हेलो दोस्तों , कैसे हो आप? आशा हैं की आप सभी खुश होंगे| आज इस पोस्ट में आपका तहे दिल से स्वागत करता हूँ। आप इस पोस्ट में Insult Shayari को जानेंगे,
जिसे आप अपने Friends के साथ Whatsapp तथा अन्य Social Media Platform पर शेयर भी कर सकते है।
यह साल 2023 का है, इसलिए मैं आपको इस बात की गारंटी देता हूँ, आपको इस पोस्ट में Latest Quotes & Shayari मिलेगी, जो आपको कहीं ओर देखने को नहीं मिलेगी, तो चलिये इस पोस्ट को शुरू करते है-
Insult Shayari

#इस दिल को तो एक बार को,
बहला कर चुप करा लूंगा,
पर इस दिमाग का क्या करु,
जिसका तुमने दही कर दिया है!!!
#हम हो गए तुम्हारे तुम्हे सोचने के बाद,
अब न देखेंगे किसी को तुम्हे देखने के बाद,
दुनिया छोड़ देंगे तुम्हे छोड़ने के बाद,
खुदा माफ करे इतने झूठ बोलने के बाद!!!
#तेरे जज्बातों से अपना रिश्ता जोड़ दू,
दोस्त तू हंस दे जरा मैं तेरे दात तोड़ दू!!!
#बेज्जती को लेकर चलता हूं,
मै अकेले इस सड़क पर,
और हमेशा वक्त कहता आए रहा हैं,
किसी के लिए भी अच्छा मत करो!!!
#दिल की तमन्ना है कि मैं भी,
अपनी पलको पे बैठाऊ तुझको,
बस तू अपना वजन कम करले,
तो मेरा काम आसान हो जाए!!!
#दुआ करते हैं हम खुदा से,
के वो आप जैसा दोस्त और न बनाए,
एक कार्टून जैसे चीज है हमारे पास,
कही वो भी कामन न हो जाए!!!
#भोकना और चिल्लाना कुत्तों का काम हैं,
हम तो बेज्जती भी इज्जत से करते हैं!!!
#असली दोस्त वो हैं जो मुंह पर
बेज्जती करे मगर पीठ पीछे बुराई नही!!!
#तू कहे तो चांद तारे तोड़ दू,
तू कहे तो ये सारी दुनिया छोड़ दू,
तू एक बार हंस के देख मेरे दोस्त,
तेरे सारे गंदे दात तोड़ दू!!!
#लड़कियां इतनी समझदार होती हैं कि अगर,
आप उन्हे समझदार भी कहेंगे तो वो तुरंत समझ जाती
हैं की आप झूठ बोल रहे हैं!!!
#हर दफा जज्बातों का तूने अपमान किया हैं,
जिससे मुझे परहेज था बिल्कुल वही किया हैं!!!
#कुछ बेज्जती ऐसी होती हैं जो दिल में छप जाती हैं,
फिर उन्ही से इतिहास छपता है!!!
#कमाल के तेरे नखरे कमाल का तेरा स्टाइल हैं,
बात करने की तमीज नही और हाथ में मोबाइल हैं!!!
#सितारों से कम और चांद से रोशनी ज्यादा निकले,
जब भी मैं तेरी शक्ल देखू हंस हंस के मेरा दम निकले!!
#बेज्जती मत करो किसी की यह बहुत बुरी बीमारी है,
आक्रोश के भावो से फिर आती हैं अपमान की बारी!!!
#सामने वाले को कभी भी छोटा न समझे,
हो सकता है वह आपसे भी बड़ा गधा हो!!!
#झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम,
ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम!!!
#कोई किसी का नहीं यही कहना था,
फिर भी दिल तुझे भुला नही यही कहना था!!!
#क्या मस्त मौसम आया है,
हर तरफ पानी ही पानी लाया हैं,
तुम घर से बाहर मत निकलना,
वर्ना लोग कहेंगे बरसात आई नही,
और मेढ़क निकल आया है!!!
# माना की मान अपमान की इश्क में कोई
बात नही होती पर दिल से निकले अल्फाजो की,
थोड़ी बहुत तो अहमियत होगी!!!
#सब कहते है कि खुदा ने आपको बड़ी फुर्सत में
बनाया होगा सही कहते है क्योंकि
फालतू के काम तो फुरसत में ही किए जाते है!!!
