वैसे तो हर शाम दरवाज़ पर टकी-टकी लगाए रहती होंगी, लेकिन आज की शाम, sorry आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि आज आपके Hubby का जन्मदिन है, तो आज शाम को पार्टी तो बनती है। लेकिन उससे पहले सुबह उन्हें विश करना जरूरी है, इसलिए पेश कर रहे है-
अनुक्रम
Romantic Birthday Shayari For Husband
#आपकी बाँहों में मिलता हैं सुकून मुझे मिलती हैं
जहाँ से ज्यादा ख़ुशी यूँ ही गुजर जाये ये जिंदगी!!!
Happy Birthday Dear Husband
#मैं बहुत खुशनसीब हूँ कि मुझे तुम जैसा पति मिला
तुम्हारे साथ हर दिन एक तोहफा हैं और हर रात दिवाली हैं!!!
Happy Birthday Hubby
#ऐ मेरे खुदा कैसे करूँ मैं शुक्रिया इस दिन के लिए
इस दिन तूने उन्हें जमीं पर भेजा मेरे लिए न जाने क्यों
मैं इन्तेजार कर रही थी आज जन्मदिन हैं उनका इसलिए
मेरी हर एक दुआ हैं उनकी लम्बी उम्र के लिए दिल खुद
जानता हैं वो न हो तो धड्केगा किस के लिए!!!
2 Lines Birthday Shayari for Husband
#जन्मदिन मुबारक हो उनको जिनसे जीवन हैं प्यारा
सात जन्मो तक बना रहे यह साथ मेरा और तुम्हारा!!!
#हमारी मोहब्बत आप हो हमारे लबो की हंसी आप हो
आपको मिले हर पल में हजारों खुशियाँ क्योंकि हमारी
प्यारी जिंदगी आप हो!!!
#हम आपके जन्मदिन पर देते हैं यह दुआ हम और
तुम मिलकर होंगे कभी ना जुदा जीवनभर साथ देंगे
अपना हैं ये वादा तुझपर अपनी जान भी देंगे अपना हैं ये इरादा!!!
#दे हम हर ख़ुशी जन्मदिन पर आपको दे हम आपको
आज प्यार ही प्यार आपके होने से ही तो हमारी खुशियाँ
हैं बिन आपके तो ये जिंदगी भी होती बेकार!!!
#जन्मदिन साल में सिर्फ एक बार आता हैं मगर
तुम्हारे जैसा इन्सान रोज सैकड़ो लोगो के लिए
जिंदगी खुशगंवार बनाता हैं मुझे ख़ुशी हैं की उपरवाले
ने इस जहाँ में मेरे लिए तुम्हे भेजा!!!
#जब से आप मेरी जिंदगी में आये हो तब से
मेरे जीने का अंदाज बदल गया हैं अब जिंदगी
बहुत छोटी लगने लगी हैं और जिंदगी जीने का
सही तरीका भी समझ आ गया हैं!!!
#जब से आप मेरी जिंदगी में आये हो तब से मेरे जीने
का अंदाज बदल गया हैं अब जिंदगी बहुत छोटी लगाने लगी
हैं और जिंदगी जीने का सही तरीका भी समझ आ गया हैं!!!
#चाहे रहो दूर चाहे रहो आप पास मेरी दुआए रहेगी
हमेशा आपके साथ हो खुशियों का बसेरा आपके लिए
मेरे दिल की बस यही दुआ हैं आपके लिए!!!
#क्या तारीफ़ करूँ आपकी आप तो हैं मेरे भगवान
हजारों जन्मदिन मनाये आप ऐसे आप में बसती हैं मेरी जान!!!
#कभी हम झगड़ते तो कभी रूठ जाते कभी
चाय के कप के साथ हम जज्बात बयां करते
कभी आप दोस्त तो कभी हमसफ़र नजर आये
कितने हंसी थे वो लम्हे मुझे नाज हैं तुम पर!!!
#चेहरा हमेशा आपका खिला रहे गुलाब की तरह
हमेशा नाम रोशन रहे आफताब की तरह दुःख में
भी आप हंसते रहे फूलों की तरह और रात में चमकते
रहे मेहताब की तरह!!!
#इस दुनियाँ के सबसे हैंडसम और प्यारे इन्सान
को जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं!!!
