Life है तो Goal भी होगा तो उसे पाने के लिए Motivation की भी जरूरत होगी। हो सकता है आप पहले से ही Inspirational हो। लेकिन आपके पास वाले को तो जरूरत होगी। आज के टाइम में सीधा-सा सरल-सा उन्हें inspire करना चाहते है तो Whatsapp & Facebook use करिए, जिनपर Status लगाइए। बिना बोले वे Message पढ़ लेंगे और समझ जाएंगे।
अनुक्रम
Struggle Motivational Quotes
#सब्र रख ये मुसीबत के दिन भी गुजर जायेंगे,
जो आज मुझे देख कर हँसते हैं कल मुझे देखते ही रह जायेंगे।
#जा आता है किस्मत से लड़ने में,
किस्मत आगे बढ़ने नहीं देती और मुझे रुकना आता नहीं।
#ज़िन्दगी से यही सीखा है मेहनत करो रुकना नहीं
हालत कैसे भी हो किसी के सामने झुकना नहीं
#यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा…!!
#ये सोच है हम इंसानों की कि एक अकेला क्या कर सकता है,
पर देख जरा उस सूरज को वो अकेला ही चमकता है…..!!
#इतना मत बोलिये की लोग आपके चुप होने का इन्तजार करे
बल्कि इतना बोलकर चुप हो जाइये कि लोग आपको दुबारा सुनने का इन्तजार करे…!!
#जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम।
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती…..💕💕🙏🙏🙏
Struggle Quotes in Hindi
#Life में मैंने फ़ोकस करना DSLR कैमरा से सीखा
सिर्फ अपने लक्ष्य को फोकस करो और बाकी सब को धुंधला कर दो….!!
#जब भी जिंदगी रुलाये समझना गुनाह माफ़ हो गये…
जब भी जिंदगी हँसाये समझना दुआ कुबूल हो गई…
#आते है दिन हर किसी के बेहतर,
जिंदगी के समंदर में हमेशा तुफान नहीं रहते !!
#सुबह की नींद इंसान के इरादों को कमजोर वनती है…..
मंजिल को हासिल करने वाले कभी देर तक सोया नहीं करते…!!
#सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए,
और ज़िन्दगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए।
#आप जिंदगी में कभी कामयाब नहीं होंगे
अगर सुरज आपको जगाएगा,
आप कामयाब तभी होंगे
जब आप सुरज को जगाना शुरू कर दोगे….!!
#बिल्कुल सही क्यूँ चिंता करते हो
यदि लोग तुम्हें नहीं समझते,
चिंता तो तुम्हें तब करनी चाहिए
जब तुम खुदको नहीं समझ पाते….!!
#अगर आप जीत गए तो
आप खुश हो जाओगे और
हार गए तो समझदार।
#अपने दोस्तों को समझकर चुनो ,
तुम वही बन जाओगे जैसे तुम्हरे दोस्त है।
#आँखों में जीत के सपने हैं,
ऐसा लगता है अब जिंदगी के हर पल अपने हैं।
Thoughts Struggle Motivational Quotes in Hindi
#कोशिश कर, हल निकलेगा,
आज नहीं तो, कल निकलेगा.
#जिदंगी आपको वहीं लौटायेगी।
जो आप अपनी जिंदगी को दोगे….
हालात को ऐसा ना होने दे कि
हिम्मत हार जाये,
बल्कि हिम्मत ऐसी रखो
कि हालात हार जाये….!!
#सफल तो हमेशा वही लोग होते है।
जो जिंदगी में बड़े से बड़े तूफ़ान को हवा का झोका समझते है।
#बुझी शमा भी जल सकती है,
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है,
हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है….!!
#रुकना प्रकृति का नियम नहीं ना धरा रुकी ना सूर्य रुका….
सांस रुकी ना समय रुका रुकने से होता नहीं भला…..!!
#हर बात दिल पे लगाओगे तो रोते रह जाओगे,
जो जैसा है उसके साथ वैसा बनना सीखो.
