होली केवल रंगों का फेस्टिवल नहीं है, बल्कि ये उमंगों का त्यौहार है, जहां हर कोई मस्तियों में झूमता हुआ नजर आता है। नीले-पीले, हरे-पीले रंगों से सने सभी एक-जैसे लगते है। पर Technology के जमाने किसी भी फेस्टिवल की शुरुआत Whatsapp wishes के साथ होती है। ऐसे में आप Holi Quotes से अपने friends को Whatsapp और Facebook पर wish कर सकते है।
अनुक्रम
Holi Greeting Quotes
#1.जब-जब होली आई,
साथ अपने खुशियाँ लाई|
रंगों की सौगात लाई,
अपनों का प्यार लाई|
#2.तेरे रंग में क्या रंगा….
अब दुनियाँ झूठी लगती है….
तेरे बिना अब तो…..
मेरी होली भी फीकी लगती है….
होली भी फीकी लगती है…..
Read Also: Best 75 Holi Messages Status 2022
#3.दारु की खुशबू, बियर की मिठास,
गांजे की रोटी, चरस का साग,
भांग के पकोड़े और विल्स का प्यार,
लो आ गया फिर नशेड़ियों का त्यौहार
Happy Holi To All Daru Baazo
#4.रंग नीला हो या रंग लाल हो गुलाल का,
सबसे गहरा रंग मेरी माँ के दुलार का।।
#5.फूलों ने खिलना छोड़ दिया
तारों ने चमकना छोड़ दिया
होली में बाकी हैं अभी से दो दिन
फिर आपने अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया?
शुभ होली
#6.रंग बिखरा है चमन में हर तरफ देखो,
नहीं जानती ये जमी भेद धर्म का करना!
Holi Caption in Hindi
#7.आ मेरे पास तुझे अपने हाथों से संवार दूँ,
लाल रंग के गुलाल से तेरे गालों को निखार दूँ,
मस्ती लगेगी तू इन रंगो की फुहार में…..
तेरे चाहत में सनम खुद को एस कदर संवार दूँ…
सतरंगी हवाएँ चल रही है चारो और….
उड़ रहे है जो रंग उन गुलालों की फुहार दूँ,
इस कदर तुझे होंठों का जाम-ए-बहार दूँ,
आ मेरे पास तुझे अपने हाथों से संवार दूँ !!
#8.सुना हैं होली आ रही हैं, गोपियों हमसे जरा संभल के रहना,
क्युकी हम गालों पे रंग लगाकर दिल का रंग चुरा लेते हैं |
Read Also: Best 30 Holi Jokes 2022
#9.रंगों की आंखमिचौली,
खुशियों की आई टोली|
पकवानों की आई थैली,
अपनों के संग खेलो होली|
#10.होली में वो लड़किया भी अपने अंदर की होलिका जलाले,
जो दशहरा में
लड़को से अपने अंदर का रावण जलाने को कह रही थी !!
Holi Thoughts Hindi
#11.हमद जी, सुरमा भोपाली, देखो जी मौसी भी आली.
नाच रहे चाचा इमाम जी, राधा भी करती सलाम जी..
