अगर आप Valentine Week को करीबी से फॉलो कर रहे है तो अपनी साथी के साथ Kiss Day मनाना तो बनता है। जिसकी शुरुआत आप सूरज की पहली किरण के साथ Whatsapp Kiss Status लगाने के साथ अपने इरादे ब्याँ सकते है। इसलिए हम आपके लिए पेश कर रहे है-
अनुक्रम
Kiss Day Message Status
#1.चूम लूँ तेरे होंठों को दिल की ये ख़्वाहिश है ,
बात ये मेरी नहीं दिल की फ़रमाईश है
#2.तुम एक खूबसूरत गुलाब जैसी हो,
बहुत नाज़ुक हो एक सपना जैसी,
होठों से छूकर पी जाऊ तुम्हे,
सर से पाव तक एक शराब जैसी हो।
#3.वो रूठ्कर बोली तुम्हे सारी शिकायते हमसें ही क्यू हैं,
हमने भी सर झुका कर बोल दिया कि
हमें सारी उम्मीदे भी तो तुम से ही हैं।
#4.मेरे प्यार 💘 का अफसाना भी है,
इसमें प्यार 💘 का खज़ाना भी है।
इसलिए चाहते है आपसे एक kiss 💏 माँगना,
और आज तो माँगने का बहाना भी है…😘😘
Read Also: Best 50 Kiss Day Shayari 2023
#5.साँसों में बड़ी बेकरारी है …
आँखों में कई रात जगे …
कहीं कभी लग जाये दिल तो …
कहीं फिर दिल ना लगे
#6.Friend और Girlfriend में फर्क !!!
Friend वो होता जिसके पास से हम
उधार लेते है…
और
Girlfriend 👩 वो होती है
जिसके लिये हम उधार लेते है…🤣🤣🤣😂😂
#7.होठों से जो तेरे होठों को छूना मैंने..,
हुआ एहसास कुछ इस तरह कि,
जैसे रूह में रूह बस गयी हो…
Kiss Good Morning Love Messages For Girlfriend Hindi
#8.🎵🎶होठों से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो…🎵🎶
🎵🎶बन जाओ मीत मेरे मेरी प्रीत अमर कर दो🎵🎶
Happy 👄 Kiss 💏 Day
#9.सूखे होंठों पर ही होती हैं,
मीठी बातें प्यास जब बुझ जाये तो
लहजे बदल जाते हैं
#10.तलवार का ज़ख्म दवा से ठीक हो जाता है ,
मगर ज़ुबान का ज़ख्म किसी दवा से ठीक नहीं होता,
सिर्फ kissing से ठीक होता है,
So Start Kissing Dear!
Love Kiss Romantic Boyfriend Good Morning
#11.वो पहला किस जो हमने एक दूजे को किया,
वो किस हमारे प्यार की शुरुआत थी,
हमारा प्यार हमेशा क़याम रहेगा,
बस तुम उसी शिद्दत से मुझे किस करती रहना।
Happy Kiss Day !!
Read Also: Best 50 Happy Kiss Day Quotes 2023
#12.चलो तुम्हें आज एक खेल सिखाऊँ,
तुम लगाओं अपने होठों पर लिपस्टिक,
में अपने होठो से मिटाऊँ।
#13.कुछ पल के लिए हमें अपनी बाहों में सुला दो
अगर आँखें खुली तो उठा देना ना खुली तो दफना देना।
#14.जब आती है याद तुम्हारी ,
तो कर के आँखें बंद,
तुम्हे miss कर लेते हैं,
मुलाकात रोज़ हो नहीं पाती ,
इसलिए ख्यालों में ही तुम्हे Kiss कर लेते हैं।
#15.Kiss की कोई भाषा नहीं होती..
Kiss की कोई ज़ात नहीं होती..
आज कर लो मुझे Kiss..
क्योंकि कर रहा हूँ, मैं तुझे बहुत Miss
#16.उसके हाथ में टूटे हुए शीशे की तरह हूँ,
इतना ही बहुत है कि वो मुझको बिखरने नहीं देता।
Read Also: Best 25 Kiss Day Images 2023
#17.मोहब्बत का सफर लंबा हुआ तो क्या हुआ,
थोड़ा तुम चलो थोड़ा हम चले,
थोड़ा तुम चलो थोड़ा हम चले,
फिर रिक्शा कर लेंगे।
#18.है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार कर लो,
करते हो मोहब्बत अगर तो बाँहों में हमे भर लो,
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो,
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो।
#19.दुआ है आपकी अच्छी
नौकरी हो,
1 छोकरी 👩 हो,
जो आपको Miss करें,
और
मुझे 👄Kiss 💏 करें,???😅😂😂🤣
Wish you a very Happy Kiss 💏 Day😘😘
Kiss Day Messages For Girlfriend
#20.याद आयेगी हमारी तो बीते कल की किताब पलट लेना,
यूँ ही किसी पन्ने पर मुस्कुराते हुए मिल जायेंगे हम
#21.आज बारिश में तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की बूंदें जो गिरे तेरे होंठों पे,
उन्हें अपने होंठों से उठाना है!