#उम्मीदों की कश्ती को डुबोया नहीं करते
मंजिल दूर हो तो थक के रोया नहीं करते
जो रखते हैं दिल में उम्मीद कुछ पाने की
वह लोग जिंदगी में कुछ खोया नहीं करते….!!
#बहुत मुश्किल है उस शख्स को गिराना,
जिसको चलना ठोकरों ने सिखाया हो .
#उठ बाँध कमर क्यों डरता है
फिर देख खुदा क्या करता है,
जब बंदा कोशिश करता है तो
बिगड़ा काम भी बनता है….!!
#दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है,
एक कामयाबी ही है जो ठोकर लगने से मिलती है
#अपनी जिंदगी की चाबी ख़ुद के पास ही रखिए जनाब,
वरना जिंदगी की गाड़ी तुम्हारी फिर कोई और आकर चलायेग…..!!
#इज़्ज़त, मोहब्बत, तारीफ़ और दुआ…माँगी नहीं जाती, कमाई जाती है…।।
#तू गिरकर उठते रहना, कुछ भी हो बस चलते रहना,
ठोकरें कब तक रास्ता रोक पाएगी,
अगर कोशिशों में जान है तो किस्मत भी पलट जाएगी….!!
#सफलता उसी का नाम है, जहा नींद है ना आराम है,,
जहां केवल और केवल लक्ष्य का पैग़ाम है…!!
Struggle Status in Hindi
#हर मुश्किल काम आसान हो जाता है
जब पिता का साथ होता है
छु लेता है बच्चा हर मुकाम अपनी जिंदगी का
जब सिर पर पिता का हाथ होता है ☝️…!!
#मंज़िलें नहीं रास्ते बदलते है
जगा लो जज्बा जीतने का किस्मत कि
लकीरें चाहे बदले न बदले वक़्त जरूर बदलता है👍👍🍁….!!
#जी लो हर लम्हा बीत जाने से पहले
लौट कर सिर्फ यादें आती हैं वक़त नहीं
#परिश्रम किया जाता है तो
परिस्थितियां भी अनुकूल हो जाती है 🙏🏼…!!
संघर्ष पर शायरी
#आज बादलों ने फिर साजिश की जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की…..👍
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की….!!!
#एक बार माफ करके अच्छे बन जाओ लेकिन…
मगर दुबारा उसी इन्सान पर भरोसा कर के बेवकूफ मत बनो
#नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है,
नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है,
बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं,
बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है….!!
#अभिमन्यु की एक बात आज भी मुझे पसंद है
हिम्मत से हारना” मगर “हिम्मत मत हारना…..!!
#मुस्कुराने की आदत डालो क्यों रुलाने वालो की कमी नहीं हैं..
#जरूरी नहीं कि हम सबको पसंद आए,
बस, जिंदगी ऐसे जिओ कि रब को पसंद आए…🙏🙏😊
#तू अकेला ही चल रास्तो पर अब ख़ुद के सहारे,
संघर्ष में लोग साथ बहुत ही कम आया करते है,
मिलती है जब सौगात जीत की फिर इस जहां में,
तो काफिले फिर लोगो के ख़ुद ही आया करते है…!!
#मत भागो किसी के पीछे जो जाता है उसे जाने दो
आएगा वही वापस लौट कर खुद को जऱा कामयाब तो होने दो
#ज़िन्दगी में कुछ गलत हो जाये तो घबराना मत
क्योंकि दूध फटने पर वही लोग घबराते हैं जिन्हें पनीर बनाना नहीं आता…!!
Inspirational Struggle Motivational Quotes in Hindi
#अगर अपनी औकात देखनी है तो
अपने बाप के पैसे का इस्तेमाल करना छोड़ दो.
#उठाना खुद ही पड़ता है थका टुटा बदन अपना,
कि जब तक साँसे चलती है कन्धा कोई नहीं देता।
#जिंदगी हमेशा एक नया मौका देती है…
सरल शब्दों में उसे ‘कल’ कहते हैं !!
#हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो,
लेकिन हर दिने में कुछ न कुछ अच्छा होता है।
#जीतने वाले किसी अवसर का इंतजार नहीं करते
वे जीत के अवसर बनाते हैं…!!
#मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों ,
आंख खुली तोह देखा सर माँ के कदमों में था.
#लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती हैं,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती हैं.
#ज़िंदगी में जो हम चाहते हैं वो आसानी से नहीं मिलता,
लेकिन ज़िंदगी का एक सच यह भी है कि जो हम चाहते वो आसान नहीं होता
#जो आपकी जिंदगी में कील बनकर बार-बार चुभे
उसे एक बार हथौड़ी बन कर ठोक देना चाहिए
#उम्र तो नहीं थी “अकेले” चलने कि
लेकिन चलना जरूरी हो गया था,
जनाब, वरना “शाशो” से दुश्मनी हो जाती….!!
Sangharsh Quotes in Hindi
#हाथों 🖐️ की लकीरों पर ज़्यादा विश्वास 💨 नहीं किया करो
क्यूंकि नसीब उनका भी होता है जिनके हाथ 🙏 नहीं होते।
#मज़िल पाना तो बहुत दूर की बात है,
गरूर में रहोगे, तो रास्ते भी न देख पायोगे।
#ऊँचे ख्वाबों 💭 के लिए
दिल ♥️ की गहराई से काम 😏 करना पड़ता है,
यूँ ही नहीं मिलती सफलता 🏆 किसी को
मेहनत की आग में दिन रात जलना 🔥 पड़ता है।
#बक्श देता है खुदा उनको,
जिनकी किस्मत खराब होती है…..
वो हरगिज़ नहीं बक्शे जाएंगे
जिनकी नियत खराब होती है |
#एक हारा हुआ ईन्सान, हारने के बाद भी स्माईल करे तो,
जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है।
#इतना मुश्किल भी नहीं उतना आसान भी नहीं।
तुझे चलना है अकेले क्युकी तेरे साथ कोई नहीं।
#अगर पहले हम ये जान लें कि हम कहाँ पर हैं
और हम किस दिशा में जा रहे हैं,
तो हमें क्या और कैसे करना चाहिए
इसका बेहतर निर्णय कर सकते हैं
#वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में
भीड़ ही बनकर रह जाते हैं,
वही पाते हैं जिंदगी में सफलता ✌️
जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं।’
#ना संघर्ष न तकलीफ तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं जब आग लगी हो सीने में।
#अच्छी किताबे और अच्छे लोग तुरन्त समझ में नहीं आते,
उन्हें पढ़ना पड़ता हैं.
#विकल्प मिलेंगे बहुत, मार्ग भटकाने के लिए,
संकल्प एक ही काफ़ी है, मंज़िल तक जाने के लिए !
#जिनमे अकेले चलने के हुनर होते है।
अंत में उनके पीछे काफिले होते है।
#जानें कितनी उड़ान बाकी है। इस परिंदे में अभी जान बाकी है।
Struggle Life Quotes in Hindi
#लाखों ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगा ,
गिर कर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा।
#असफ़लता एक चुनौती हैं – स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो.
#हार नहीं मानी इरादे बड़े है बंज़र है राहे पर सीधे खड़े है।
#अगर हारने से डर लगता है तो, जितने की इच्छा कभी मत रखना !!
#समय अक्सर सबके पास ही कम होता है
कोई भरपेट है खाता कोई खाता है आधा।
इस दुनिया के चक्कर में बदल मत देना अपना पक्का इरादा……!!
#हार मत मान ए मुसाफ़िर अगर दर्द यहाँ मिला हैं
तो दवा यही मिलेगी…दोस्तो मेरी दुआ हैं कि
आपकी सारी परेसानी दूर हो जाए
और आपका सभी सपना पुरा हो जाए….!!
#सबसे बड़ा रोग , क्या कहेगे लोग,
ये आसमान का इशारा है,
कल का सूरज तुम्हारा है….!!
#बेखबर ही तो है अब तक तू ख़ुद की ताकत से,
वरना जमाने को झुकने की ताकत तो तुझमे भी है….!!
