“जले को राख़ कहते है, जो टीम को टाइमलेस जीत दिलाये, उसे Krunal Pandya कहते है।” जी हाँ मैं बात कर रहा हूँ। Hardik Pandya के बड़े भाई Krunal Pandya की, जिन्होंने डेल्ही डेयर डेविल के खिलाफ 37 गेंदों पर धमाकेदार 86 रन बनाकर काफी सुर्खियां बटोर रहे। पर इस पारी से पहले सबकुछ ठीक ना था। वे युवराज सिंह की तरह एक गंभीर बीमारी पीड़ित थे, जिसके इलाज में पूरे के साल लग गया। जिस दौरान वे बेड से उठ भी नहीं सकते थे । इसके बावजूद कैसे आया उनमें ये हौसला ? क्यों मुंबई इंडियंस ने पिछले साल से एक भी मैच न खेलने वाले खिलाड़ी को मौका दिया ? आप और हम, इस Hindi Biography द्वारा इन्हीं सवालों के जवाब को ढूंढेंगें…
अनुक्रम
Krunal Pandya Hindi Biography (Wiki)
Childhood & Family
क्रुनाल पाण्ड्या का जन्म अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था। उनके पिता, हिमांशु पाण्ड्या कार से रिलेटिड़ बिजनेस किया करते थे और उनकी माँ नलिनी पाण्ड्या के हाउस वाइफ़ है।
Krunal Pandya का एक छोटा भाई, हार्दिक पाण्ड्या है, जो वर्तमान में Indian Cricket Team और Mumbai Indians के हिस्सा है।
हार्दिक की तरह क्रुनाल भी बचपन से क्रिकेट के जुनूनी आशिक थे। उनके पिता भी अपने बेटों की क्रिकेटर बनने की इच्छा को जानते थे। इसलिए वे सूरत में अपनी बसी बसाई कार-बिजनेस को छोड़कर बरौदा आ गए, जहां उन्होंने अपने दोनों बेटों को भारत के पूर्व क्रिकेटर किरण मोरे के क्रिकेट अकैडमी में भर्ती कर उनके हौसलों के पंख को हवा दी।
Cricket Training
किरण मोरे एक सच्चे इंसान थे। वे क्रुनाल के पिता की तीव्र इच्छा और उनकी खराब वित्तीय स्थिति को अच्छी तरह से जानते थे। साथ ही दोनों पाण्ड्या भाई ने, अपने प्रारम्भिक खेलों से मोरे का दिल पहले ही जीत चुके थे।
इसलिए मोरे ने निश्चय किया कि वे दोनों भाइयों को बिना फीस के भी क्रिकेट सिखाएँगे और उन्होंने उन दोनों को तीन साल तक फ्री ट्रेनिंग दी।
Career
26 मार्च 2013 में क्रुनाल ने बरोदा टीम के लिए खेलते हुए बंगाल के खिलाफ T20 में डेब्यु किया। पर शुरुआत बड़ा फीका रहा, वे एक भी विकेट ना ले सके, पर उनके छोटे भाई ने एक विकेट ले लिया। बैटिंग में भी क्रुनाल संघर्ष करते नजर आए। उन्होंने 11 गेंदों पर मात्र 12 रन बनाए।
8 नंबर, 2014 को दोनों भाइयों ने गुजरात के खिलाफ लिस्ट ए के लिए डेब्यू किया, यहाँ भी क्रुनाल पिछली डेब्यु की यादों को ताजा कर गए। इस मैच में छोटे भाई हार्दिक ने 61 गेंदों पर 69 रन बनाए, वहीं वे 20 गेंदों पर 28 रन ही बना सके। इस मैच में केवल क्रुनाल को ही बॉलिंग का चांस मिला। पर एक भी विकेट ना लेकर उन्होंने इस मौके को भी बर्बाद कर दिया। इस कारण क्रुनाल कभी भी लाईमनाइट में नहीं आ सके और वे लिस्ट A के केवल 4 मैच ही खेल पाये।
2014 के अंतिम समय से 2015 के बीच वे एक भी मैच ना खेल सके, क्योंकि उनके कंधे में लबरल टीअर हो गया था, जिसकी वे सर्जरी करा रहे थे।