#22.आज आपने टीथ, अच्छे से साफ़ कर लिए?
क्योंकि आज मुझे तुम्हे किस करनी है।
Happy Kiss Day !!
Romantic Happy Kiss Day
#23.आपके प्यार में मैं कुछ ऐसा कर जाऊंगा ,
खुशबू बनकर फ़िज़ाओं में बिखर जाऊंगा ,
भूलना चाहो तो सांसो को रोक लेना , अगर
सांस लोगे तो मैं दिल में उतर जाऊंगा।
Happy Kiss Day
#24.ना आप कुछ कहना ना हम कुछ कहेंगे,
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे,
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,
फिर एक लम्बी वाली मस्त सी किस करेंगे।
Happy Kiss Day !!
#25.होंठों पे बस तेरा नाम है…
तुझे चाहना मेरा काम है…
तेरे प्यार में पागल हूँ मैं सुबह-ओ–शाम…. जानम I
love you, you love me Happy Kiss Day
Kiss Day Message For Boyfriend
#26.काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए,
देखूं जहा बस तेरा ही चेहरा नज़र आए,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए।
Happy Kiss Day !!
#27.मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खज़ाना भी है।,
इसलिए चाहते है आपसे एक kiss माँगना ,
और आज तो माँगने का बहाना भी है…
Happy Kiss Day
#28.सिर्फ एक बार चूमा था महबूब के होंठो को…
लोगो ने बस्ती से निकाल दिया शराब पीने के इल्ज़ाम में
रोमांटिक किस वाली शायरी
#29.यूँ तेरा मुस्कुरा कर मुझे देखना…
मानो जैसे सब कुछ कुबूल है तुझे
#30.दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था
है कितना प्यार हमसे
जब ये हमने पूछ लिया
मर जाएंगे बिन आपके
ये जवाब उनका था
#31.मुझसे मत पूछना कि
मैं तुम्हे प्यार क्यूँ करता हूँ
क्यूंकि तब मुझे अपने जीने
कि वजह बतानी पड़ेगी
#32.एक चुम्मा तू मुझको उधार देई
दे बदले में UP Bihar लेइ ले…
Happy Kiss Day
Romantic kiss Shayari For Boyfriend
#33.रख दो मेरे होंठो पे अपने होंठ कुछ इस तरह,
या तेरी प्यास बुझ जाए या सांस रुक जाए।
#34.बस अब तुझे ही चाहने को जी चाहता है ,
तेरी यादों में खो जाने को जी चाहता है,
लगा दी है तुमने ऐसी इश्क़ की आग सनम,
कि अब हर वक़्त तुमको चूमते रहने को जी चाहता है।
#35.दिल ❤ अब बस तुझे ही चाहता है,
तेरी यादों में ये खो जाता है,
लग गयी है इस में इश्क की आग ऐसी…
के तेरे होंठो को चुमने को दिल ❤ चाहता है…😘😘
#36.हम तो नादान है क्या समझेगें मोहब्बत के उसूल
बस तूझे चाहा था, तूझे चाहते है, और तूझे ही चाहेंगे
Kiss Whatsapp Status
#37.उसके होंठो चुमा तो अहसास हुआ,
इक पानी ही जरूरी नहीं प्यास बुझाने के लिए….❤
#38.सपना कुछ इस तरह-सा हो की ज़िन्दगी बन जाए,
कोशिश कुछ इस तरह से करो की मुश्किल दूर हो जाए.
और किसी की फ़रियाद कुछ इस तरह से करो की,
खुद भी उसे पूरी करने में मजबूर हो जाए
#39.सबसे मीठा चुंबन सर पर सबसे प्यारा चुंबन गालों पर
सबसे रोमांटिक चुंबन होंठों पर
और गरमा-गर्म चुंबन बाइक के सिलेंसर पर.
कोशिश करो। डर के आगे जीत है
#40.सोना पिंक पिंक तेरे लिप्स,
करने दे न मुझे एक किस।
#41.हर सुबह की धुप कुछ याद दिलाती हैं,
हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती हैं,
चाहू ना चाहू कितना भी यार
सुबह सुबह आपकी याद आ ही जाती हैं
यदि आपको Kiss Day Status पसंद आए तो जरूर अपने प्रिय के Whatsapp, Facebook & Twitter profile पर शेयर करें।