अगर हम मिल जुल-कर रहे, अपनी सुख-दुख परिवार और अपने अजीज साथी के साथ शेयर करे तो ये जिंदगी बड़े आसानी से सुखमय जी सकते है। आखिर हम दिखने में कितने ही अलग क्यों ना हो एक-दूसरे की सहायता किए बगैर आगे नहीं बढ़ सकते है।
इसी वजह से इंसान को सामाजिक प्राणी कहा गया है और ये सामाजिक शब्द अपने इंसान की चरित्र, स्वभाव, सेहत और परिश्रम को समाहित किए हुए है। ये उत्तम जीवन के आधार है और सभी के लिए अपरिहार्य है। इसी विचार के साथ हम पेश करते है-
अनुक्रम
Best 50 Life Suvichar
#स्वार्थी मनुष्य से दोस्ती करोगे तो वो आपको
मजबूर बना देगा और सच्चे मनुष्य से दोस्ती
करोगे तो वो आपको मजबूत बनाएगा!!!
#समय, सेहत और सबंध ये 3 कभी कीमत का
लेबल लगा कर नहीं आते पर जब हम वो खो देते
हैं तब उनकी सही कीमत का अहसास होता हैं!!!
#अगर खुद को कामयाब बनाना हैं तो अच्छा
बोलना और बुरा सुनने की आदत डाल लो!!!
#उठ गए हो तो रब का शुक्रिया अदा कीजिये
हर एक जिंदगी के मुकद्दर में सवेरा नहीं होता!!!
Student Life Suvichar
#जीवन में इतनी तेजी से आगे दौड़ो की लोगो के
बुराई के धागे आपके पैरो में ही आकर टूट जाये!!!
#इन्सान खुद की नजर में सही होना चाहिए
दुनिया तो भगवान से भी दुखी हैं!!!
#जिस तरह से एक नदी अपने बहाव से नवीन दिशाओ
में भी अपनी राह बना लेती हैं उसी तरह एक इन्सान
को भी मेहनत के बल पर नए क्षेत्र में भी अपनी
पहचान बनाने की कोशिश करनी चाहिए!!!
#उदय किसी का भी अचानक नहीं होता सूर्य भी धीरे-धीरे
निकलता हैं और ऊपर उठता हैं धेर्य और तपस्या जिनमे हैं
वही इस संसार को प्रकाशित कर सकता हैं!!!
#जो लोग दूसरों को अपनी दुआओं में शामिल करते हैं
खुशिया सबसे पहले उनके ही दरवाजे पर दस्तक देती हैं!!!
#थक गया था सबकी परवाह कर कर के
बड़ा सुकून सा हैं जब से लापरवाह हुआ हूँ!!!
#जब दिमाग कमजोर होता हैं परिस्थितियां समस्यां
बन जाती हैं जब दिमाग स्थिर होता हैं तब परिस्थितियां
चुनौती बन जाती हैं लेकिन जब दिमाग मजबूत होता हैं
तब परिस्थितियां अवसर बन जाती है!!!
#यदि समय किसी का इंतजार नहीं करता तो
आप क्यों सही समय का इंतजार कर रहे हैं
जो समय आज हैं वही बेहतर समय हैं!!!
#उत्साह जीवन में सबसे बड़ी शक्ति हैं
अगर आपके पास यह हैं तो जीत आपकी हैं!!!
#याद करना और याद आना दोनों अलग-अलग बाते हैं
याद हम उन्हें करते हैं जो हमारे अपने हैं और याद हम
उन्हें आते हैं जो हमें अपना समझते हैं!!!
#सफल होने के लिए सफल होने की इच्छा
असफलता के भय से अधिक तीव्र होनी चाहिए!!!
#महानता कभी ना गिरने में नहीं हैं
बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में हैं!!!
#जो व्यक्ति अपनी सोच नहीं बदल सकता
वह वास्तव में कुछ नहीं बदल सकता!!!
#जब तक की कोई भी मनुष्य अपने कम से
प्रेम नहीं करता वह सफल नहीं हो सकता!!!
#जो मनुष्य अपने क्रोध को अपने ही ऊपर झेल
लेता हैं वह दुसरो के क्रोध से बच जाता हैं!!!
#आप जो करते हैं उसका असर पूरी दुनियाँ
पर होता हैं और जो पूरी दुनिया करती
उसका असर आप पर होता हैं!!!
#वक्त तो तराजू हैं जो बुरे वक्त में
अपनों का वजन बता देता हैं!!!
#जिंदगी इतनी मुश्किल इसलिए हैं क्योंकि लोग
आसानी से मिली चीज की कीमत नहीं जानते!!!
