यदि आप निकट का पर्यायवाची ढूंढ रहे हो तो आज हम निकट के पर्यायवाची शब्द के बारे में बताएँगे| जो अक्सर स्कूल और सरकारी नौकरियों की परीक्षाओ में पूछा जाता हैं| इस लेख में आपको निकट का पर्यायवाची शब्द हिंदी और इंग्लिश दोनों में दिया गया हैं जिससे आपको समझने में आसानी होगी|
अनुक्रम
Nikat Ka Paryayvachi Shabd
निकट का पर्यायवाची शब्द – निकट, पास का, पास-पास, साथ-साथ, समीप का, करीब, आसन्न, सन्निकट, नजदीक|
Nikat Ka Paryayvachi Shabd – Nikat, Paas Ka, Pass-Pass, Sath-Sath, Kareeb, Asann, Sannikat, Najdeek.
समीप का समानार्थी शब्द हिंदी
निकट के पर्यायवाची शब्द के प्रयोग को और अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचे दिए गए उदाहरणों को पढ़ सकते हैं-
1 मोहन को निकट का दिखाई नहीं देता हैं|
2 राहुल पर श्याम और उसके दोस्तों ने एकदम पास से चाकुओं से हमला किया जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई|
3 राहुल और मोनिका शाम को साथ-साथ बगीचे में घूमने जाते हैं|
4 कोरोना काल में राहुल ने अस्पतालों में नौकरी करते हुए लाशों को निकट से देखा|
5 केशव कल अपने मामाजी के साथ मुख्यमंत्री आवास गया उसने पहली बार मुख्यमंत्री को इतने नजदीक से देखा|
मैं आपको बता दूँ की ये जरुरी नहीं होता की आपके परीक्षा में निकट का पर्यायवाची शब्द ही पूछे, निकट के सभी पर्यायवाची शब्दों में से समानार्थक शब्द किसी से भी पूछे जा सकते हैं इसलिए आप सभी को पढ़े|
- Namskar Ka Paryayvachi Shabd & नमस्कार समानार्थी शब्द
- Mukh Ka Paryayvachi Shabd & शक्ल का समानार्थी शब्द
- Ghaas Ka Paryayvachi Shabd in Hindi-घास समानार्थी शब्द
- आवाज समानार्थी शब्द-Aawaj Ka Paryayvachi Shabd in Hindi
- Aam Ka Paryayvachi Shabd in Hindi- आम का समानार्थी शब्द
- Aakash Ka Paryayvachi Shabd in Hindi-Aasman Synonyms