Hindi-Biography.com
    Facebook Twitter Instagram
    Hindi-Biography.comHindi-Biography.com
    • Home
    • Technology
    • Social Media
    • Entertainment
    • Fashion
    • Lifestyle
    • Travel
    Hindi-Biography.com
    Home»Birthday»Best 71 Birthday Wishes For Mama in Hindi [मामाजी विश]
    mama birthday wishes in hindi

    Best 71 Birthday Wishes For Mama in Hindi [मामाजी विश]

    0
    By Ravi Kumar on Jan 13, 2023 Birthday

    म से माँ, मामा और मासी होती है, ये तीनों ही हमारे जीवन में खुशियों के रंग भरते है, प्रेरणा देते है, विकट परिस्थितियों में हमारा हाथ थामते है। ऐसे में इनका जन्मदिवस नजदीक हो तो विश करना तो बनता है।
    मासी को विश करने के लिए इस पोस्ट जा सकते है, मामा के लिए इस पोस्ट पर-

    Mama Birthday Wishes in Hindimama birthday wishes in hindi

    #भगवान करे आप Enjoyment से
    भरपूर और Smile से अपना आज
    का दिन Celebrate करो, और
    बहुत सारी Surprises पाओ

    #आज जो भी चाहो वो सब मिलेगा
    दिल के चमन का हर फूल खिलेगा
    साल का हर दिन खुशियों से मनाये
    जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

    • Best 71 Birthday Wishes For Niece in Hindi[भांजी-भतीजी]

    #दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
    मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
    समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
    सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।

    #ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
    जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
    भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में
    आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे

    #खुशियों से बीते हर दिन
    हर सुहानी रात हो
    जिस तरफ पड़े आपके कदम
    वहाँ पर फूलों कि बरसात हो
    हैपी बर्थडे मामाजी

    #फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
    सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
    मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
    तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है
    हैपी बर्थडे मामाजी

    • Best 70 Thanks You Message for Birthday Wishes in Hindi

    #इस दिन को मुस्कुराहट के साथ
    दिल को खुशी और बहुत कुछ के साथ भरें
    मामाजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं,
    जो इस दुनिया में सबसे प्यारे व्यक्ति हैं

    #दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें
    अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये
    चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो
    आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं

    • Best 25 Happy Birthday Wishes in Sanskrit 2021[Shlok Mantra]

    #दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
    मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
    समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
    सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा

    #फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
    सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
    मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
    तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है
    हैपी बर्थडे मामाजी

    #अरे मामा, आप हमेशा मेरे सबसे बड़े
    गुरु, दोस्त और पिता रहे हैं
    जिसने हर राह में मेरा मार्गदर्शन किया
    हर एक समस्या में मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद
    तुमने मुझे कभी पीछे नहीं छोड़ा

    • Best 51 Birthday Quotes For Brother, Sister, Husband, Son

    #फूल खिलते रहें ज़िंदगी की राह में,
    हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
    कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
    दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको

    #एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से,
    चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
    सब हसरतें पूरी हो आपकी
    और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से

    #दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
    मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
    समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
    सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा

    #ईश्वर बुरी नज़र से बचाए आप को,
    चाँद सितारों से सजाए आप को,
    ग़म क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
    ईश्वर ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आपको
    हैपी बर्थडे मामाजी

    • Best 50 Birthday Status For Brother, Sister, Husband, Wife

    #कृष्ण है आप मन से
    पर तन से है सुदामा,
    जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई
    देता हूं मैं आपको प्रिय मामा।

    #‛म’ से शुरू होते हैं
    दोनों शब्द मां और मामा
    खूब करते हैं दोनों प्यार,
    आज मामा का जन्मदिन है
    तो मैं शुभकामनाओं के साथ
    भेजता हूं उन्हें ढेर सारा उपहार।
    हैपी बर्थडे मामाजी

