मामाजी का जन्मदिन है, तब तो आज मौज होने वाली है, क्योंकि मामाजी से पार्टी तो लेना बनता है। लेकिन उससे पहले उन्हें बर्थड़े विश करना जरूरी है
Happy Birthday Mama ji Shayari
#उगता हुआ सूर्य किरणें दे आपको खिलता हुआ
गुलाब महक दे आपको हम आपको कुछ देने के काबिल
नहीं देने वाला तो खुदा हैं वो लम्बी उम्र दे आपको!!!
#इस दिन को मुस्कराहट के साथ दिल को ख़ुशी
और बहुत कुछ के साथ भरे मामा जी को जन्मदिन
की शुभकामनाएं जो इस दुनियां में सबसे प्यारे व्यक्ति हैं!!!
#आप इस दुनियां के सबसे अच्छे मामा हैं और
मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी आपको जन्मदिन की
बहुत बहुत शुभकामनाएं!!!
#कभी दोस्त तो कभी सलाहकार होते है मामा मस्ती
हो या सीरियस बात हमेशा मेरे साथ होते हैं मामा!!!
#भगवान बुरी नजर से बचाए आपको चाँद सितारों
से सजाये आपको गम क्या होता हैं ये आप भूल ही
जाओ भगवान जिंदगी में इतना हँसाए आपको!!!
#आप सदैव स्वस्थ और प्रसन्न रहे भगवान आपको दीर्घायु
दे आप हमेशा समाज के प्रति अपने कल्याणकारी रवैया को
बरकरार रखे आपको जन्मदिन की अशेष शुभकामनाएं!!!
#म से शुरू होते हैं दोनों शब्द माँ
और मामा खूब करते हैं दोनों प्यार!!!
#मेरे आदरणीय मामाजी को तहे दिल से जन्मदिन
की हार्दिक बधाई और सुखमय जीवन की शुभकामनाएं!!!
#हर राह आसान हो हर राह पे खुशियाँ हो हर
दिन खुबसूरत हो ऐसा ही पूरा जीवन हो यहीं हर
दिन मेरी दुआ हो ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो!!!
#खुशियों से भरी जिंदगी मिले आपको चैन और सुकून
के पल मिले आपको कभी किसी दुःख को सहना ना पड़े
आपको ऐसा भविष्य की जिंदगी मिले आपको!!!
#ईश्वर से मेरी प्रार्थना हैं की आपका जीवन सुख सम्रद्धि,
ऐश्वर्य, उन्नति, स्वास्थ्य और प्रसिद्धि के साथ भरा रहे!!!
#जिंदगी की कुछ खास दुआएं लेलो हमसे जन्मदिन पर
कुछ नजराने ले लो हमसे भर दे रंग जो आपके जीवन के
पलों में आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे!!!
#हर लम्हा आपके होंठो पे मुस्कान रहे हर गम
से आप अनजान रहे जिसके साथ महक उठे
आपकी जिंदगी हमेशा आपके पास वो इन्सान रहे!!!
#हर दिन कितना अच्छा और प्यारा लगता हैं लेकिन
इनमे सबसे प्यारा मामू आपका जन्मदिन लगता हैं!!!
#जन्मदिन के ये खास लम्हे मुबारक आँखों में बसे
नए ख्वाब मुबारक जिंदगी जो लेकर आई हैं आपके
लिए आज वो तमाम खुशियों की हँसीं सौगात मुबारक!!!
#खुदा बुरी निगाह से बचाए आपको जिंदगी चाँद
सितारों से सजाये आपको दुःख होता हैं क्या ये आप
भूल ही जाओ खुदा जिंदगी में इतनी खुशियाँ दे आपको!!!
#हम आपके दिल में रहते हैं इस लिए हर दर्द सहते
हैं कोई हमसे पहले Wish ना करदे आपको इस लिए
सबसे पहले Happy Birthday कहते हैं!!!
#खुबसूरत दुआए भेजे हैं हमने जन्मदिन की खास
फिजाये भेजी हमने मामाजी रंग भर दे जो आपकी
जिंदगी में वह खुबसूरत मुबारक बाद भेजी हमने!!!
