यदि काँटा का पर्यायवाची ढूंढ रहे हो तो आज हम काँटा के पर्यायवाची शब्द के बारे में बताएँगे| जो अक्सर स्कूल और सरकारी नौकरियों की परीक्षाओ में पूछा जाता हैं| इस लेख में आपको काँटा का पर्यायवाची शब्द हिंदी और इंग्लिश दोनों में दिया गया हैं जिससे आपको समझने में आसानी होगी|
Kanta Ka Paryayvachi Shabd
काँटा का पर्यायवाची शब्द – खार, कंटक, सुल|
Kanta Ka Paryayvachi Shabd – Khaar, Kantak, Sool.
काँटा के पर्यायवाची शब्द के प्रयोग को और अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचे दिए गए उदाहरणों को पढ़ सकते हैं-
1 मोहन को पैर में 3 महीने पर खेत में काम करते समय काँटा लगा था अब डॉक्टर ने उसे पैर कटवाने की सलाह दी हैं|
2 शिवानी कल जंगल में अपनी सहलियों के साथ घूमने गई तब काँटों से उसके सारे कपडे ख़राब हो गए|
3 मोहिनी के कल पूजा के लिए फूल तोड़ते समय हाथ में काँटा चुभ गया|
मैं आपको बता दूँ की ये जरुरी नहीं होता की आपके परीक्षा में काँटा का पर्यायवाची शब्द ही पूछे, काँटा के सभी पर्यायवाची शब्दों में से समानार्थक शब्द किसी से भी पूछे जा सकते हैं इसलिए आप सभी को पढ़े|