क्या आज आपके जीजू या जीजा जी का आज जन्मदिन है? ज्यादा सोचिए नहीं। जल्दी से उनको विश करिए और शाम को बड़ी से पार्टी लेने के लिए पटाये, हाँ गिफ्ट लेना ना भूले।
Happy Birthday Jiju Shayari
#आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ खुशियाँ आपके
दामन से कभी ना हो जुदा खुदा की रहमतों में कभी कमी
ना आये आपके होंठो की ये मुस्कराहट ना जाए!!!
#आपका साथ मिला आपका आशीर्वाद मिला इससे बड़ा
तोहफा क्या होगा भला आज हैं आपको गिफ्ट देने का
मौका देखिये बाहर आकर क्या लायी हूँ मैं ऐसा जो
बना देगा आपका दिन एकदम खुशनुमा!!!
#मेरी दीदी की खुशियों का खजाना मेरे जीजू को हैप्पी बर्थडे!!!
#गुल ने गुलशन से पैगाम भेजा हैं तुम्हारे जन्मदिन
पर खुशियों ने तुम्हारे लिए ढेर सारा सलाम भेजा हैं
साली की तरफ से जीजा जी को जन्मदिन की ढेर सारी
शुभकामनाएं!!!
#तुम हो मेरे सबसे प्यारे दोस्त कैसे बता दूँ
तुम्हे एक तुम ही हो मेरे लिए अनमोल!!!
#खुदा की रहमत बरसती रहे आप पर खुशियों का
नीर बहे आपके घर में जो मांगी थी दुआ अपने रब
से वो सब काबुल हो यही दुआ हैं रब से!!!
#तमन्नाओं से भरी हो आपकी जिंदगी ख्वाइशों से भरा
हर पल दामन भी छोटा लगे इतनी खुशियाँ दे आपको ये
नया आने वाला कल!!!
#ख़ुशी से बीते हर दिन हर रात एक सौगात हो जिस
तरफ आपके कदम पड़े वहाँ फूलों की बरसात हो!!!
#हो इजाजत तो कुछ अच्छा कह दूँ यूँही मुस्कुराते रहो
आप हर दम और मैं उसकी वजह दे दूँ हर दिन होली व हर
रात दिवाली हो आपकी रब से मैं बस यहीं एक दुआ करूँ!!!
#तुम्हारे इस जन्मदिन पर मैं दुआ करता हूँ की तुम
अपनी जवानी ईमानदारी के साथ गुजारो धीरे धीरे खाओ
और अपनी उम्र के बारे में झूठ बोलना भी सीख जाओ!!!
#सदा ख़ुशी हँसते हुए रहना तुम आबाद खुशियों
से भरे इस जन्मदिन की आपको मुबारकबाद!!!
#आपके जन्मदिवस पर आप आज खूब प्यार पायें
आपके जन्मदिवस पर आप आज खूब मस्ती करे
आप के जन्मदिवस पर आप आज खूब खुश रहे
बस आप यूँही हंसते रहे!!!
#खुशियों की बुलंदी पर रहो आप कभी ना आये
आँखों से पानी हैप्पी बर्थडे का दिन हैं तो मैं
आपको मुबारक देती हूँ जीजाजी!!!
#हंसी आपकी कोई चुरा ना पाए कभी कोई आपको
रुला ना पाए खुशियों का दीप ऐसे जले जिंदगी में
कि कोई तूफ़ान भी उसे मिटा ना पाए!!!
#आसमान का चाँद आपके कदमो में हो आप
जो चाहे वो आपको मिल जाये हर वो सपना हो
पूरा जो तेरी आँखों में हो खुशहाल जीवन की हर
लकीर तेरी हाथों में हो!!
#धरती से आसमान तक नाम हो आपका खुशियों
का हर चमन हो आपका हम तो रहते हैं छोटी सी
दुनियाँ में ईश्वर करे सारा जहाँ हो आपका!!!
#सारे जहाँ की खुशियाँ हम लायेंगे आपके लिए
इस दुनियाँ को फूलों से सजायेंगे आपके लिए
बनाये आज आपके दिन का हर पल खुबसूरत
जिसे हम प्यार से सजायेंगे आपके लिए!!!
#ऐसी क्या दुआ दूँ आपको जो आपके होंठो पर खुशियों के
फुल खिला दे बस ये दुआ हैं हमारी सितारों सी रौशनी से
खुदा आपकी तकदीर सजा दे!!!
