Hindi-Biography.com
    Facebook Twitter Instagram
    Hindi-Biography.comHindi-Biography.com
    • Home
    • Technology
    • Social Media
    • Entertainment
    • Fashion
    • Lifestyle
    • Travel
    Hindi-Biography.com
    Home»Birthday»Best 51 Happy Birthday Mummy Shayari in Hindi-Maa Shayari
    Happy Birthday Mom Shayari

    Best 51 Happy Birthday Mummy Shayari in Hindi-Maa Shayari

    0
    By Ravi Kumar on Jan 11, 2023 Birthday

    माँ केवल जन्मदात्री ही नहीं होती है, बल्कि हमारे जीवन की पहली शिक्षक होती है। जिनसे हम सबसे पहले जीना सीखा सकते है। वह भी पूरा नखरा दिखाते हुए। ऐसे में हमारी जिंदगी की पहली टीचर का बर्थड़े धूमधाम से मनाना तो बनता है। सुबह पहले उन्हें विश करे, फिर शाम को शानदार पार्टी ऑर्गनाइज़ करें और fun करे-

    अनुक्रम

    • Mummy Birthday Shayari
      • Shayari Heart Touching Birthday Wishes for Mother in Hindi

    Mummy Birthday ShayariHappy Birthday Mom Shayari

    #मेरी जिंदगी में इतनी जो शोहरत हैं वह मेरी
    माँ की बदौलत हैं जिंदगी से और क्या मांगू मैं
    मेरे लिए तो मेरी माँ ही सबसे बड़ी दौलत हैं!!!

    #मेरे लिए एक फ़रिश्ता हो तुम उपरवाले का एक तोहफा
    तुम जब तुम साथ होती हो तो हर गम दूर रहता हैं दुआ
    हैं इस जन्मदिन पर सारे जहाँ की खुशियाँ तुम्हारे दामन मेभर जाये!!!

    #फुल में जिस तरह खुशबु अच्छी लगाती हैं मुझको उस तरह
    मेरी माँ अच्छी लगाती हैं भगवान सलामत और खुश रखे मेरी
    माँ की सारी दुआओं में मुझे ये दुआ अच्छी लगाती हैं!!!

    #ऊपर जिसका अंत नहीं उसे ब्रह्मांड कहते हैं जिसकी
    ममता का कोई मोल नहीं उसे उसे माँ कहते हैं!!!

    #इस जगत में एक ही न्यायालय ऐसा है जहाँ
    सारे गुनाह माफ़ हैं और वो हैं माँ दुनियाँ में
    सबसे अच्छी माँ को जन्मदिन मुबारक हो!!!

    Shayari Heart Touching Birthday Wishes for Mother in Hindi

    #मंजिल दूर और सफ़र भी बहुत हैं छोटी सी जिंदगी
    की फिक्र भी बहुत हैं मार डालती यह दुनियाँ कब की
    हमें लेकिन माँ की दुआओं में असर भी बहुत हैं!!!

    #मेरी हर गलती को माफ़ किया कभी नहीं
    निकली कोई कमी हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी मम्मी!!!

    #माँ की ममता होती हैं बेहद अनमोल उसमे नहीं होती कोई चालाकी
    जैसे दुनियां हैं गोल उसकी गोद में सर रखकर नींद भी बहुत प्यारी
    आती हैं यूँ लगता हैं मानो सारी पीड़ा खो जाती हैं बिना माँ के यह
    जिंदगी हैं अधूरी कोई दूसरा न कर पायेगा उसकी जगह पूरी!!!

    #जिंदगी की पहली Teacher माँ जिंदगी की पहली Friend
    माँ Zindagi भी माँ क्योंकि Zindagi देने वाली भी माँ!!!

    • [Best 51] Happy Birthday Mamaji Shayari in Hindi-मामाजी 2022

    #खुशियां सारे जहाँ की आपके जीवन में भर जाये
    माँ जो जो चाहों आप वो सब आपको मिल जाये!!!

    #लोग कहते हैं अच्छे काम करो स्वर्ग जाओगे लेकिन मैं कहता
    हूँ अपने माँ की सेवा करो इससे बढ़कर कोई स्वर्ग नहीं पाओगे!!!

    #तेरी गोद में सिर रखकर सोना शायद इसे ही जन्नत कहते
    हैं मैं दुआ करता हूँ कि भगवान तुम्हें लंबी उम्र बख्से!!!

    #एक हस्ती हैं जो जान हैं मेरी जो जान से भी बढ़
    कर शान हैं मेरी रब हुक्म दे तो कर दू सजदा उसे
    क्यूँ की वो और नहीं माँ हैं मेरी!!!

    #उम्र उनकी दुनियाँ भर के अनुभवों में सन जाती हैं
    बच्चो के संग बच्चे बन जाती हैं वो हैं मेरी प्यारी माँ!!!

    #माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा ममता का हक़
    भी कौन अदा करेगा रब हर एक माँ को सलामत
    रखना वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा!!!

    #दुनियाँ की सबसे अच्छी माँ और मेरी सबसे अच्छी
    दोस्त को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामानाएं!!!

