आखिरकार पाकिस्तान ने अपना असली चेहरा दिखा दिया, जब उसने बेकसूर Kulbhushan Yadav को फांसी की सजा मुकर्रर कर दिया।
पाकिस्तान कहता है,
कुलभूषण जाधवा ब्लोचिस्तान में जासूसी कर रहा था, जिसके दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया
फिर कुलभूषण कई महीनों तक जेल में रखा। इस दौरान उनपर झूठे मुकदमे चलाया गया, लेकिन उन्हें अपनी झूठी केस का डिफेंस करने के लिए ना एक भी वकील उपलब्ध कराया और ना ही भारत को इसकी सूचना भी नहीं दिया।
बाद में इसके सबूत के तौर पर कुलभूषण के बयान वाले वीडियो भारत को भेजा, जिसमें साफ-तौर पर झलक रहा था कि भारी दबाव में कुलभूषण रो का जासूस होने की बात कुबूल रहा है।
जबकि जब वीडियो को जांच किया गया तो उसमें 105 कट्स मिले, जिससे साबित होता है वह वीडियो फर्जी था।
अनुक्रम
Kulbhushan Yadav Wiki
भारत पाकिस्तान इन सभी बातों को सीरे से नकारता है, भारत के अनुसार कुलभूषण जाधव महाराष्ट्र का व्यापारी है, जो काम के सिलसिले में ईरान गए थे। वहीं पर अपहरण करके उन्हें पाकिस्तान लाया गया और कई महीनो तक जेल में रखा गया।
इस दौरान उससे गलत बयान और गुपचुप तरीके से फर्जी मुकदमा चलाया गया और उन्हें कोई खास सहायता भी नहीं दिया गया, जिससे कुलभूषण जाधव अपने केस का डिफ़ेंड कर सके।
कुलभूषण जाधव को फांसी दिये जाने की सजा उनके परिवार को न्यूज चैनल्स से पता चली। जिससे उनके परिवार में शौक का माहौल है।
बिना कोई पुख्ता सबूत होने के कारण पाकिस्तान आखिरकार भारत सरकार के आगे झुकना पड़ा। अब पाकिस्तान भारत को कुलभूषण जाधव के लिए मुकदमा लड़ने की इजाजत दे दिया है।
कुलभूषण यादव या जाधव का जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। उनके पिता सुधीर यादव है।
वैसे पाकिस्तान वालों में अपनी कैद के दौरान उन्हें हुसैन मुबारक पटेल नाम दे दिया। कुलभूषण यादव बिजनेसमेन बनने से पहले इंडियन नेवी ऑफिसर थे।
Quick Fact
Name – Kulbhushan Yadav or Kulbhushan Jadhav
Fake Name – Hussain Mubarak Patel
Date of birth – 16 April 1970
Place of birth – Mumbai, Maharashtra
If you like it, please share and comment, Thanks to read out 🙂