#फूलों का डाल सा खिलता रहे आपका चेहरा
युहीं महकता रहे मिले अपार खुशियाँ आपको
यही कामना मेरा दिल आपके लिए करता रहे!!!
#कभी ना जाये आपका यौवन कभी ना मिटे
आपके मुख की लाली जन्मदिन की बहुत बहुत
मुबारक हो मेरे प्यारे जीजू!!!
#ख़ुशी से बीते हर दिन हर सुहानी शाम हो जिस
तरफ आपके कदम पड़े वहाँ फूलों की बरसात हो!!!
#जिंदगी का सबसे बड़ा मुकाम हो आपका
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी यही दिल से
हमने आपके जन्मदिन पर पैगाम भेजा हैं!!!
#दुनियां की खुशियाँ आपको मिल जाये अपनों से
मिलके आपका मन खिल जाये चेहरे पर दुःख की
कभी शिकन भी न हो आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से!!!
#जीजू, आप पहले से ही बूढ़े होने का कठिन हिस्सा
कर चुकी हैं अब मुझे पार्टी की योजना बनाने के
कठिन हिस्से को संभालने दे जन्मदिन मुबारक!!!
#आज इस खुबसुरत दिन पर मैं यही दुआ करता हूँ
की आपका आने वाला हर कल खुशियों से भरा हो
कोई भी मुश्किल आपको छु भी ना पाए!!!
#यह दुआ हैं मेरी रब से तुझे आशिको में सब से
मेरी आशिकी पसंद आये मेरी आशिकी पसंद आये
मेरे प्यारे जीजू को जन्मदिन की शुभकामनाएं!!!
#तुम्हारी उम्र में लिख दूँ चाँद सितारों से तुम्हारे जन्मदिन
में मनाऊँफूलों और बहारों से ढेर सारी ख़ुशी को दुनियां में
ले आऊँ सजा लूँ ये महफिल में बेहतरीन हँसी नजारों से!!!
#नसीब और ऊँचे हो तुम्हारे सबका प्यार यूँ ही मिलता
रहे तुम्हे दुआ हैं रब से हर सफलता मिले तुम्हे!!!
#भीगे मौसम की खुशबु हवाओं में हो आपके साथ का
एहसास इन फिजाओं में हो यूँ ही सदा रहे आपके होंठो
पर मुस्कुराहट इतना असर मेरी दुआओं में हो!!!
#मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा हैं वह !
गौर फरमाइए जीजू उसे जो मोहब्बत समझे
वो सबसे बड़ा गधा हैं!!!
#सांगरी की सब्जी और बाजरे की रोटी खाते हैं
जीजू मेरे बड़े दिलरुबा हैं हर किसी को अपनी
मुस्कान से हँसाते हैं!!!
#बर्थडे मनाओ तुम बड़े धूमधाम से कि
नाचते नाचते गिर पड़ो धडाम से!!!
#मंजिलों की हर सड़क आपके नाम मोहब्बत की हर
अदा आपके नाम प्यार भरी हर निगाह आपके नाम
और आज लबो पर आनेवाली हर दुआ आपके नाम!!!
#ये लम्हा कुछ खास हैं साली के हाथो में जीजू का
हाथ हैं ओ साली तेरे लिए मेरे पास कुछ खास हैं
तेरे सुकून की खातिर तेरा जीजू हमेशा तेरे साथ हैं!!!
#फलक से चाँद तारो को मंगवाया हैं आपकी शान और
शौकत में सजवाया हैं अजीज हैं वह शख्स मेरे लिए
जिसका आज जन्मदिन आया हैं!!!
#जीजू आप मेरे सच्चे दोस्त हो और दोस्ती एक रिश्ता हैं
जो निभाए वो फ़रिश्ता हैं दोस्ती सच्ची प्रीत हैं जुदाई
जिसकी रीत हैं जुदा होक भी ना भूले यही दोस्ती की जीत हैं!!!
#आपका जन्मदिन हैं बेहद खास क्योंकि
आप रहते हैं सबके दिल के पास और
आपके जन्मदिन पर पूरी हो आपकी हर आस!!!
#तोहफा दिल का दे हम या दे ये चाँद और सितारे
जन्मदिन पर क्या दे हम यह पूछते हैं सारे अगर
कर दूँ ये जान भू तुम पर कुर्बान तो कम हैं खुदा
करे दामन हर एक ख़ुशी से भर जाए तुम्हारे!!!
#मैं बहुत खुशनसीब हूँ की तुम मेरे जीजू बने
मेरी जिंदगी का एक एहम हिस्सा बने!!!