#12.इस होली में तेरे गालों पर गुलाल लगाना है,
तुझे सुनहरे रंगों से भिगोना है
तुझे अपनी बाहों में उठा के
मेरे होंठों को तेरे होंठो से मिलाना है
Happy Holi Sweet Heart
#13.ऐसे मनाना होली का त्यौहार
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार
ये है मौका अपनों को गले लगाने का
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार
#14.आज मुबारक, कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक
रंग बिरंगी होली में,
होली का हर रंग मुबारक
Happy Holi 2022
#15.कान्हा की पिचकारी और राधा की साड़ी,
खुशियों के रंग से, आओ रंगे दुनिया सारी|
पकवानों के भीड़ और रंग-बिरंगी थाली,
मुबारख हो आपको यह होली हमारी|
Read Also: Best 25 Happy Holi Image & Wallpaper Download
#16.खुशियों से हो ना कोई दूरी,
रहे ना कोई ख़्वाहिश अधूरी,
रंगों से भरे इस मौसम में,
रंगीन हो आपको दुनियाँ पूरी,
Wish You A Very Happy Holi
#17.दूरियाँ दिल की मिटें, हर कहीं अनुराग हो।
न द्वेष हो, न राग हो, ऐसा यहाँ पर फाग हो।।
#18.जीवन के हर रंग दोस्तों से है,
कोई लाल, कोई नीला, कोई हरा, कोई पीला,
पर जब भी आपको देखते है,
दिल बस यही पूछता है,
यह नया रंग कोनसा है…
Happy Holi
#19.अब मुझमें कोई रंग नहीं चढ़ता,
कुछ इस तरह बेरंग किया ही उसने।
#20.होली तो बस एक बहाना है रंगों का
ये त्यौहार तो है आपस में दोस्ती और प्यार बढाने का
चलो सारे गिले शिकवे दूर कर के एक दुसरे को खूब रंग लगते हैं
मिलकर होली मानते हैं
होली मुबारक हो
Inspirational Holi Quotes in Hindi
#21.रंग और उसमें सने मौकापरस्त हाथ
जिस बेफिक्री से अनजानों को छूने भागते हैं,
उसकी फिक्र से कई गाल
घर से बाहर निकलने से डरते हैं
और तुम बोलने की जुर्रत करते हो
बुरा ना मानो होली है
क्यूँ ना मानु बुरा?
#22.जमाने के लिए आज होली है,
मुझे तो तेरी यादे रोज रंग देती है…!!
#23.वृन्दावन की होली लठमार,
मथुरा की होली फुलमार|
रंगों की आई फुहार,
मुबारक हो होली का त्योहार|
Read Also: Holi Essay in Hindi | होली पर निबंध
#24.होली के दिन की ये मुलाक़ात याद रहेगी,
रंगों की ये बरसात याद रहेगी,
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसे हमेशा,
इस टूटे दिल की रब से यही फरियाद रहेगी।
#25.इश्क की इक रंगीन सदा पर बरसे रंग
रंग हो मजनूँ और लैला पर बरसे रंग
कब तक चुनरी पर ही जुल्म हों रंगों के
रंगरेजा! तेरी भी क़बा पर बरसे रंग
ख्वाब भरें तेरी आँखें मेरी आँखों में
एक घटा से एक घटा पर बरसे रंग
इक सतरंगी खुशबू ओढ़ के निकले तू
इस बेरंग उदास हवा पर बरसे रंग
ऐ देवी तेरे रुखसार पर रंग लगे
जोगी की अलमस्त जटा पर बरसे रंग
मेरे अनासिर खाक न हों बस रंग बनें
और जंगल सहरा दरिया पर बरसे रंग
सूरज अपने पर झटके और सुबह उड़े
नींद नहाई इस दुनिया पर बरसे रंग।
#26.आ तुझे भीगा दें ज़रा
तुझे प्यार के रंग लगा दें जरा
करीब आये तेरे रंग लगाने
और किसी बहाने से सीने से लगा ले जरा
#27.ये जो रंगों का त्यौहार है
इस दिन ना हुए लाल पीले तो ज़िन्दगी बेकार है
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना
जितना पक्का तू मेरा यार है
#28.कैसे कह दूँ कि…. मैं होली नहीं खेलता
शाम होते ही तेरी यादों में रंग जाता हूँ।
#29.रंगों के संग आई होली
लाल गुलाल उड़ाई होली
लड्डू गुझियाँ मेवे लाई
अपनों के संग खुशियाँ लाई
#30.चलो ना आज नामुकिन…
को मुमकिन बनाते है…
होलिका के साथ उनकी….
यादों को भी जलाते हैं….
Creative Holi Slogan
#31.मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार
वृन्दावन की सुगंध, बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
#32.होली में जब तक हुड़दंग ना हो,
भाभी और देवर का संग ना हो,
छोटी साली से छीना छपटी ना हो,
थोड़ी सी उससे लिपटा लिपटी ना हो,
तब तक होली क्या होली है
वरना रंग ठिठोली है।
Read Also: Best 80 Holi Wishes Shayari 2022
#33.रंग भरे इस मौसम में
थोड़ा हक हम पर भी जता ले
तुझे नहीं लगाना तो कोई बात नहीं
थोड़ा रंग हमसे भी लगवा ले
#34.जला दो सारी बुराइयाँ,
मिटा दो सारी गलत-फैमियाँ|
अपना लो सारी अच्छाईयाँ,
मुबारख हो होली की रंगीलियाँ|
#35.पारियों के रंग दमकते हो,
खुशियों के जाम छलकते हो,
तब देख बहारें होली की….
