यदि मोती का पर्यायवाची ढूंढ रहे हो तो आज हम मोती के पर्यायवाची शब्द के बारे में बताएँगे| जो अक्सर स्कूल और सरकारी नौकरियों की परीक्षाओ में पूछा जाता हैं| इस लेख में आपको मोती का पर्यायवाची शब्द हिंदी और इंग्लिश दोनों में दिया गया हैं जिससे आपको समझने में आसानी होगी|
Moti Ka Paryayvachi Shabd
मोती का पर्यायवाची शब्द – मुक्ता, शशिप्रभा, शुक्तिज, सीपीज, मौक्तिक|
Moti Ka Paryayvachi Shabd – Muktaa, Shashiprabha, Shuktij, Sipeej, Mouktik.
मोती के पर्यायवाची शब्द के प्रयोग को और अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचे दिए गए उदाहरणों को पढ़ सकते हैं-
1 यह विशेष पदार्थ कैल्शियम कार्बोनेट होता हैं जो की उस जीव के अन्दर पैदा होता हैं|
2 मोतियों से माला बनाई जाती हैं|
3 मोतियों को न केवल आभूषणों में उपयोग किया जाता हैं बल्कि इसको अन्य कई तरह से उपयोग में लाया जाता हैं
4 राकेश के पापा मोतियों का कारोबार करते हैं|
5 कल नीलम की स्कूल में मोतियों की माला का कॉम्पीटिशन रखा गया|
मैं आपको बता दूँ की ये जरुरी नहीं होता की आपके परीक्षा में मोती का पर्यायवाची शब्द ही पूछे, मोती के सभी पर्यायवाची शब्दों में से समानार्थक शब्द किसी से भी पूछे जा सकते हैं इसलिए आप सभी को पढ़े|