अगर आप महाकाल के भक्त है तो हम आपको लिए पेश कर रहे है Best 100 Mahakal Quotes, जिसे आप Attitude Status show करने के लिए Whatsaap, Facebook & Instagram पर शेयर कर सकते है-
Best 100 Mahakal Quotes in Hindi
#काल का भी उस पर क्या आघात हो
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो
#कर्ता करे न कर सकै, शिव करै सो होय
तीन लोक नौ खंड में, महाकाल से बड़ा न कोय
जय महाकाल
#कौन कहता है भारत में
fogg चल रहा है ?
यहाँ तो सिर्फ #महाकाल के भक्तो का
खौफ- चल रहा है.
#मिलावट है भोलेनाथ
तेरे इश्क में इत्र और नशे की
तभी तो मैं थोडा महका हुआ
और थोडा बहका हुआ हूँ.
#दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान
मेरे महाकाल से मोहब्बत कर लेता
तो मै खुद हार जाता
**जय महाकाल**
#कोई दौलत का दीवाना
कोई शोहरत का दीवाना
शीशे सा दिल हैं मेरा
में तो सिर्फ महाकाल का दीवाना
हर हर महादेव
#जैसे ही हर हर महादेव बोलता हुं
कसम से दिल को बडा सुकुन मिलता है
#ना जीने की खुशी ना मौत का गम ।।
जब तक है दम महादेव के भक्त रहेंगे हम ।।
#बीमारे मोहब्बत हूँ दवा मांग रहा हूँ
मेरे बाबा के दामन की हवा मांग रहा हूँ
ज़ंज़ीर बांध क़र मुझे ले चलिए, महाकाल के पास
मुजरिम हूँ आपके दर्शन की सज़ा मांग रहा हूँ
जय महाकाल
Mahakal Quotes For FB
#उसी ने ने जगत बनाया हैं
कण कण में वो ही समाया हैं
दुःख भी सुख सा बीतेगा
सर पे जब शिव का साया
हर हर महादेव
#दुनिया की हर मोहब्बत
मैंने स्वार्थ से भरी पायी हैं
प्यार की खुशबु सिर्फ
मेरे महादेव के चरणों से आयी हैं
जय भोले
#नीम का पेड कोई चन्दन से कम नही
उज्जैन नगरी कोई लन्दन से कम नही
जहाँ बरस रहा है. मेरे महाकाल का प्यार
वो दरबार भी कोई जन्नत से कम नही
**जय महाकाल**
#तैरना है तो समंदर में तैरो, नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो महांकाल से करो
इन बेवफाओ में क्या रखा है
**जय महाकाल**
#ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना
हम तेरी जन्नत के मोहताज नही
हम गुरू भोलेनाथ के चरणों के वासी है
वहाँ तेरी भी कोई औकात नही
#महाकाल की सेवा जिसको मिले
सबसे बड़ा धनवान है वो।
महाकाल की लगन जिसको लगी
किस्मत वाला इंसान है वो।
जय महाकाल
#सबसे बड़ा तेरा दरबार है, तू ही सब का पालनहार है
सजा दे या माफी महादेव, तू ही हमारी सरकार है
हर हर महादेव
Mahakal Quotes For Whatsapp
#महाकाल तेरी कृपा रही तो एक दिन
अपना भी मुकाम होगा
70 लाख की ऑडी कार होगी और
फ्रंट शीशे पे, महाकाल तेरा नाम होगा
जय महाकाल
#भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं,
कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ, कह दे
चल बेटा आज तेरी बारी हैं
जय श्री महाकाल
#कहता है की मौत सामने आएगी तो मैं डर जाऊंगा
कैलास तक चलनेवाला महादेव का दीवाना हूँ
मौत को भी हर हर महादेव कर के निकल जाऊंगा
#मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव
और लोग समझते है की बन्दा किस्मत वाला है
**जय महाकाल**
#मैँ और मैरा भोलेनाथ
दोनो ही बङे भुलक्कङ है,
वो मेरी गलतियां भूल जाते है
और मै उनकी मेहरबानियों को.
#जिनके रोम-रोम में शिव हैं
वही विष पिया करते हैं ,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा ,
जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं.
#चिलम के धुंये में हम खोते चले गये
बाबा होश में थे मदहोश होते चले
गये जाने क्या बात है, महादेव के नाम में
न चाहते हुये भी उनके होते चले गये
जय महाकाल
#इतणी_मटक कै ना चाल्लै , हाम #नजर लगा देगे
.
.
.