2014 में दोनों भाई बैक-अप के तौर पर मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके थे, इसलिए दोनों भाई लगातार मुंबई इंडियंस के कोंटेक्ट में थे। जिसका दोनों भाइयों को लाभ भी मिला। अगले आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस ने हार्दिक को 10 लाख रुपये में खरीदा और वही सबको सरप्राइजड़ करते हुए मुंबई इंडियंस ने क्रुनाल को 10 करोड़ रुपये में खरीदा, जिन्होंने पिछले एक साल से एक भी मैच नहीं खेला था और उनका प्रदर्शन भी हार्दिक से कभी अच्छा नहीं रहा। पर कहते हैं ना,
एक हीरे की परख, एक जौहरी को ही हो सकती है।
हमें इसका परिणाम 15 मई 2016 को मुंबई इंडियंस बनाम डेल्ही डेयर डेविल के मैच में देखने को मिला। जब क्रुनाल पाण्ड्या ने मात्र 37 गेंदों पर 6 छक्के और 7 चौकों की मदद से शानदार 86 रन बनाए। जिसके बदौलत मुंबई इंडियंस ने डेल्ही डेयर डेविल को 80 रन से हराकर प्ले ऑफ की दौड़ में जिंदा रहा।
बैटिंग और बॉलिंग स्टाइल
Krunal Pandya एक पैकट खिलाड़ी (ऑल राउंडर) है। वे अपने भाई के विपरीत बाएँ हाथ के आक्रामक बेस्टमैन और बाएँ हाथ के स्पिनर है। इसके अलावा फील्डिंग में भी वे अपने भाई की तरह तेज तर्रार है, पर अलग है।
Personal Life
Krunal Pandya सर्जरी से पहले एक मस्तमौला जिंदगी बिताते थे। पर सर्जरी से रिकवरी के बाद उन्होंने अपनी जीवन शैली को बेहद अनुशासन प्रिय बना लिया है। जिसका फल उन्हें जल्द ही बैटिंग में मिला।
वे पठान भाइयों (इरफान और युसुफ पठान) के अच्छे दोस्त है और उनकी कोई गर्लफ्रेंड भी नहीं है।
Quick Fact
Date of Birth – 24 March, 1991
Age – 25 Years
Birth Place – Ahmedabad, Gujrat
Height – 5’10”
Weight – 65 KG
Affairs / Girlfriend – NA
Hobbies – पढ़ना
कुछ सवाल जवाब
क्या वे स्मोक करते हैं – नहीं
क्या वे ड्रिंक्स लेते हैं – नहीं
Favourite Cricketer – Rahul Dravid, Virat Kohli, AB de Villiers, Kevin Pietersen, Matthew Hayden, Brett Lee, James Anderson
Favourite Actor – John Abraham
Favourite Actress – Yami Gautam
Favourite Book – The 3 Mistakes of My Life
कुछ चटपटी बातें
1। बचपन में हार्दिक को क्रिकेट का शोक नहीं था। शोक केवल क्रुनाल को था। जब वे प्रैक्टिस करने के लिए जाते तो, पीछे से छोटे हार्दिक भी आ जाते थे। मतलब आम भाइयों की तरह हार्दिक भी अपने भाई की नकल करते थे।
2। क्रुनाल ने हमेशा हार्दिक से ज्यादा मेहनत किया था, पर पता नहीं, क्या बात थी कि उनकी सारी मेहनत का फल हार्दिक को ट्रांसफर हो जाता था। इस कारण क्रुनाल को लाईमलाइट में आने में इतना देर लगा।
3। छोटे भाई, हार्दिक क्रुनाल से थोड़े ज्यादा स्मार्ट है। इसलिए तो हार्दिक की एक गर्लफ्रेंड भी है, लेकिन क्रुनाल की एक भी नहीं। 🙂 🙂 🙂
Read Also : कौन हो सकता है ? पिता की मृत्यु होने के बावजूद भी, अपनी टीम को जीता कर ही दम लेता है
If you like it, please share and comment.