केशव महाराज भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर है। जिन्होंने दूसरे टेस्ट मैच भारतीय टीम के ओपनिंग जोड़ी को पवेलियन भेज कर भारतीय टीम को जोरदार झटका दे दिया। जिसके कारण भारतीय टीम अभी दक्षिण अफ्रीका के आधे स्कोर तक पहुँच भी नहीं पाई और आधे बैट्समेन आउट हो चुके है।
क्या आप जानते केशव महाराज एक फास्ट बॉलर थे ? लेकिन स्पिनर बॉलर कैसे बने ?
आइये जानते है इस बायोग्राफ़ि से
अनुक्रम
Keshav Maharaj Biography
केशव महाराज का जन्म 7 फरवरी 1990 को डरबन, नतल प्रांत, दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। उनके पिता अठमानंद महाराज पूर्व रणजी खिलाड़ी है, वे रणजी मैच में विकेटकिपिंग किया करते थे। लेकिन वे राष्ट्रीय टीम में जगह ना बना सके। पर उनका यह सपना उनके बेटे केशव महाराज ने पूरा कर दिया। पर वे भारतीय टीम से नहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम से खेलते है।
केशव महाराज बचपन में फास्ट बॉलर थे। लेकिन स्पिन बॉलिंग करने के उनमें बचपन से ही काबिलियत थी। जिसके कारण वे मैच में स्पिन बॉलिंग भी कर लिया करते थे और फास्ट बोलिंग भी। पर आगे चलकर उन्हें स्पिन बॉलिंग में उनकी पेरफ़ोर्मेंस उम्दा रही। जिसके बाद वे सदा के लिए स्पिन बॉलर बन गए।
Career
घरेलू सीरीज में अच्छा प्रदर्शन के कारण उन्हें अक्तूबर 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में चुना गया। जहां उन्होंने 3 नवंबर 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यु किया। उन्होंने इस मैच में 3 विकेट लिए। इस मैच में वो पहले स्पिनर बॉलर रहे, जिन्होंने पर्थ पिच पर डेब्यु किया।
10 मार्च 2017 को उन्होंने सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में पहला 5 विकेट लिया।
इस अच्छे प्रदर्शन के करना उन्हें जल्द दक्षिण अफ्रीकी वन डे टीम भी जगह दी गई। उन्हें आईसीसी चैम्पियन ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में स्थान दिया गई। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 27 मई 2017 को वन डे में डेब्यु किया।
उन्होंने अपना टेस्ट मैच में 50 विकेट अक्तूबर 2017 को बांग्लादेश के खिलाफ पूरा किया।
Quick Fact
Date of birth – 7 February 1990
Father Name – Athmanand
Batting – Right Haded
Bowling – Slow left Arm Othodox
Role – Bowler
Birth Place – Durban, SA