भौले के भगत सै #गदर_मचा देगे
#महफिल को महादेव सजाते हे
आते हे वो जिनको मेरे महादेव बुलाते हे
जिनका भरी दुनिया मे कोई भी नहीं
उनको भी मेरे महादेव सीने से लगाते हे
**जय महाकाल**
#हम महादेव के दीवाने है तान के सीना चलते है
ये महादेव का जंगल है यहाँ शेर श्रीराम के पलते है
#मम्मी बोली
तू किसी शादी ब्याह में नाचता क्यों नहीं है
मैं बोला नाचती तो लड़कियां है
हम तो भोले के भक्त है, ‘पी’ के तांडव करते है
#किसी ने मुझसे कहा इतने खूबसूरत नहीं हो
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं
Mahakal Attitude Quotes
#भोलेनाथ के भक्त है इसलिये भोले बनकर फिरते है
पर याद रखना कभी कभी तांडव करना भी जानते है
#जो चाह से मिलता हे उसे चाहत कहते हे
जो मांगने से मिलता है उसे मन्नत कहते हे
जो बिना चाहे बिना मांगे मिले जाये
उसे मेरे महादेव की रहमत कहते हे
#जब मुझे यकीन है महादेव मेरे साथ है
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन कौन मेरे खिलाफ है
#महाकाल तुम से छुप जाए मेरी #तकलीफ
ऐसी कोई बात #नही ।
तेरी_भक्ती से ही #पहचान है मेरी #वरना
मेरी कोई #ओकात_नही ।।
#मुझे अपने आप में कुछ यु बसा लो
ना रहू जुदा तुमसे और खुद से तुम हो जाऊ
#कृपा जिनकी मेरे ऊपर,
तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने,
“महाँकाल” उनका नाम है!
#कौन कहता है, भारत में फोग चल रहा है?
यहाँ तो सिर्फ महाकाल के भक्तो का खौफ चल रहा है
जय महाकाल
#हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते है
हम तो भोले के भक्त है
इसीलिए रुद्राक्ष पहनते है
#जख्म भी भर जायेगे, चेहरे भी बदल जायेगे,
तू करना याद महाकाल को,
तुझे दिल और दिमाग मे
सिर्फ और सिर्फ महाकाल नजर आयेगे
जय महाकाल
#कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई
#मिलती है तेरी भक्ती
महाकाल बडे जतन के बाद,
पा ही लूँगा #तुझे मे…
श्मशान मे जलने के बाद।
Mahakal Quotes For Girl
#मेरे महाकाल कहते हैं कि
मत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं होगा
क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैं
उनकी तो मैं भी मदद करता हूँ
जय महाकाल
#भोले तने तो सारी #दुनिया पार #तारी हे
कदे मेरे #सर पे बी #हाथ_धर क कह दे
चाल_बेटे_आज तेरी #बारी हे
जय_महाकाल
#मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ
तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूँ
#शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया;
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया!
#कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई
#जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं
जमाना उन्हें क्या जलाएगा, जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं
#घनघोर अँधेरा ओढ़ के…
मैं जन जीवन से दूर हूँ…
श्मशान में हूँ नाचता…
मैं मृत्यु का ग़ुरूर हूँ…
Jay Mahakal
#कुत्तो की बढी तादाद से..शेर मरा नही करते..और #महाकाल के दिवाने..किसी के #बाप से ड़रा नही करते..?? जय श्री #महाकाल
#शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ
अंत काल को भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ
भोले शंकर की पूजा करो ध्यान चरणों में इनके धरो
#राम भी उसका।💪रावण भी उसका।
जिवन उसका मरण भी उसका।–
जय श्री महाकाल
#ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ
भस्म से होता, जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ
**जय महाकाल**
#हे महाकाल
आदत अपनी छोड़ दो यु रोज़ सवरने की,
धड़कने रुक जाती है तुम्हे देखने वालो की
#कुछ सोचूं तो, आपका ख्याल आ जाता है;
कुछ बोलूं तो होठों पर, आपका नाम आ जाता है;
कब तलक बयाँ करूँ दिल की बात, आपके सामने;
हर सांस में अब महाकाल, आपका एहसास आ जाता है।
जय महाकाल
#उसने ही जगत बनाया है, कण कण में वोही समाया है ।
दुःख भी सुख सा ही बीतेगा, सर पे जब शिव का साया है..
🌹🌹🙌🙏हर हर महादेव🙏🙌🌹🌹
Mahakal Quotes For Boy
#ना किसी अभाव मे जीते है
ना किसी के प्रभाव मे जीते है
महाकाल के भक्त है हम,
सिर्फ अपने स्वभाव मे जीते है
#प्रभु की बनाई कुदरत नही देखी
दिलो में छुपी दौलत नही देखी
जो कहते है भगवान् नही दुनिया में
शायद उन्होंने अभी तक उज्जैन मे
महाकाल की चोखट नही देखी
#घनघोर अँधेरा ओढ़ के…
मैं जन जीवन से दूर हूँ…
श्मशान में हूँ नाचता…
मैं मृत्यु का ग़ुरूर हूँ…
Jay Mahakal
#कर्ता करे न कर सकै, शिव करै सो होय
तीन लोक नौ खंड में, महाकाल से बड़ा न कोय
#कुत्तो की बढी तादाद से..शेर मरा नही करते..और #महाकाल के दिवाने..किसी के #बाप से ड़रा नही करते..?? जय श्री #महाकाल
#राम भी उसका।💪रावण भी उसका।
जिवन उसका मरण भी उसका।–
जय श्री महाकाल
#उसने ही जगत बनाया है, कण कण में वोही समाया है ।
दुःख भी सुख सा ही बीतेगा, सर पे जब शिव का साया है..
