Kamala Das का नाम गुजरे जमाने में पोपुलर और संघर्षिल लेखकों में से प्रमुखता से ली जाया जाता है। इसलिए आज Google उनके कामों के प्रति सदभावना दिखाने के लिए उनके नाम से Google Doodle पेश किया।
आइए अब जानते है Kamala Das की Biography
अनुक्रम
Kamala Das Wiki
Parents & Childhood
कमला दस का जन्म 31 मार्च 1934 को केरल के त्रिचूर जिले में पुनयूकूलम कस्बे के एक बेहद सम्पन्न परिवार में हुआ था।
उनके पिता वीएम नायर उस वक्त की पोपुलर दैनिक अखबार मातृभूमि के कार्यकारी संपादक थे और उनकी माँ बलमानी अम्मा एक मलयाली कवयित्री थी।
कमला के चाचा नालपत नारायण मेनन भी एक प्रसिद्ध लेखक थे। जिनका उनके जीवन पर सकारात्मक असर हुआ और छोटी उम्र से इस कवितायों के प्रति रुचि जाग गई और अपनी माँ की तरह कवितायें लिखना और पढ़ना प्रारम्भ कर दी थी।
खैर जब कमला दास छोटी थी, तब उनके पिता कलकता स्थित वॉलफोर्ड ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते थे। जिस वजह से कमला की बचपन कलकता में गुजरा और वही उनकी शिक्षा भी हुई।
Marriage
जब वो 15 साल की हुई तो उनकी विवाह माधव दास से करा दिया गाय, जो एक बैंकर थे। जिसके कारण कमला ने लिखना बंद कर दिया। पर पति कमला की प्रतिभा को जानते थे, इसलिए उन्होंने अपने कमला को लिखने के लिए प्रेरित किया।
Writing
इसके बाद दास लिखना शुरू की। वे शुरू में छोटी-छोटी कवितायें लिखती थी, जिसे मलयालम के साथ अँग्रेजी भाषा में पब्लिश किया जाता था।
1976 में कमला ने अपनी आत्मकथा लिखी, जिसे My Story के शीर्षक से रिलीज की। अपनी आत्मकथा में अपनी बचपन से लेकर शादी के बाद का जीवन का सुंदर वर्णन की थी। जिसे पढ़कर दुनियाँ ने पहली बार उनके लेखन-कौशल का लौहा माना।
इसके बाद कमला ने महिलायों के ऊपर कई रचनाएँ लिखी, जिसमें उनकी अंतिम बुक The Kept Woman and other Stories थी, जिसमें उन्होंने अपनी छोटी-छोटी कहानियों का संकलन की थी।
इसके अलावा उनकी प्रमुख वर्क ये रहे –
- Tattered blanket
- 1964: The Sirens (Asian Poetry Prize winner)
- 1965: Summer in Calcutta (poetry; Kent’s Award winner)
- 1967: The Descendants (poetry)
- 1973: The Old Playhouse and Other Poems (poetry)
- 1976: My Story(autobiography)
- 1977: Alphabet of Lust (novel)
- 1985: The Anamalai Poems (poetry)
- 1992: Padamavati the Harlot and Other Stories (collection of short stories)
- 1996: Only the Soul Knows How to Sing (poetry)
- 2001: Yaa Allah (collection of poems)
- 1979: Tonight,This Savage Rite (with Pritish Nandy)
- 1999: My Mother at Sixty-six (Poem)
- – : My Grandmother House (Poem)
11 दिसम्बर 1999 में वो इस्लाम धर्म को कबुल कर ली थी और तब से उनका नाम कमला सुरेया हो गया था। पर जब अंतिम टाइम में थी, तो उन्होंने कही थी, धर्म बदलने से कुछ नहीं होता।
Personal Life
कमला विवाह माधव दास से हुई थी, जिससे वो तीन बेटे की माँ बनी। इनके नाम है – एमडी नालपट, चिनेन दास और जयसूर्या दास।
कमला का देहांत 31 मई 2009 को 75 की उम्र में हुआ था।
Award
- Award of Asian PEN anthology – 1964
- Kerala Sahitya Academy Award– 1969 (for Cold)
- Sahitya Academy Award– 1984
- Asian World Prize-1985
- Asian Poetry Prize – 1998
- Kent Award for English Writing from Asian Countries – 1999
- Vayalar Award– 2001
- Honorary Littby University of Calicut – 2006
- Muttathu Varkey Award– 2006
- Ezhuthachan Puraskaram– 2009
- कैसे बना एक पत्थर तोड़ने वाला The Great Khali, जिसने मचा दी है खलबली !!
Quick Fact
Name – Kamala Das
Original Name – Kamala Surayya
Date of birth – 31 March 1943
Date of Death – 31 May 2009
Husband – Madhav Das
Son – 3
यदि आप इस पोस्ट को पसंद करते है तो Facebook, Google Plus, Twitter & Whatsapp पर शेयर करे।