जब फाल्गुन रंग झमकते हो…
#36.भगवा रंग में चुपके से हरा गुलाल मिला देना
सियासत से नजर बचाकर टोपी भी सिला लेना।
#37.पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार.
#38.सुबह रंगीली श्याम रंगीली
ऐसी आई थी यह होली,
सब पर बरसे रंग कई,
पर खाली थी मेरी झोली।
#39.होली का रंग तो कुछ पलो में धूल जाएगा,
दोस्ती और प्यार का रंग नहीं धूल पाएगा,
यही तो असली रंग है जिंदगी के,
जितना रंगोगे उतना ही गहरा होता जाएगा।
#40.मैं गुलाल इस शहर की हवा में उड़ाऊंगी
तुम्हारे गालों तक ना पहुँचें तो कहना
मैं खुद आ जाऊँगी।
Funny Holi Quotes in Hindi
#41.पुरानी होली का थोड़ा सा गुलाल रखा है
तुम्हारा इश्क कुछ इस तरह संभाल रखा है
#42.श्रद्धा सद्भावना मस्ती और भाईचारे का है त्यौहार
रंगो से जोड़े मोहब्बत के तार
हर तरफ हो रंगो की बहार
हैप्पी होली
#43.भीनी-भीनी सी रंगों कि खूशबू
भीनी-भीनी महक का है ये त्यौहार
प्यारा सा लगता है ये त्यौहार
न्यारा सा लगता है ये त्यौहार
#44.बचपन के रंगों से सजी होली,
जवानी के उल्लास से भरी होली|
बुढ़ापे के तजुर्बे से भींगी होली,
फिर से खेलो यह रंग बिरंगी होली|
#45.इस तरह रन लगा दे मोहे, तेरे रग में राम जाऊ,
तू मेरी जोगन बन जा, मैं तेरा रंगरसिया कहलाऊँ।
#46.होली के रंग बिखरेंगे
क्योंकि पिया के संग अब हम भी तो भीगेंगे
होली में इस बार और भी रंग होंगे
क्योंकि मेरे पिया मेरे संग होंगे
#47.जब भी आती देखी होली,
रात अंधेरे मुझे बोली,
सुबह का रंग में दूँगी तुझको,
सुबह ने पर आँख ना खोली।
#48.आड़ में बिखरे रगों के आज फिर कोई,
निशां कालिख सा दिल पर छोड़ गया,
छु गया गंदी निगाहों से रंगीन बारिश में,
वो अपना ही था जो भरोषा तोड़ गया!
#49.हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भर जाए आपकी झोली
आप सबको मेरी तरह से हैप्पी होली
#50.कहों आज मैं कुछ ऐसी बात करूँ
रंग दूँ तुम्हें अपने प्यार के रंगों से
और उन्हीं रंगों से तुम्हारा शृंगार करूँ…..
Holi Slogan in Hindi
#51.ये तेरा रंग, ये मेरा रंग,
सब सियासत की चाल है….
तुम भगवा अपना मिला दो इसमें,
मेरे पास हरा गुलाल है….
#52.ऐसे मनाना होली का त्यौहार
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार
ये है मौका अपनों को गले लगाने का
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार
#53.शोर धड़कनों का अब भी कही बाकी है,
रंग बाकी है अभी गाल पर तेरे मलना!
#54.आज है होली मेरे गिरधर
रंग ले मुझे अपने प्यार में
डूब जाऊं कुछ ऐसे तुझमें
कोई देख ना पाए संसार में
#55.प्यार के रंगों से भरो पिचकारी, स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली, सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!