    #खुशियों के दीप जले आपके जीवन में,
    कोई मर्ज ना हो आपके तन में,
    जन्मदिन के अवसर पर दुआ करता हूं मैं
    कि कभी कमी ना हो आपके धन में

    #दुआ है हमारी रब से
    प्यार से खिलखिलाते रहे आपका दिल,
    जीवन में कभी ना आए कोई मुश्किल,
    सदा खुशियों से भरी रहे आपकी महफिल

    #आपको अपने विशेष दिन पर प्यार,
    खुशी, समृद्धि, स्वास्थ्य और
    धन की बहुत सारी शुभकामनाएं।
    ये वो चीजें हैं जिनकी आपके जन्मदिन पर जरूरत होती है।
    हैपी बर्थडे मामाजी

    #तुम एक शांत सागर की तरह हो
    जो मेरे जीवन के सभी तूफानों को सुचारू कर देता है।
    हैपी बर्थडे मामाजी

    #हमारी एक प्यारी-सी दुआ है
    आपकी हर दुआ पूरी हो,
    जो प्यारी चाहत होती है
    सपनो में,
    वो सारी चाहत आपकी पूरी हो
    हैपी बर्थडे मामाजी

    • Best 150 हैप्पी बर्थडे विशेस इन हिंदी [Sister Brother]

    #जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
    भेंट करूँ क्या उपहार आपको,
    बस इसे ही स्वीकार कर लेना,
    लाखों लाखों प्यार आपको,
    जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई आपको

    #मैं आपकी भाँजा बनकर बहुत खुश हूं,
    आप हमेशा मेरे साथ-साथ सबसे प्यार करने वाले इंसान हैं,
    आपको मेरी जिंदगी में आने की शुभकामनाएं

    #जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे मामा
    मुझे उम्मीद है कि आप इस विशेष दिन पर
    एक उपहार और शुभकामनाओं के साथ बाढ़ आएंगे
    मुझे उम्मीद है कि आज आपके सभी सपने सच हो गए

    #हर लम्हा आपके हाथों पे मुस्कान रहे,
    हर ग़म से आप अन्जान रहे,
    जिसके साथ मेहक उठे आपकी जिंदगी,
    हमेशा आपके पास वो इंसान रहे

    #आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
    चांद की धरती पर मुकाम हो आपका
    हम तो रहते है छोटी-सी दुनिया में,
    पर ईश्वर करें सारा जहान ही हो आपका
    हैपी बर्थडे मामाजी

    .
    #बर्थडे की बहार आयी हैं,
    आप के लियें ख़ुशियों की
    बेस्ट विशेष लायी हैं,
    आप स्माइल करो हर दिन,
    इसलिये भगवान से हमने आपके
    लिए दुआ माँगी हैं
    हैपी बर्थडे मामाजी

    #फूल खिलते रहें ज़िंदगी की राह में,
    हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
    कदम कदम पर मिले खुशियों की बहार आपको,
    दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको
    हैपी बर्थडे मामाजी

    #आपके जन्मदिन के अवसर पर,
    मैं आपको बताना चाहता हूं कि
    आप एक अद्भुत व्यक्ति हैं!
    आप सभी को जीवन की शुभकामनाएं

    #हर लम्हा आपके हाथों पे मुस्कान रहे,
    हर ग़म से आप अन्जान रहे,
    जिसके साथ महक उठे आपकी जिंदगी,
    हमेशा आपके पास वो इंसान रहे

    हैपी बर्थडे मामाजी

    #हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
    और मिले खुशियों का जहां आपको,
    अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
    तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको
    हैपी बर्थडे मामाजी

    #खुश रहो आप इतने कि
    कोई आपको रुला ना पाए,
    आपके चेहरे की हंसी कोई चुरा ना पाए,
    दुआ है मेरी रब से
    आपके जीवन में कोई मुश्किल ना आए,
    आए भी तो उससे आपका हौसला ना डगमगाए
    हैपी बर्थडे मामाजी

    • Contact us
    • About Us
    • Privacy Policy
    Hindi-biography.com © Copyright 2023, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.