फ्रेंड, आज मैं बात करने जा रहा हूँ एक ऐसे जुझारू और संघर्षिल Cricket Player की, जिसने IPL में भारतीय खिलाड़ी के रूप में पहला शतक ठोक, खुद को भविष्य का सलामी बल्लेबाज के रूप में दुनियाँ से परिचित कराया। जी हाँ, मैं बात कर रहा हूँ, हरियाली की आंचल में जन्में Manish Pandey की। जिन्हें अक्सर उनके ताबार्तोड बैटिंग के लिए चुलबुल पांडे भी कहा जाता है। अब आप इस Hindi Biography द्वारा Manish Pandey की बैक स्टोरी को जानेंगे…
अनुक्रम
Manish Pandey Hindi Biography (Wiki)
Childhood & Parents
मनीष पांडे का जन्म नैनीताल, उत्तराखंड के मिडल क्लास फैमिली में हुआ था। उनके पिता कृष्णनन्द पांडे इण्डियन आर्मी में सेवारत थे और उनकी माँ एक हाउस वाइफ़ थी।
पिता का आर्मी में होने के कारण उनकी स्कूल शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय से हुई।
जब वे थर्ड स्टेंडर्ड में थे, तब से ही उनकी रुचि क्रिकेट में जाग चुकी थी। स्कूल, गली, मौहल्ला, जहां भी उन्हें क्रिकेट खेलना का चांस मिलता वे पूरे जुनून से खेलते।
इसकारण वे जल्द ही नेशनल और उस स्कूल के कोच सतीश, जिन्होंने कर्नाटक, हरियाणा और ओरीशा के टीमों को कोचिंग दे चुके थे, के नजरों में आ गए।
कोच सतीश ने उनमें खेलने की जुनून और रनों की भूख देखी, जिससे प्रभावित होकर उन्होंने उन्हें कोचिंग देने का फैसला किया। वे जल्द ही छोटी से उम्र में अपने जुनूनी खेल, क्रिकेट के छोटे से छोटे और बड़े से बड़े गुर सीखने लगे।
इस दौरान वे इंटर स्कूल और क्लब मैच खेलकर सीखे स्किल की टेस्ट किया करते थे। जिस कारण धीरे-धीरे उनकी स्पोर्टिंग स्किल से कमियाँ दूर होती गई और वे एक हाई लेवल के खिलाड़ी बनते चले गए।
खासतौर पर उनकी बैटिंग स्किल में ज्यादा सुधार हुआ, जिसकारण आज वे अपनी बैटिंग के लिए ज्यादा जाने जाते हैं।
चूंकि Manish Pandey के कोच सतीश एक नेशनल कोच थे और उस वक्त कर्नाटक की क्रिकेट टीम को कोचिंग भी दे रहे थे। वे पहले ही अपने चेले के क्वालिटी पर्फ़ोमेंस से प्रभावित थे। उन्होंने जल्द ही मनीष को कर्नाटक टीम का हिस्सा बना दिया।
T-20 Debut
इस तरह मनीष कर्नाटक के लिए खेलते हुए केरल के विरुद्ध 2007 में नेशनल टी-20 मैचों में डेब्यु किया। पर उनका यह डेब्यु शानदार नहीं रहा। शायद वे अपने नब्ज पर कंट्रोल नहीं रख सके और मात्र 5 रन बनाकर रन आउट हो गए।
List A Debut
पर वे कर्नाटक की टीम में बने रहे, जिस दौरान उन्होंने 2008 में सौराष्ट्र के विरुद्ध लिस्ट ए और रेलवे के विरुद्ध फ़र्स्ट क्लास मैचों में डेब्यु किया। उनके दोनों ही डेब्यु शानदार रहे।
International Debut
अंतत: वे अपने वर्तमान उम्दा परफ़ोर्मेंस के कारण जल्द ही बीसीसीआई के नजर में आ गए। उन्हें जल्द ही इसका बड़ा इनाम मिला, जब उनका सलेक्शन अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए इंडियन क्रिकेट टीम में कर लिया गया।
उस वर्ल्ड कप की फेवरिट टीम भारत ने चैंपियन जैसा खेला और वर्ल्ड कप अपने नाम करने में कामयाब रहा। इस महाजीत ने कई खिलाड़ियों को लाईम लाइट में लाकर उनकी किस्मत को चमका दिया। जिस कारण, इनमें से कई खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का सुनहरा मौका मिला।
IPL Career
ऐसा ही मौका Manish Pandey को मिला। जिसे वे भुनाते हुए आईपीएल में रॉयल चेलेंजर बैंगलोर की ओर से खेलते हुए पहला शतक ठोक, आईपीएल में पहला भारतीय शतकवीर होने का गौरव पाया, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
अब तक आईपीएल में खेलने के बाद वे अपनी अव्वल दर्जे की बैटिंग स्किल से आक्रामक और ओपनर बेट्समेन के रूप में अपनी पहचान बना चुके है।
वैसे Manish Pandey आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुके है, वर्तमान वे कोलकाता नाईट राइडर्स के हिस्सा है।
International ODI & T-20 Debut
14 जुलाई 2015 में मनीष को ज़िम्बाबे के विरुद्ध ओडीआई मैचों में मौका दिया गया। जहां उन्होंने केदार जाधव के साथ 144 रन की पार्टनरशिप कर एक यादगार डेब्यु किया।
पर उस समय इतनी बड़ी पार्टनरशिप करना आसान नहीं था, फास्ट बॉलरों को मदद दे रही पिच पर भारत के 4 खिलाड़ी मात्र 82 रन पर आउट हो चुके थे।
ऐसे में आने वाले खिलाड़ी को पूरी संयम के साथ विकेट पर रुक कर खेलना था, और साथ ही रन भी लगातार बनाते रहना जरूरी था। इस तरह बेहद ही प्रेशर सिचुएशन और भारत की नाजुक स्थिति को संभालते हुए 144 रन की पार्टनरशिप कर भारत के स्कोर को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
इस तरह उन्होंने इस तरह के सिचुएशन को हैंडल कर यह जत्ता दिया की, वे एक संघर्षिल और आशान्वित खिलाड़ी है। इसी टूर पर उन्होंने जिम्बाबे के खिलाफ टी 20 में भी डेब्यु किया।
जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के टूर पर उन्हें ओडीआई मैचों के लिए इंडियन क्रिकेट टीम में जगह दी गई।
जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज स्टार्ट हुआ तो सबके उम्मीदों के उलट भारत को उस सीरीज में लगातार चार मैचों में हार मिली और भारत अंतिम मैच भी हार की कगार पर खड़ा था, पर मनीष ने अपने कौशल और बुद्धिमता से 104 रन बनाकर हार रही भारत को इस सीरीज में पहली जीत दिला दिया।
जिसके बदौलत वे जून 2016 में भारत बनाम ज़िम्बाबे की ओडीआई मैचों की सीरीज में अपना स्थान पक्का करने में कामयाब रहे।
Quick Fact
Date of Birth – Sept 10, 1989
Age – 26 Years (2016)
Birth Place – Nainital
Playing Role – Batsman
Batting Style – Right Hand Bat
Bowling Style – Right Arm Medium
Nicke Name – Pandu, Chulbul Pandey
Father – Krishanand Pandey
Mother – NA
Girlfriend – NA
If you like it, Please share and comment. Thank 🙂
(Pic- Google Image)