गुरुवार, 6 अक्तूबर 2016 को भारत के फेमस परफ्यूम स्पेशलिस्ट और एम ओ लैब की संस्थापक Monika Ghurde की गोवा के सनगोल्डा गाँव में स्थित किराए के फ्लैट में अज्ञातव्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई।
जिसकी इंवेस्टिगेशट करते हुए पुलिस ने पाया कि उनकी हत्या उसी फ्लैट में सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले 21 वर्षीय पंजाबी युवक राजकुमार सिंह के द्वारा बदले की भावना में की गई।
दरअसल एक दिन वह युवक मोनिका की अम्ब्रेल्ला चुरा लेता है। जिससे नाराज होकर मोनिका उसके सिक्योरिटी एजेंसी से कहकर नौकरी छुड़वा देती है और उसके दो महीने की सैलरी (₹22000) की पेमेंट भी रुकवा देती है।
फिर वह युवक कुछ दिनों के लिए पोंड़ा में मजदूरी भी करता है, पर उसे स्थायित्व नहीं मिलता है और नौकरी की तलास में पुणे, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद जैसे शहरों में जाता है। पर यहाँ भी उसे कोई काम नहीं मिलता है।
इस दौरान वह मोनिका से सिक्योरिटी एजेंसी से अपनी सैलरी (₹22000) दिलवाने के लिए कहता है। पर मोनिका हर बार उसे ना कहती है। जिसके बाद वह बदले की भावना से भर जाता है।
इसलिए वह बदले की नियत से 3 अक्तूबर 2016 को सनगोल्डा स्थित उसी फ्लैट के टेरेस पर छुप जाता है और मोनिका की दिनचर्या पर नजर रखने लगता है और 5 अक्तूबर 2016 की शाम 6:30 बजे मौका पाकर बलपूर्वक मोनिका के फ्लैट में दाखिल हो जाता है।
फिर उनके बीच कुछ देर हाथापाई होता है और राजकुमार बलपूर्वक मोनिका को बेड से बांध देता है। इसके बाद वह कीचेन में जाता है और उबले हुए अंडे लाता है और अपना डिनर करता है।
फिर वह मोनिका पर टूट पड़ता है। इस दौरान वह उसके एटीएम कार्ड्स के पिन और मोबाइल पासवर्ड की जानने की कोशिश करता है और साथ ही उसे पॉर्न विडियो भी दिखाता है।
पिन और पासवर्ड जानने के बाद वह उसके साथ रेप करता है। इस दर्दनाक घटना के दौरान मोनिका हेल्प के लिए कई बार चिल्लाती भी है, पर उनकी कोई नहीं सुनता। और अंत में वह उसको मौत की घाट उतार देता है।
पुलिस राजकुमार सिंह को उसके द्वारा विभिन्न जगह पर किए गए एटीएम ट्रांजैक्शन के आधार पर पकड़ लेती है, जो अब गोवा पुलिस के रिमांड पर है।
अनुक्रम
Monika Ghurde Hindi Biography (Wiki)
आखिर कौन थी मोनिका घुरडे
मूलरूप से मोनिका घूरडे नागपुर की थी। उनके पिता रमेश घूरडे मुंबई कोर्ट में एक जज थे।
वो अपनी पढ़ाई के दौरान ही फोटोग्राफी को अपना कैरियर बनाने को डिसाइड कर ली थी, इसलिए वह मुंबई स्थित जेजे अप्लायड आर्ट्स इंस्टीट्यूट में फोटोग्राफी कोर्स की और फॉटोग्राफर बन गई।
मुंबई में फोटोग्राफी के दौरान उनकी मुलाक़ात फेमस फोटोग्राफी राममरूठम से हुई और दोनों ने दिल शेयर किए और सदा के लिए एक हो गए।
शानदार चल रही फोटोग्राफी कैरियर के दौरान वो परफ्यूम्स में भी इंटरेस्ट लेने लगी। जिस कारण वो 2009 में चेन्नई आ गई, ताकि वो परफ्यूम बिजनेस आइडिया पर काम कर सके। पर यहाँ बात ना जमी और वो 2011 में गोवा आ गई और संगोल्डा इलाके के एक किराए के फ्लैट में रहने लगी।
MO Lab की स्थापना
यहाँ वो अपनी कड़ी मेहनत और लगन के कारण अपने इरादों में सफल रही। उन्होंने एम ओ लैब नाम से परफ्यूम मेकिंग और रिसर्चिंग कंपनी की स्थापना की।
जल्द ही कंपनी का बिजनेस हिट हुआ और उनके परफ्यूम की डिमांड भारत में ही सीमित नहीं रही, बल्कि लेटैस्ट फैशन के लिए जाने जाने वाले यूरोप के कई देशों से बड़ी-बड़ी डिमांड्स आने लगी।
इसके अलावा वो ग्राफ पब्लिशिंग, डिजाइन और पब्लिशिंग कंपनी की को-फाउंडर भी थी।
उन्हें इतनी नाम और शौहरत मिलने के साथ दुर्भाग्य भी उनका पीछा कर रहा था। मौत के एक साल पहले ही वह अपने पति से अलग हुई थी और गुरुवार 6 अक्तूबर 2016 को असामयिक मौत की शिकार हुई।
Quick Fact
Name : Monika Ghurde
Date of Birth : 1977
Age : 39 Year (2016)
Husband : Ramamrutham
Father : Ramesh Ghurde
If you like it, please share and comments.
(pic-google image)