यदि आप ध्वज का पर्यायवाची ढूंढ रहे हो तो आज हम ध्वज के पर्यायवाची शब्द के बारे में बताएँगे| जो अक्सर स्कूल और सरकारी नौकरियों की परीक्षाओ में पूछा जाता हैं| इस लेख में आपको ध्वज का पर्यायवाची शब्द हिंदी और इंग्लिश दोनों में दिया गया हैं जिससे आपको समझने में आसानी होगी|
अनुक्रम
Jhanda Ka Paryayvachi Shabd
झंडा का पर्यायवाची शब्द – ध्वज, झंडा, पताका, केतु, निशान, ध्वजा|
Dhwaj Ka Paryayvachi Shabd
Jhanda Ka Paryayvachi Shabd – Dhwaj, Jhanda, Ptaka, Ketu, Nishan, Dhwaja.
ध्वज समानार्थी शब्द हिंदी
ध्वज के पर्यायवाची शब्द के प्रयोग को और अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचे दिए गए उदाहरणों को पढ़ सकते हैं-
1 तिरंगा भारत का राष्ट्रीय ध्वज हैं|
2 वह ध्वज जो किसी राष्ट्र का प्रतीक हो राष्ट्रीय ध्वज कहलाता हैं|
3 भारत में कई संगठन हैं हर संगठन का ध्वज भिन्न भिन्न प्रकार का होता हैं|
4 प्रत्येक ध्वज बांस आदि की तरह की कोई लंबी सीधी लकड़ी में होता हैं|
5 ध्वज पर किसी वस्तु या व्यक्ति का चिह्न या निशान होता हैं|
मैं आपको बता दूँ की ये जरुरी नहीं होता की आपके परीक्षा में ध्वज का पर्यायवाची शब्द ही पूछे, ध्वज के सभी पर्यायवाची शब्दों में से समानार्थक शब्द किसी से भी पूछे जा सकते हैं इसलिए आप सभी को पढ़े|
- आवाज समानार्थी शब्द-Aawaj Ka Paryayvachi Shabd in Hindi
- Desh Ka Paryayvachi Shabd & देश का समानार्थी शब्द हिंदी
- Divas Ka Paryayvachi Shabd & दिवस समानार्थी शब्द
- Mukh Ka Paryayvachi Shabd & शक्ल का समानार्थी शब्द
- Aurat Ka Paryayvachi Shabd in Hindi & औरत का समानार्थी
- Sundar Ka Paryayvachi Shabd & सुंदर का समानार्थी शब्द
- Ganga Ka Paryayvachi Shabd & गंगा का समानार्थी शब्द