#सुबह की किरणों की तरह आप जगमगाते रहे
फूलों की तरह सदा खिलखिलाते रहे आज जो भी
मांगो आप खुदा करे आज वो सभी दुआ काबुल हो!!!
#आपके आने से मेरी जिंदगी में खुशियों के लग गए हैं
चाँद हजार सदा भगवान की कृपा बनी रहे और करते रहे
एक दुसरे से हद से ज्यादा प्यार!!!
#हमेशा दूर रहो तुम ग़मों के परछाइयों से
ना हो सामना कभी तुम्हारा तनहाइयों से हर
ख्वाब और हर सपना पूरा हो आपका हैं दुआ
यहीं दिल की गहराई से!!!
#हमारी एक प्यारी सी दुआ हैं आपकी हर दुआ
पूरी हो जो प्यारी चाहते होती हैं सपनो में वो
सारी चाहते आपकी पूरी हो!!!
#दुआ मिले बन्दों से खुशियाँ मिले जग से साथ मिले
अपनों से रहमत मिले रब से जिंदगी में आप को बेपनाह
प्यार मिले खुश रहे आप दुनियां में सबसे ज्यादा!!!
#खुदा बुरी नजर से बचाए आपको चाँद सितारों से
सजाएँ आपको गम क्या होता हैं ये आप भूल ही
जाओ खुदा जिंदगी में इतना हँसाए आपको!!
#हमेशा सजती रहे यूँ ही प्यार की महफ़िल हर
पल खुशियों से भरी रहे आप जिंदगी में इतने
खुशकिस्मत रहे कि हर ख़ुशी आपकी बस दीवानी रहे!!!
#दिल की हर ख्वाहिश पूरी हो भगवान दे
आपको ऐसा वरदान सफलता के कदम
छुओ और पुरे करो अपने हर अरमान!!!
#जिंदगी की राह हमेशा गुलज़ार रहे होंठो पर
आपके सदा ही मुस्कान रहे करता हैं दिल यह
दुआ आपके लिए की जिंदगी में आपके हर दिन
खुशियों की बहार रहे!!!
#रहेंगे तेरे दिल में हरदम हमारा प्यार कभी ना
होगा कम चाहे कितनी भी आये जिंदगी में खुशियाँ
और गम रहेंगे हम दोनों साथ साथ हरदम!!!
#आपके आने से जिंदगी में मेरी रौनक आ गयी
आपके मुस्कुराने से कलियों में बहार आ गई जिस
प्यार के लिए जिंदगी भर भटकते हैं लोग वो प्यार
में मेरे दामन में खुशनसीबी से आ गई!!!
#आप मेरे सबकुछ हो मैं सिर्फ आपके बारे में
सोचती हूँ आपके लिए ही सिर्फ जीती हूँ खुदा
हम दोनों की जोड़ी सलामत रखो!!!
#दुनियाँ में सबसे अधिक प्यार करने वाले
देखभाल करने वाले मेरे स्वीट से पति को हैप्पी बर्थडे!!!
#उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा जिस दिन
आपको अपने हाथों से बनाया होगा उसने भी भये होंगे आँसू
जिस दिन आपको यहाँ भेज कर खुद को अकेला पाया होगा!!!
#अगर तुम न होते तो मेरा जीवन अधुरा होता
मेरे जीवन में आने के लिए धन्यवाद!!!
#चाहे रहो दूर चाहे रहो आप पास मेरी दुआएँ रहेंगी
हमेशा आपके साथ हो खुशियों का बसेरा आपके लिए
मेरे दिल की बस यही दुआ है आपके लिए!!!
#शब्द यह व्यक्त नहीं कर सकते कि आप मेरे लिए
कितने मायने रखते हैं आप मेरी ख़ुशी का कारण हैं!!!
#ना आसमान से टपके हो ना गिराए गए
हो सोचती हूँ आजकल कहाँ मिलते हैं ऐसे
लोग आप आर्डर देकर ही बनवाए गए हैं!!!
#मेरी जिंदगी के हर पल में मैंने आपको अपनाया
मेरे मोहब्बत के हर पल में मैंने आपको ही पाया
खुशियाँ हो या दुःख साथ आपने हर पल साथ निभाया
जन्नत हुई जिंदगी जब से से आशिक आपको बनाया!!!
#इस साल जन्मदिन केक संग खाए मिठाई
एक साल और बूढ़े होने पर तुम्हे खूब साडी बधाई!!!