Happy Hug day Quotes : हग डे वैलेंटाईन सप्ताह के खास दिनों में से एक है, जो एक दूसरे को गले लगाकर सभी आयु वर्ग के लोगों के द्वारा मनाया जाता है। अपने प्यार और लगाव को अभिव्यक्त करने के लिये प्रेमी अपने जीवनसाथी, मित्र, महबूब आदि को बहुत ही प्यार से गले लगाते हैं। खड़े होने की स्थिति में बहुत ही जोर से एक दूसरे से मिलने की एक प्रक्रिया है आलिंगन।
इससे किसी को किसी भी परेशानी से आराम दिलाता है और दिमाग को तरो-ताजा करने की क्षमता है। अगर कोई एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से गले मिलता है, उसे ऐसा एहसास होता है जैसे अपने प्रिय के द्वारा गले लगाया गया हो।
अनुक्रम
Hug Day Quotes
गले लगाने के ढ़ेर सारे फायदे भी हैं साथ ही साथ किसी के द्वारा स्वाभाविक और प्यार किये जाने के एहसास को लाता है। ये गले लगाये गये व्यक्ति के मनोवैज्ञानिक और शारीरिक विकास को बढ़ा सकता है।
खून में कोर्टिसोल के स्तर, तनाव के हार्मोन को कम करने के द्वारा ये प्रतिरक्षी तंत्र का निर्माण और मजबूत करता है तथा स्थायी दिल की बीमारी के खतरे को घटाता है। ये साबित हो चुका है कि केवल 20 सेकंड के आलिंगन से ऑक्सीटोन हार्मोन के स्तर को बढ़ाने के साथ ही ढ़ेर सारी खुशियों को लाता है।
एक दूसरे को गले लगाने के द्वारा ये व्यक्ति को उच्च रक्तचाप और उच्च हृदय दर होने से बचाता है। किसी के द्वारा गले लगाये जाने के बाद ये व्यक्ति को बहुत ही शांति और आराम का एहसास दिलाता है।
Hug Day Quotes For Girlfriend
#1.लग जा गले के फिर,
ये हसीन रात हो न हो,
शायद फिर इस जनम में,
मुलाकात हो न हो!!!
#2.सिर्फ एक बार गले लग कर,
मेरे दिल की धड़कन सुन,
फिर लौटने का इरादा हम,
तुम पर छोड़ देंगे!!!
#3.एक बार तो मुझे सीने से लगा ले,
अपने दिल के भी अरमान सजा ले,
कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले!!!
#4.बाँहों के दरमियाँ दो प्यार,
मिल रहे हैं … जाने क्या,
बोले मन …. डोले सुनके,
बदन धड़कन बनी ज़ुबाँ!!!
#5.आके तेरी बाँहों में,
हर शाम लगे सिंधूरी,
मेरे मन को महकाए,
तेरे मन की कस्तूरी!!!
#6.पागल कर दिया उसने,
एक बार देखकर,
मै कुछ भी ना,
कर सका लगातार देखकर!!!
Read Also: Best 50 Hug Day Wishes Shayari
#7.तेरी मोहब्बत कि तलब थी,
तो हाँथ फैला दिये हमने,
वरना हम तो अपनी,
जिन्दगी के लिए भी दुआ नही मांगते!!!
#8.सुना है…हग-डे पर,
अपने प्यार से कसकर गले मिलकर,
उसका हाल चाल पूछा जाता है हाँ तो फिर Dear…
कब आ रहे हो हमारा हाल चाल पूछने!!!
#9.दिल की एक ही ख़्वाहिश हैं,
धड़कनों की एक ही इच्छा हैं,
कि तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो,
और मैं खो जाऊ!!!
#10.जैसे Romeo ने Juliet को,
जैसे Laila ने Majnu को,
जैसे Heer ने Ranjha को,
गले लगाया था,
बस उसी तरह तुम मुझे Hugg करों!!!
Hug Day Quotes For Husband
#11.थाम लूँ तेरा हाथ और तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊं,
जहाँ तुझे देखने वाला मेरे सिवा कोई और ना हो.
#12.अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो..
साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो..
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए..
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो।
Read Also: Best 50 Hug Day Message Status
#13.देख के तेरा हसीं चेहरा
ख़ुशी से फूल जाती हूँ
आके बाहों में तुम्हारी
सारा दर्द भूल जाती हूँ
हैप्पी हग डे जान
#14.अरे पगली हमने तो तुझे उसी दिन अपनी जान मान ली थी,
जिस दिन मेरे दिल ने तेरे दिल को छुपकर देख लिया था।
हैप्पी हग डे।
#15.हम को हमी से चुरा लो दिल में
कहीं तुम छुपा लो हम अकेले न हो जा
ये दूर तुमसे न हो जाये पास आओ गले से लगा लो…
#16.तुम्हारी बाँहों में आकर हमें जन्नत मिल गयी सारी ,
खुदा से बोल दूँ की अपनी जन्नत अपने पास ही रखे
Read Also: Best 25 Hug Day Image
#17.मैं तेरी ज़ुल्फ़ों और आँखो में खोया रहता हूँ,
बस इसी तरह ज़िंदगी को जीने चाहता हूँ.