#आपके जन्मदिन पर मैं आपको बताना चाहता हूँ की आप
एक अद्भुत व्यक्ति हैं आप सभी को जीवन की शुभकामनाएं!!!
#हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके और मिले
खुशियों का जहाँ आपको अगर आप मांगे आसमां
का एक तारा तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको!!!
#मेरे दिल में हमेशा आपके लिए एक खास
जगह हैं आप मेरे लिए सबसे खास हैं!!!
#हमारी दुआ हैं की हर कदम पर आपके कामयाबी हो
हर सफलता पर आपका नाम हो किसी भी मुश्किल में
आप हार ना माने हमारी दुआ हर दम आपके साथ हो!!!
#हर चीज के बारे में अनुभवी हर मुद्दे के बारे में स्पष्टता
से राय रखने वाले सहयोगी व्यक्तित्व के धनी मेरे प्रिय मामा
जी को जन्मदिन की दिल की गहराइयों से बहुत बहुत बधाई!!!
#इस दिन को मुस्कराहट के साथ दिल को ख़ुशी और
बहुत कुछ के साथ भरे मामाजी को जन्मदिन की शुभकामनाये!!!
#ख़ुशी से बीते हर दिन हर सुहानी रात हो जिस
तरफ आपके कदम पड़े वहाँ फूलों की बरसात हो!!!
#चाँद से प्यारी चांदनी चांदनी से प्यारी रात
रात से प्यारी जिंदगी और जिंदगी से प्यारे आप!!!
#अरे मामा, आप हमेशा मेरे सबसे बड़े गुरु, दोस्त
और पिता रहे हैं जिसने हर राह में मेरा मार्गदर्शन
किया हर एक समस्या में मेरे साथ रहने के लिए
धन्यवाद तुमने मुझे कभी पीछे नहीं छोड़ा!!!
#मामा जी को उनके प्रिय भांजे की और से जन्मदिन की
हार्दिक शुभकामनाएं मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य,
दीर्घायु व यशस्वी जीवन की कामना करता हूँ!!!
#चंदा मामा के घर पहुँच रहे हो तो अपने सूरज
चाचा के घर भी आओ ठंडक सी प् जाओ अगर
वहाँ तो थोडा मेरे किरणों का तेज भी पाओ!!!
#मामा जी आप हो मेरे ननिहाल का वो तारा
जिससे ननिहाल लगता हैं मुझे बड़ा प्यार!!!
#फुल में जिस तरह खुशबु अच्छी लगाती हैं मुझको
उस तरह मेरे मामा अच्छे लगते हैं भगवान सलामत
और खुश रखे मेरे मामा को दुआओं में सारी
मुझे यह दुआ अच्छी लगती हैं!!!
#मामा हम आज भी हमारे हुनर में दम रखते हैं फट जाती
हैं जब लोगो की जब मामा भांजा महफ़िल में कदम रखते हैं!!!
#हम भाग्यशाली हैं की आप हमारे मामा जी हो दोस्त
और पालन करने वाले दोस्त हैं आज के इस विशेष
दिन पर आपके सभी सपने और शुभकामनाएं पूरी हो!!!
#खुशियों से भरी जिंदगी मिले आपको चैन और सुकून
के पल मिले आपको कभी किसी दुःख को सहना ना पड़े
आपको ऐसा भविष्य की जिंदगी मिले आपको!!!
#फुल खिलते रहे जिंदगी की राह में हंसी चमकती रहे
आपकी निगाह में कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार
आपको दिल देता हैं यही दुआ बार बार आपको!!!
#बड़ा प्यारा हैं मामा का घर क्योंकि
वहाँ लगता हैं मामी से डर!!!
#आप सिर्फ मेरे मामा जी ही नहीं बल्कि
आप मेरे लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं!!!
#दुनिया में सबसे अधिक प्यार करने वाले देखभाल
करने वाले मेरे स्वीट से मामा को हैप्पी बर्थडे!!!
#प्रिय मामाजी आ एक अच्छे इन्सान होने के साथ
साथ दयालु भी हैं आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं!!!
#जीवन में आशीर्वाद मिले बड़ो से सहयोग मिले छोटो से
ख़ुशी मिले दुनियाँ से प्यार मिले सबसे यही दुआ हैं रब से!!!