#स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार हैं संतोष
सबसे बड़ा धन हैं वफ़ादारी सबसे बड़ा!!!
#सुई चलती हैं कपडे के ऊपर बेहतरीन लिबास के लिए
हर चुभने वाली चीज का मकसद बुरा नहीं होता!!!
#वह हाथ हमेशा पवित्र होते हैं जो प्रार्थना करने से
अधिक किसी की सेवा और सहायता के लिए उठते हैं!!!
#दुसरो की मुर्खता पर हंसने से अंहकार बढ़ता हैं
और अपनी मुर्खता को जानने पर अहंकार घटता हैं!!!
#बुरे वक्त में भी एक अच्छाई होती हैं
जैसे ही ये आता हैं फालतू के दोस्त
जिंदगी से Delete हो जाते हैं!!!
#दावा जेब में नहीं परन्तु शरीर में जाये तो असर
होता हैं वैसे ही अच्छे विचार मोबाइल में नहीं ह्रदय
में उतरे तो जीवन सफल होता हैं!!!
#इतर से कपड़ो का महकाना कोई बड़ी बात नहीं हैं
मजा तो तब हैं जब आपके किरदार से खुशबु आये!!!
#जो हम दुसरो को देंगे वही लौटकर हमारे पास आएगा
चाहें वह इज्जत हो सम्मान हो या फिर धोखा!!!
#जीवन में दो ही व्यक्ति असफल होते हैं जो सोचते हैं पर
करते नहीं और दुसरे वे जो करते तो हैं पर सोचते नहीं!!!
#कहते हैं कि वक्त सारे घाव भर देता हैं पर सच तो
ये हैं कि हम दर्द के साथ जीना सीख लेते हैं!!!
#पंछी कभी अपने बच्चो के भविष्य के लिए घोंसले बना
कर नहीं देते वे तो बस उन्हें उड़ने की कला सिखाते हैं!!!
#जो लोग आत्मविश्वास से भरे होते हैं वही
दूसरों का विश्वास जीतने में कामयाब होते हैं!!!
#काम वह वस्तु नहीं हैं जिससे किसी व्यक्ति की
पराजय होती हैं वास्तव में वह वस्तु चिंता हैं!!!
#हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी हैं कि आने
वाली पीढ़ी के लिए अच्छा पूर्वज बनना!!!
#सिर्फ दिखावे के लिए अच्छा मत बनो वो परमात्मा
आपको बाहर से नहीं बल्कि भीतर से जानता हैं!!!
#व्यक्ति जितना छोटा होता हैं उसका घमंड उतना ही बड़ा!!!
#रिश्ते और पतंग जितनी ऊँचाई पर होते हैं
काटने वालो की संख्या उतनी अधिक होती हैं!!!
#राहत भी अपनों से मिलती हैं चाहत भी अपनों से
मिलती हैं अपनों से कभी रूठना नहीं क्योंकि
मुस्कुराहट भी सिर्फ अपनों से ही मिलती हैं!!!
#बारिश में चलने से एक बात याद आई इन्सान जितना
संभल के कदम बारिश में रखता हैं उतना संभल कर जिंदगी
में रखे तो अल्ती की गुंजाईश ही न हो!!!
#व्यव्हार घर का शुभ कलश हैं और
इंसानियत घर की तिजोरी!!!
#जो दर्द आज सहन कर रहे हो
आगे वाही आपकी ताकत बनेगा!!!
#छोटी छोटी खुशियाँ ही तो जीने का सहारा बनती
हैं ख्वाहिशों का क्या हैं पल-पल बदलती हैं!!!
#न थके हैं कभी पैर न कभी हिम्मत हारी हैं
हौसला हैं जिंदगी में कुछ कर दिखाने का इसलिए
अभी भी सफ़र जारी हैं!!!
#उठिए, जागिये और तब तक मत रुको जब
तक आप अपने लक्ष्य को हासिल न कर ले!!!
#आप कभी ये करने में समय मत लगाओ
कि मुझे क्या करना हैं वरना समय तय
कर लेगा कि आपको क्या करना हैं!!!
#समय बहाकर ले जाता हैं नाम और निशां
कोई “हम” में रह जाता हैं तो कोई “अहम” में!!!
#लोहे को कोई नष्ट नहीं कर सकता बस उसका जंग
उसको नष्ट करता हैं इसी तरह आदमी को कोई और
नहीं बल्कि उसकी सोच ही नष्ट करती हैं सोच अच्छी
रखो निश्चित अच्छा ही होगा!!!
#वक्त वो तराजू हैंजो बुरे वक्त में अपनों का वजन बता देता हैं!!!