🌹🌹🙌🙏हर हर महादेव🙏🙌🌹🌹
#लगाके दौलत मे आग हमने ये शौक पाले है
कोई पुछे तो कह देना हम महाकल के दीवाने है
**जय महाकाल**
#ना होटल जाएगे ना डिस्को जाएगे
भगवान महाकल के भक्त है
उनके चरणो मे नया साल बनाएगे
#वो कहती हैं की मेरी जैसी तेरे पास कभी नहीं आई होगी कभी,
मेने कहा, पगली महाकाल का भक्त हु चुड़ैल तो वैसे भी मेरे पास नहीं आती
#खौफ फैला देना नाम का
कोई पुछे तो कह देना
भक्त लौट आया है महाकाल का
#थोड़ी सी माफी उधार दे दे ए महाकाल
जानता हूं कोशिश चाहे कितनी भी कर लूँ
मगर गुनाह मुझसे होते ही रहेंगे।
#घनघोर अँधेरा ओढ़ के…
मैं जन जीवन से दूर हूँ…
श्मशान में हूँ नाचता…
मैं मृत्यु का ग़ुरूर हूँ…
Jay Mahakal
#कुत्तो की बढी तादाद से..शेर मरा नही करते..और #महाकाल के दिवाने..किसी के #बाप से ड़रा नही करते..?? जय श्री #महाकाल
#तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी उस महाकाल से
क्या छिपावे जिसके हाथ है सब की डोरी
जय महाकाल
#मैं चूम लू मोत को अगर मेरी एक
प्रार्थना वो स्वीकारती हो
बस मेरी चिता की राख से बाबा
महाकाल की भस्माआरती हो
#काल का भी उस पर क्या आघात हो
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो
जय महाकाल
#राम भी उसका।💪रावण भी उसका।
जिवन उसका मरण भी उसका।–
जय श्री महाकाल
#कल एक दोस्त बोला पार्टी दे दे
अरे भाई पार्टी तो लड़किया दिया करती है
हम तो भोले के भक्त हैं
भंडारा किया करते है।।
#ताबीज हमने कभी पहना नहीं
हाथ हमने कभी दिखलाया नहीं
यकीन है की महाकाल साथ है मेरे
भले नज़र कभी वो आया नहीं
#उसने ही जगत बनाया है, कण कण में वोही समाया है ।
दुःख भी सुख सा ही बीतेगा, सर पे जब शिव का साया है..
🌹🌹🙌🙏हर हर महादेव🙏🙌🌹🌹
#कोई दिवाना बन जाए तो कोई फ़कीर बन जाए
महाकाल को जो देखे वो खुद तस्वीर बन जाए
#मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा है,
आज अगर मैं खुश हूँ तो यह एहसान भी तुम्हारा है
थामा हुआ है हाथ मेरा आपने मुझको मालूम है,
मेरे हर पल हर लम्हे में मेरे भोलेनाथ, प्यार तुम्हारा है
#फिदा हो जाऊँ तेरी किस-किस अदा पर महाकाल
अदायें लाख तेरी, बेताब दिल एक हें मेरा
ना जीने की खुशी, ना मौत का गम,
जब तक है दम महाकाल के भक्त रहेंगे हम
#तुम उसका क्या उखाड़ोगे बे??
वो महाकाल का भक्त है
और महाकाल अपने भक्तों का
हाथ कभी नही छोड़ते
#हम तो दिवाने है उस कपाली महाकाल के
जो अघोरियों के दिलो पर भी राज करते है
#मैं झुक नही सकता
मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ
जला दे जो अधर्म की रुह को
मै वही महादेव का दास हूँ
#महादेव चिल्लम जलाई थी तेरी याद भुलाने को
कम्बख्त धुंए ने तेरी तस्वीर बना डाली
#आंधी तुफान से वो डरते है
जिनके मन मेँ प्राण बसते हैँ
जिनके मन मे महाकाल बसते हैँ
वो मौत देखकर भी हँसते हैँ
#हवाओं में गजब का नशा छा गया
लगता है महादेव का त्यौहार आने वाला है
#शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है
#अकाल मृत्यु वो मरे जो कर्म करे चांडाल का,
काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का
#ॐ मृत्युंजयाय रुद्राय नीलकण्ठाय शम्भवे
अमृतेशाय शर्वाय महादेवाय ते नम:
#दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ मैं
इसलिए महाकाल के नशे मे चूर रहता हू मैं
#मैनें तेरा नाम लेके ही
सारे काम किये है महादेव
और लोग समजतें है
की बन्दा किस्मत वाला है
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आए तो Facebook, Twitter & Whatsapp पर शेयर करे।