आप इस पोस्ट को पढे, इससे पहले मैं आपको Merry Christmas Day कहना चाहूँगा। अब आते है पोस्ट पर है। हर साल 25 दिसम्बर को मनाया जाने वाला यह पवित्र त्यौहार के दिन भगवान यीशु मशीह को याद किया जाता है।
इस दिन पूरी दुनियाँ के लगभग सभी देशों में छुट्टी होती है। यानि आप कह सकते है। यह दुनिया की एकमात्र त्यौहार है, जिसके कारण पूरी दुनिया में एक दिन का अवकाश रहता है।
वैसे भी दिसंबर का अंतिम सप्ताह किसी त्यौहार से कम नहीं होता है, क्योंकि नए साल के आने में गीने-चुने दिन ही रह जाते है। जिसके कारण इस फेस्टिवल का मजा दुगुना हो जाता है। ऐसे में अपने दोस्तों को विश करना बनता है।
इसलिए हम इस पोस्ट में आपके लिए Christmas Wishes Images & Wallpaper share कर रहे है. वही साथ में हम images के text को भी लिख रहे है, उसे आप Christmas Poem की तरह use कर सकते है।
अनुक्रम
Merry Christmas Day Images & Wallpaper
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
क्रिसमस में हम सब करे वेलकम।
Read Also: Best 30 Merry Christmas Status For Whatsapp
क्रिसमस का ये प्यारा-सा त्यौहार,
जीवन में लाये खुशियाँ अपार,
संता क्लाज आई आपके द्वारा,
शुभकामनाये हमारी करे स्वीकार।
Merry Christmas
खुदा से क्या मांगु तेरे वास्ते,
सदा खुशियों से भरे हो तेरे जीवन के रास्ते,
हंसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाती है जिस तरह
Merry Christmas
क्रिसमस 2022 आये बन कर उजाला,
खुल जाए आप की किस्मत का ताला,
हमेशा तुम पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
बस इतनी सी दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
मेरी क्रिसमस।
Read Also: Best 3 Merry Christmas Essay
क्रिसमस का उपहार
करे स्वीकार,
आपको मिले खुशियाँ हजार,
क्रिसमस की बधाइयाँ
आपकी आँखों में सजे हो जो भी सपने,
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए
आप के लिए है हमारी यही शुभकामनाये।
Merry Christmas
रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाये,
क्रिसमस पार्टी में चार चाँद लग जाये,
सांता क्लोज से हर दिन मिलवाये,
और हर दिन आप नए-नए तौफ़े पाये!
क्रिसमस की बधाईयां
जहां सारा मुस्कुराया
फिर से क्रिसमस आया,
दिल को दिल से मिलाने
ढेर सारी खुशियाँ लाया
मेरी क्रिसमस
लो आ गया जिसका था इंतजार,
सब मिल कर बोलो मेरे यार,
दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार!
क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार
जीवन में लाये खुशियाँ अपार,
सांता क्लाज आए आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार!
Christmas Day Image in English
Gifts of time and love are surely the basic ingredients of a truly merry Christmas!
Christmas waves a magic wand over this world, and behold, everything is softer and more beautiful. – Norman Vincent Peale
Read Also: Best 30 Merry Christmas Quotes & Shayari
God never gives someone a gift they are not capable of receiving. If he gives us the gift of Christmas, it is because we all have the ability to understand and receive it. – Pope Francis
Christmas… is not an external event at all, but a piece of one’s home that one carries in one’s heart. – Freya Stark
Christmas Eve was a night of song that wrapped itself about you like a shawl. But it warmed more than your body. It warmed your heart and filled it too with a melody that would last forever.
यदि आप इस पोस्ट को पसंद करते है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।