    #माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए जिसको निगाहों में
    बिठाया जाये रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसे कि वो
    अगर उदार हो तो हमसे भी मुस्कुराया ना जाये!!!

    • Best 51 Happy Birthday Neha Shayari in Hindi-नेहा शायरी 2022

    #एक हस्ती हैं मेरी जान जिससे हैं मेरी शान जिसके
    होने से हैं जीवन में मेरे बाहर दिल करता हैं कर दूँ
    सजदा उसे क्यों की वो कोई और नहीं मेरी मान हैं!!!

    #जीवन की हर निराशा में छिपी हुई
    एक उम्मीद की किरण हो तुम माँ!!!

    #जन्मदिन के शुभ अवसर पर भेंट करूँ क्या उपहार तुम्हे
    बस ऐसे ही स्वीकार कर लेना लाखो लाखो प्यार तुम्हे!!!

    #हैप्पी बर्थडे टू यू मम्मी जी आजकल बढ़ने लग
    गया हैं मेरा टम्मी जी आपके हाथ का बना खाना
    मुझे खूब लगता हैं यम्मी जी जन्मदिन की ढेरों
    शुभकामनाएं डिअर मम्मी जी!!!

    #बार बार यह दिन आये बार बार अह दिन
    गाये तू जिए हजारो साल यही हैं मेरी आरजू!!!

    #सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये
    माँ एक बार मुस्कुरा दो तो जन्नत मिल जाये!!!

    #हजारो दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए
    हजारो बूंद चाहिए समुन्द्र बनाने के लिए पर माँ
    अकेली ही काफी हैं बच्चो की जिंदगी सँवारने के लिए!!!

    #दुआ हैं की कामयाबी के हर शिखर पे आप का नाम
    होगा आपके हर कदम पर दुनियाँ का सलाम होगा
    हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना हमारी दुआ हैं
    की वक्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा!!!

    #माँ बिना जिंदगी वीरान होती हैं तनहा सफ़र में
    हर राह सुनसान होती हैं जिंदगी में माँ का होना जरुरी
    हैं माँ की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती हैं!!!

    #मैं बड़ा ही खुशनसीब हूँ कि मुझे आप जैसी माँ मिली!!!

    #मन की बात जान ले जो आँखों से पढ़ ले जो दर्द हो
    चाहे ख़ुशी आँसू की पहचान कर ले जो वो हस्ती जो
    बेपन्हा प्यार करे माँ ही तो हैं वो जो बच्चो के लिए जिए!!!

    #मेरे लिए तो एक फ़रिश्ता हो आप उपरवाले
    का एक तोहफा हो आप आप साथ होती हो तो
    हर गम दूर रहता हैं दुआ हैं इस जन्मदिन पर
    सारे जहाँ की खुशियां तुम्हारे दामन में भर जाए!!!

    #चलती फिरती हुई आँखों से अजाँ देखी हैं
    मैं ने जन्नत तो नहीं देखी हैं माँ देखी हैं!!!

    #किसी ने कहा अच्छे कर्म करो तो स्वर्ग मिलेगा मैं कहता
    हूँ माँ बाप की सेवा करो जमीं पे ही स्वर्ग मिलेगा!!!

    #माँ तुम तो हो मेरी जान तुम सा प्यारा इस पुरे
    जहाँ में कोई नहीं तुम से प्यारी ममता की मूरत
    और कंही नहीं तुम ने दी हमें जिंदगी की सौगात
    इस से बड़ी दुनियां में कोई भी बात!!!

    #जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था गोद
    में उठा कर जब माँ तूने प्यार किया!!!

    #लबो पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती बस
    एक माँ होती हैं जो कभी खफा नहीं होती!!!

    #मेरी माँ सबसे कुलेस्ट और बेस्ट माँ हैं!!!

    #माँ मैं तुम्हारे जैसी माँ पाकर बहुत खुशकिस्मत हूँ
    तुम मेरे सबसे प्रिय मित्र हो जन्मदिन मुबारक हो प्यारी
    और दयालु माँ!!!

    #मुझे मोहब्बत हैं अपने हाथ की सभी उँगलियों से ना
    जाने किस उंगली को पकड कर माँ ने चलना सिखाया होगा!!!

    #मंजिल दूर और सफ़र भी बहुत हैं छोटी सी जिंदगी
    की फिक्र भी बहुत हैं मार डालती यह दुनियाँ कब की
    हमें लेकिन माँ की दुआओं में असर भी बहुत हैं!!!

    #आपका प्यार ही मेरी उम्मीद हैं आपका प्यार
    ही मेरा विश्वास हैं और आपका प्यार ही मेरा
    संसार हैं मेरी प्यारी माँ मैं आपके प्यारे जन्मदिन
    पर आपके खुशहाल जीवन की दुआ करता हूँ!!!

    #आप जैसी माँ का होना हम बच्चों के
    लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं हैं!!!

    • Contact us
    • About Us
    • Privacy Policy
    Hindi-biography.com © Copyright 2023, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.