यदि लतखोर का पर्यायवाची ढूंढ रहे हो तो आज हम लतखोर के पर्यायवाची शब्द के बारे में बताएँगे| जो अक्सर स्कूल और सरकारी नौकरियों की परीक्षाओ में पूछा जाता हैं| इस लेख में आपको लतखोर का पर्यायवाची शब्द हिंदी और इंग्लिश दोनों में दिया गया हैं जिससे आपको समझने में आसानी होगी|
Latkhor Ka Paryayvachi Shabd
लतखोर का पर्यायवाची शब्द – आदि, अभ्यस्त|
Latkhor Ka Paryayvachi Shabd – Aadi, Abhyst.
लतखोर के पर्यायवाची शब्द के प्रयोग को और अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचे दिए गए उदाहरणों को पढ़ सकते हैं-
1 मोहन शहर जाने के बाद शराब का लतखोर हो गया|
2 शिवानी दिल्ली पढने के लिए गयी तब से सिगरेट की आदि हो गयी|
मैं आपको बता दूँ की ये जरुरी नहीं होता की आपके परीक्षा में लतखोर का पर्यायवाची शब्द ही पूछे, लतखोर के सभी पर्यायवाची शब्दों में से समानार्थक शब्द किसी से भी पूछे जा सकते हैं इसलिए आप सभी को पढ़े|