#मंजिल मेरे कदमों से अभी दूर बहुत है…
मगर तसल्ली ये है कि कदम मेरे साथ हैं
#बहुत कुछ बदलता है रोज मगर मेरे हौसले नहीं बदलते
मंजिल पाने के लिए बदलता हूं तरीके रोज मगर
आगे बढ़ने के लिए मेरे इरादे नहीं बदलते….!!
#काबिलियत इतनी बढ़ाओ कि
तुम्हें हराने के लिए कोशिश नहीं साजिश करनी पड़े.
#बैठे बैठे जिंदगी बर्बाद ना कीजिए…
जिंदगी मिलती है कुछ कर दिखाने के लिए..
रोके अगर आसमान हमारे रास्तों को ..
तो तैयार हो जाओ , आसमान झुकाने के लिए …..!!
#ना मंज़िल है ना ठीकाना।
कर हौसले बुलंद बस चलते ही जाना।
संघर्ष शायरी इन हिंदी
#संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है!
फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो.
#अच्छी हो अगर नीयत,
तो नसीब कभी बुरा नहीं होता।
#अभी काँच हूँ तो चुभ रहा हूँ,
जिस दिन आईना बन जाऊँगा उस दिन पूरी दुनिया देखेगी।
#परिस्थिरियां चाहे कैसी भी हो,
यदि व्यक्ति मन में ठान ले तो कोई भी मुश्किल नहीं।
#जितना कठिन संघर्ष है । उतनी ही शानदार जीत।
#ऐ फ़क़ीर क्यों देखता है हाथो की लकीर।
कर हौसले बुलंद और बदल अपनी तक़दीर।
मैदान में हरा हुआ इन्सान फिर भी जीत सकता हैं,
लेकिन मन से हारा हुआ इन्सान कभी नहीं जीत सकता।
#बात रास्तो की नहीं मंज़िल की है।
अगर हौसले में है उड़ान तो हर मंज़िल है आसान।
#यूँ ही हर कदम पर मत 🚶लड़खड़ाओ
सफलता पानी है तो संभल 🏃जाओ,
मत शोर करो अपने 🧗♀️ प्रयासों का
ख़ामोशी से अपनी जिंदगी 💦 बदल जाओ।
मुझे ऊंचाइयों पर देखकर हैरान है बहुत लोग,
पर किसी ने मेरे पैरो के छाले नहीं देखे…..!!!!
#खोटा सिक्का 😶 जो समझते थे मुझे
आज मैं उनका ध्यान ✌️ तोड़ आया हूँ,
जिंदगी की राहों में सफ़र 🛤️ लम्बा था मेरा
इसलिए क़दमों के निशान 👣 छोड़ आया हूँ।
#जीवन मैं एक बार जो फैसला कर लो तो
फिर पीछे मुड़कर मत देखना
क्योंकि पलट कर देखने वाले इतिहास नहीं बनाते
#तारों 🌃 में अकेला चाँद 🌕 जगमगाता है
मुश्किलों में अकेला इंसान 🙋♂️ डगमगाता है
काटों से घबराना मत मेरे दोस्त
क्योंकि काटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है!!
#जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो
या तो जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी
#अगर सफलता पानी है दोस्त
तो कभी वक़्त और हालात पे रोना नहीं
#भाग्य को और दूसरों को दोष क्यों देना,,,
जब सपने हमारे हैं तो कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए।
#वक़्त के शितम से ही हारे है हम जनाब,
वरना खिलाड़ी तो हम आज भी वो ही है।
और काबिल तो इतने है कि हार भी हमे हरा नहीं सकती…!!
#ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तक़दीर भी,
फर्क तो सिर्फ रंगों का है। मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर,
और अनजाने रंगों से बने तो तक़दीर…!!
#भीङ में खङा होना मकसद नहीं हैं मेरा….,
बल्कि भीङ जिसके लिए खडी है वो बनना है मुझे
#जिंदगी में बडी शिद्दत से निभाओ अपना किरदार,
कि परदा गिरने के बाद भी तालीयाँ बजती रहे…
#सारे सबक किताबों में नहीं मिलते
यारों कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती हैं।
#जो बदलता हैं वही आगे बढ़ता हैं।