अगर आप धरती पर भगवान खोज रहे है तो कहीं जाने की जरूरत नहीं…. आपके माता-पिता ही, जिन्होंने आपको जीवन दिया, बड़ा किया, आपकी हर जरूरत को पूरा किया, आपके नखरे भी उठाए। ऐसे में उनका Anniversary
Day नजदीक हो तो सबसे पहले विश करना बनता है, इसलिए हम पेश कर रहे है-
अनुक्रम
Mummy Papa Anniversary Wishes
#सात वचनों को निभाया है,
रिश्ते को आपने बखूबी निभाया है,
हर जन्म बस बना रहे आपका रिश्ता,
आज यही दुआ में मैंने माँगा है।
Happy Marriage Anniversary Mummy Papa
#रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो,
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो,
आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी,
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो।
सालगिरह मुबारक हो
Marriage Anniversary Wishes For Mummy Papa In Hindi
#विश्वास का यह बंधन यूँ ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।
#खिलते रहो एक दूजे की आँखों में
महकते रहो एक दूजे के दिल में
बढ़ते रहो सफलताओं से साथ में
प्यार में, तकरार में, जीत में, हार में
हर पल हर लम्हा प्यार यूँ ही बढ़ता रहे…
Happy Marriage Anniversary Mom Dad
#आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है,
उसे प्यार और समपर्ण से आपने सिंचा है,
कभी न उतरे आप दोनों से प्यार का बुखार,
बस इसी तरह बना रहे ये प्यार।
सालगिरह मुबारक माता पिता
#आपने चलना सिखाया,
आपने बोलना सिखाया,
आपने हंसना सिखाया,
मैं बहुत खुशकिस्मत हूँ कि जो दुनिया के सबसे अच्छे मां-बाप को पाया।
आपको शादी की सालगिरह बहुत-बहुत शुभकामनाएं
50th Anniversary Wishes For Parents In Hindi
#बहुत कुछ पा लिया है आपने जिंदगी में,
पर जो भी मन है आपका,
वो आसानी से पाएं,
मैं देता हूं आपको शादी के,
सालगिरह की अनंत शुभकामनाएं।
#साल में आती है एक बार,
लेकिन आती है बहुत सारा प्यार,
दुआ मेरी भगवान से कि,
यह अवसर आए हजार बार।
Happy Anniversary
#आपकी जोड़ी रबने है कुछ ऐसी बनाई,
साथ रहे आप दोनों हमेशा हर दिल दे रहा बधाई
शादी की सालगिरह की बधाईयां
#मैं रह सकता हूं आपके बिन
यह सोचना बेकार है,
क्योंकि मां-बाप के साथ से ही
चारों तरफ ढेर सारा प्यार है।
Happy Marriage Anniversary Mom Dad
Happy Anniversary Mummy Papa In Hindi
#जन्मों-जन्मों तक आपका रिश्ता यूँहि बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूँहि सलामत रहे,
Happy Marriage Anniversary To My Parents
#मां और पिताजी, शादी की सालगिरह मुबारक हो!
आपने अपनी शादी को मज़बूत बनाए रखने के लिए बहुत मेहनत की है
और मुझे आप दोनों पर बहुत गर्व अभिमान है।
#चाहत हो ख़ुशी हो तेरे दामन में वफा हो;
महकती हुई एक शाम तेरी सालगिरह हो;
इस दिन की तस्वीर से संवर जायें नजरे;
इस दिन तेरे क़दमों में बिखर जायें सितारे
Happy Anniversary
Mummy Papa Anniversary Quotes In Hindi
#समर्पण का दूसरा भाव हैं आपका रिश्ता,
विश्वास की अनूठी गाथा हैं आपका रिश्ता,
प्यार की मिसाल हैं आपका रिश्ता,
शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं।
#नहीं चाहिए मुझे कुछ भी
चाहे हो जाए पूरी दुनिया जुदा,
क्योंकि मेरे पास है
मेरे मां-बाप के रूप में खुदा।
Happy Anniversary Parents
#मुझे खुशी है कि मुझे कभी नहीं पता चलेगा
कि लोग शादी के बाद अलग क्यों होते हैं
और क्यों लड़ते हैं। मैं बहुत खुशकिस्मत हूँ
क्योंकि मेरे मम्मी और पापा एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड हैं!
Happy Wedding Anniversary Mummy Papa
#आप दोनों एक-दूसरे से कभी ना रूठे,
न ही कभी आपका साथ छूटे।
शादी के सालगिरह की बहुत शुभकामनाएं!