#18.बाँहों के दरमियाँ दो प्यार मिल रहे हैं …
जाने क्या बोले मन ….
डोले सुनके बदन धड़कन बनी ज़ुबाँ ….
आके तेरी बाँहों में हर शाम लगे सिंधूरी…
मेरे मन को महकाए तेरे मन की कस्तूरी ।
#19.पागल उसने कर दिया, एक बार देखकर. . .
मैं कुछ भी ना कर सका लगातार देखकर. . .
#20.कोई कहे इससे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार…
मौका है खूबसूरत,
आ गले लग जा मेरे यार |
Wishing you Hug day…!
Hug Day Quotes For Boyfriend
#21.कैसे कहूँ कि अपना बना लो मुझे,
बाहों में अपनी समा लो मुझे,
बिन तुम्हारे एक पल भी कटता नहीं
आ कर एक बार मुझसे चूर लो मुझे
Happy Hug Day
#22.छुपा लू इस तरह तुझे अपनी बाहों में,
की हवा भी गुजरने की इजाजत मांगे,
हो जाऊं इतना मदहोश तेरे इश्क में
की होश भी आने की इजाजत मांगे.
Happy Hug Day Jaan
#23.मन ही मन करती हु बातें,
दिल्की हर एक बात कह जाती हूँ,
एक बार ले लो बाहों मै अब तो सजना,
यहीं हर बात कहते कहते रुक जाती हूँ |
हैप्पी हग डे माय लव.
#24.मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,
नजरों को जो दीदार तुम्हारा मिल गया,
और किसी चीज की तमन्ना क्यों करू,
जब मुझे तेरी बाहों में सहारा मिल गया.
हैप्पी हग डे जान
#25.फूलों की तरह महक जाना,
यारों के अपने गले लग जाना,
ऐसेस दिन रोज नहीं आते
कोई हो बुरी बात तो उसे भूल जाना।
Happy Hug Day
#26.देखा है जब से तुमको मेरा दिल नही है बसमे,
जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्में,
तेरा हाथ चाहता हूँ, तेरा साथ चाहता हूँ,
बाहों मैं तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ |
#27.बाँहों के दरमियाँ अब दूरी न रहे,
सीने से लगालो कोई चाहत अधूरी ना रहे
#28.सिर्फ एक बार गले लग कर मेरे दिल की धड़कन सुन ,
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे हैपी हग डे..
#29.देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में..
जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया की सारी रस्मे..
तेरा साथ चाहता हूँ तेरा हाथ चाहता हूँ..
बाँहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ।
Hug Day Quotes For Friends
#30.बाहों के दरमियाँ अब दूरी न रहे..
सीने से लगा लो कोई चाहत अधूरी न रहे..
#31.आप सभी को
एक प्यार भरी
जादू की झप्पी
#32.एक ही तमन्ना, एक ही आरजू…
बाँहों की पनाह में तेरे….
सारी जिन्दगी गुजर जाए…
Happy Hug Day Dear…
#33.जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते|
#34.मुझे भी जरुरत है तेरी बाहो की।
दुनिया के वजूद और दुनिया के रास्ते बहुत कमजोर है.
#35.इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी
मुझे फिर से आज जीने की वजह मिल गयी.
Hug Day Quotes For Wife
#36.पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं,
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैं,
हो जायें आप भी इनमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है
#37.तेरी बाँहों में जिंदगी
मेरी जनत हो गई,
सारी की सारी
दुनिया जैसे खूबसूरत हो गई
#38.इंतजार तो बस उस दिन का है
जिस दिन तुम्हारे नाम के पिछे हमारा नाम लगेगा.
#39.बातो बातो मैं दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओ से अपनी इस दिल को धरकाते हो,
लेकर बाहों मै – सारा जहाँ भुलाते हो.
#40.फूलो की तरह महक जाना,
यारो के अपने गले लग जाना,
ऐसे दिन रोज नहीं आते
कोई हो बुरी बात तो उसे भूल जाना
#41.जिन्दगी में कुछ चीजे भुलाई नही जा सकती
मेरी जिन्दगी में सब कुछ सिर्फ तुम ही हो.
#42.इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को,
इतना ना सताओ मेरे बाहों को,
इतना ना छुपाओ तेरे प्यार को,
आग दोनो तरफ़ लगी हैं..
आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में..
❤HAPPY HUG DAY❤
#43.बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं
क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी
जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है|
दोस्तों, कमेंट के माध्यम से यह बताए कि यह post आपको कैसा लगा अगर आपको यह पसंद आए तो like और दोस्तों के साथ share जरूर करे। हमे follow करना ना भूले।