हैप्पी हग डे – दोस्तों! हम वेलेंटाइन वीक मना रहे हैं और आज है इस वीक का छटा दिन यानी कि हग डे। हमारे प्रियजनों के प्रति प्यार और प्रशंसा दिखाने के लिए दुनिया भर में वेलेंटाइन वीक मनाया जाता है।
आजकल हग करना लोग बहुत पसंद करते है, खासतौर पर युवाओं को यह बेहद पसंद होता है। इसलिए गर्लफ्रेंड को खुश करना हो तो ज्यादातर लोग उसे हग करके प्यारभरी बातें करते हैं।
अनुक्रम
Happy Hug Day Images
यह आपके जीवन में प्यार को बढ़ाने के साथ-साथ एक-दूसरे के दर्द को कम करने, प्यार और उपचार करने के बारे में है। एक दूसरे के दर्द को ठीक करना, प्रेम जीवन का सबसे अच्छा हिस्सा है, इसलिए किसी के दर्द को ठीक करने के लिए, आपको बस उस व्यक्ति को गले लगाने और उसे अपनी बाहों में पिघलाने की ज़रूरत है।
यह दिन अपने साथी को गले लगाने के एक विशेष अंतरंग इशारे में सभी गर्मजोशी और प्यार से गुजारने का वक्त है। वैसे यह दिन केवल प्रेमियों के लिए ही नहीं बल्कि आपके दोस्तों, परिवार आदि के लिए भी है। आप अपने दोस्तों को उनके प्रति अपनी कृतज्ञता दिखाने के लिए हग कर सकते हैं। वैसे अगर हम लव बर्ड्स या कपल्स के बारे में विशेष रूप से बात करें तो यह एक बहुत ही खास दिन है।
डॉक्टर भी इस बात को मानते है कि हग करने से शरीर की कई बीमारियां ठीक होती हैं। हग करने से अकेलापन दूर होता है, साथ ही अपनेपन की भावना का संचार होता है।
मैं यहाँ हग डे के लिए कुछ फोटोज आपके साथ शेयर कर रहा हू जिन्हें आप अपने साथी को Facebook, Whatsapp & Twitter पर शेयर कर हग डे का भरपूर आनंद ले सकते है।
Hug Day Images For Love
#1.मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,
नजरों को जो दीदार तुम्हारा मिल गया,
और किसी चीज की तमन्ना क्यों करूँ,
जब मुझे तेरी बाहों में सहारा मिल गया।
Happy Hug Day
#2.बातों बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो
लेकर बाहों में सारा जहां भुलाते हो
Happy Hug Day
#3.हम को हमी से चुरा लो
दिल में कहीं तुम छुपा लो
हम अकेले न हो जाए दूर तुमसे
पास आओ गले से लगा लो
Happy Hug Day
Read Also: Best 50 Hug Day Wishes Shayari 2022
#4.नहीं बस्ती किसी और की
सूरत अब इन आँखों में
काश की हमने तुझे इतने
गौर से ना देखा होता
Happy Hug Day Pic
#5.घायल कर के मुझे उसने पूछा,
करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे,
लहू-लहू था दिल मेरा मगर
होठों ने कहा बेइंतहा- बेइंतहा
#6.चलो मर जाते हैं तुम पर,
बताओ दफन करोंगे सीने में!
Read Also: Best 50 Hug Day Message Status 2022
#7.जब भी तू अपनी बाहों में लेती है हमें,
यह जमी चाँद से बेहतर नज आती है हमें
Happy Hug Day
Happy Hug Day Photo
#8.कोई कहे इसे जादू की झप्पी
कोई कहे इसे प्यार
मौका है खूबसूरत
आ गले लग जा मेरे यार
Happy Hug Day
#9.तुझ में और मुझ में
फर्क सिर्फ इतना सा है कि
तेरा कुछ कुछ हूँ मैं,
और मेरी सब कुछ है तू…. !!
Happy Hug Day Gif
#10.देखा है जब से तुमको मेरा दिल नहीं बसमें,
जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया कि सारी रस्में,
तेरा हाथ चाहता हूँ, तेरा साथ चाहता हूँ,
बाहों मैं तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ।
Happy Hug Day My Sweetheart….!
Read Also: Best 50 Hug Day Quotes 2022
#11.एक बार तो मुझे सीने से लगा ले…
अपने दिल के भी अरमान सजा ले….
कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की…
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले।
Happy Hug Day
#12.मुझे बाहों में बिखर जाने दो,
अपनी साँसों से महक जाने दो,
ऐसा मौका नहीं आता दुबारा
आज मुझे अपने सीने से लग जाने दो
Happy Hug Day
Happy Hug Day Images For Husband
#13.यही ख़्वाहिश मेरी और यही तमन्ना…
कट जाए जिंदगी बाहों में तेरे…..
रफ्ता…. रफ्ता…..
#14.सिर्फ एक बार लगे लग कर मेरे
दिल कि धड़कन सुन,
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे….
#15.तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊँ,
सिर्फ मैं ही तेरा मुकदर तेरी तकदीर बन जाऊँ,
तू आँखें बंद करे तो आऊँ मैं ही नजर,
इस तरह मैं तेरे हर ख्वाब की ताबीर बन जाऊँ
Happy Hug Day
#16.लग जा गले यह रात फिर न आएगी
किस्मत भी हमको शायद फिर ना मिलाएगी
बाकी है बस चंद साँसे इस दिल में
रूह भी ना जाने कैसे तेरे बिन रह पाएगी
Happy Hug Day
#17.बहके-बहके ही अंदाज-ए-बयां होते हैं….
आप बाहों में होते हैं तो, होश कहाँ होते हैं!!
#18.एक ही तमन्ना, एक ही आरजू
बाहों की पनाह में तेरी
सारी जिंदगी गुजर जाए
Happy Hug Day
#19.बाहों के दरमियाँ
अब दूरी न रहे…..
सीने से लगा लो
कोई चाहत अधूरी न रहे…..
Happy Hug Day
#20.मन ही मन करती हूँ बातें… दिल की
हर एक बात कह जाती हूँ… एक
बार तो ले लो बाहों में सजना…. यही
हर बार कहते कहते रुक जाती हूँ
Happy Hug Day
#21.नाम तेरा ऐसे लिख चुके अपने वजूद पर…
कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए…
तो भी दिल धडक जाता है…..
#22.देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं बस में….
जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया की सारी रस्में….
तेरा साथ चाहता हूँ तेरा हाथ चाहता हूँ….
बाहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ….
तो दोस्तों, यदि आप इस पोस्ट को पसंद करते है तो हमें कमेन्ट में जरूर बताए।