#मोहब्बत में सजा मिलनी तो जाहिर थी,
हमने भी बहुत से दिल तोडे थे उनके लिए!!!
# वो भी क्या दिन थे जो हम हसीनो से गले
मिला करते थे ये उन दिनों की बात हैं
जब हम दो साल के हुआ के हुआ करते थे!!
# बार बार आसू साफ कीजिए,
बेज्जती करता रहूंगा आप बस थोड़ा बात कीजिए!
#जिसे कोयल समझा वो कोवा निकला,
दोस्ती के नाम पर हौवा निकला,
जो रोकते थे हम शराब पीने से,
आज उन्ही की जेब से पौवा निकला!!!
#दिल की आरजू है कि मैं भी,
तुमको अपनी पलको पे बिठाऊ,
बस तू अपना थोड़ा सा वजन कम करले मोटी,
तो मै भी तुझे पलको पर बिठाने के लायक बन जाऊ!!!
#खुद पर भरोसा करना सीख लो,
सहारे कितने भी भरोसेमंद हो,
एक दिन साथ छोड़ ही जाते हैं!!!
#इतना दूर भी मत रहो की पास ना आ पाओ,
इसे नाराज हो जाओगे तो हमे दोबारा कभी देख ना पाओगे!!!
#शाम होते ही ये दिल उदास होता हैं,
टूटे ख्वाबों के सिवा कुछ न पास होता हैं,
तेरी याद ऐसे वक्त बहुत आती है,
जब कोई बंदर आस पास होता है!!!
#तूने अपने दिल से उतार दिया जीते जी
मुझे मार दिया जितना दिया मैने तुझे ,
कहा उतार मुझे प्यार दिया!!!
#चाहे जितनी डाइटिंग कर लो,
जब तक भाव खाना बंद नही करोगी,
तब तक वजन कम नही होगा!!!
#सही काम में बेज्जती की फिक्र नहीं करते है,
जो जानते है वो सही काम की इज्जत भी करते है!
#चेहरे पे भाई भाई पीठ पीछे वार है,
बेटा चेहरे सब के याद हैं बस वक्त का इंतजार है!!
#अजब सी हालत है तेरे जाने के बाद मुझे भूख
लगती नहीं खाना खाने के बाद
मेरे पास दो ही समोसे थे जो मैने कहा लिए,
एक तेरे आने से पहले और एक तेरे जाने के बाद!!
#जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा,
याद रखना कोई न कोई पंख काटने जरूर आएगा
#कभी भी बुरे वक्त में काम करने वाले ,
सपने पूरे करने वाले खुशी देने वाले का,
अपमान नही करना चाहिए!!!
#सबको प्यारी है जिंदगी,
पर तू जिंदगी से भी प्यारी हैं!!!
#कुछ लडको का बस चले तो वो लड़की की कब्र,
पर भी लिख आए नाइस कब्र डियर!!!
#एक बुद्धिमान व्यक्ति उसके किसी भी अपमान
से उत्कृष्ट है क्योंकि किसी के किसी भी
अशोभनीय व्यवहार का उत्तर वो धैर्य
के साथ और नियंत्रण होकर देता हैं!!!
#हमारा हर लम्हा चुरा लिया तुमने,
आंखो को एक चांद दिखा दिया आपने,
हमे जिंदगी तो दी किसी और ने,
पर प्यार इतना देकर जीना सिखा दिया आपने!!!
#दर्द है दिल में पर इसका एहसास नही होता,
रोता हैं दिल जब वो पास नही होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते है इस तरह प्यार नही होता!!!
#दोस्तो मत लगाना बोली हमारे अल्फाजों की,
हमने लिखना शुरू किया तो तुम नीलम हो जाओगे
#गम इंसान की जिंदगी में दवाई की तरह होता है,
जो लगती तो बुरी हैं लेकिन
वो हमे बेहतर बनाने के लिए होती हैं!!!
#जिंदगी से ज्यादा भरोसा था तुम पे,
मगर तुम जिन्दगी से ज्यादा बेवफा निकले!!!
#क्या जरूरत हैं सूली पर लटकाने की,
मेरा मोबाइल छीन लो मैं तो खुद मर जाऊंगा!!!
इस लेख को अपने दोस्तों एंव सहपाठियों के साथ Whatsapp, Instagram तथा अन्य Social Media Platform के माध्यम से Share जरुर करे|