#56.रंगो के इस त्यौहार में भीगकर देखो हर रंग अच्छा लगेगा
जो रुठा हो उसे मनाके देखो, रगों का ये त्यौहार और भी खिलेगा
#57.होली आई होली आई और चली गई,
सब की दुनिया रंगों में रंग गई
मेरे मासूम दिल ले अपना,
जाने कितनी होली ऐसे ही चली गई।
#58.तुम जो साथ हो हर दिन मेरी तो होली है,
सात रंगों से भरी दुनिया मुझे लगती है,
तेरे प्यार के रंग में डूबके मुझको,
हसीं रंग भरी दुनिया की हर शाम लगती है…
#59.इश्क बिखरा है फिज़ाओं में साथ रंग के घुलकर,
महक रहा है जहां में तेरा ख्याल गुलाल के जैसा!
#60.दिल में उमंग लिए, हाथों में रंग लिए |
मन में खुशियाँ लिए, अपनों को संग लिए|
बुजुर्गो का आशीर्वाद लिए, बच्चों का प्यार लिए|
रंगों का खुमार लिए, होली का त्योहार लिए|
#61.खाना पीना रंग उड़ाना
इस रंग की धुंध में हमें ना भुलाना
गीत गो खुशियाँ मनाओ, बोलो मीठी बोली
हमारी तरफ से आपको हैप्पी होली
#62.कुछ रंग बिखरे हैं अल्फाज़ो में,
कुछ रंग उड़ रहे एहसासो में,
हर रंग आज छू कर तुम्हे…,
घुल के समां रहे हैं मेरी सांसों में
होली मुबारक हो मेरी जान
#63.अबकी बस इस मुलाक़ात का सबब कुछ यूं पाल रखा है
एक ओर रंग लगा, उनकी खातिर खाली दूजा गाल रखा ही।
#64.होली में फिर उड़े गुलाल
पीले नीले हरे या लाल
कपड़ो का कुछ हुआ यूं हाल
रंग से तर और रंगे हैं घर
धर्म जाति न भेदभाव है
खुशी रंगी आज गाँव-गाँव है
घुली भांग और बनी मिठाई
पिचकारी भी खुशियाँ लायी
बच्चे बूढ़े ताऊ ताई
बुरा न मानो होली आई।
#65.लाल हो या पीला
हरा हो या नीला
सूखा हो या गिला
एक बार रंग लग जाये तो हो जाये रंगीला
आप सभी को हैप्पी होली
#66.रंग नहीं थी उमंग नहीं थी
खुशियों की कोई भंग नहीं थी,
ऐसी थी तकदीर मेरी की,
होली की हुरदंग नहीं थी….
#67.तुम भी झूमो मस्ती में
हम भी झूमे मस्ती में
शोर हुआ सारी बस्ती में
झूमे सब होली की मस्ती में
मस्त मस्त ये मस्ती रहे सदा आपकी कश्ती में
बीत गई होली फिर भी
मुबारक हो होली भीगी मस्ती में
#68.रंगों का दिन आया,
पिचकारियों को संग लाया|
पकवानों की शाम लाया,
अपनों को पास लाया |
#69.गिरगिट की तरह जुबान का रंग बदलते हैं
यहाँ सब
और लोग पूछते हैं, होली कब हैं?
#70.इन रंगो से भी सुन्दर हो ज़िन्दगी आपकी,
हमेशा महकती रहे यही दुआ हैं हमारी,
कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तो के प्यार की होली
ए-मेरे यार आप सबको मुबारक हो ये होली
#71.हर खुशी आपकी रहे,
हर मुस्कान आपके होठों पर सजी रहे,
रंग भरे इस त्यौहार की तरह,
आपकी जिंदगी भी रंगीन रहे।
#72.वो जब अपने हाथों से, मेरे गालों पर रंग लगाता है…
मानों मेरी होली की खुशियों को मुकम्मल कर जाता है॥
होली कोट्स
#73.रंगों की हो भरमार, ढेर सारी खुशियों से
भरा हो आपका संसार, यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार
हैप्पी होली…
#74.चलो होली मनायें,चलो एक-दूसरे को रंग लगायें
रंग ना हो तो जीवन फीका सा लगता है
चलो रंगो वाला त्यौहार मनायें
#75.सदा हँसते रहो मुस्कुराते रहो, जैसी हँसते है फुल,
दुनिया के सरे गम भुला दो और चारो तरफ़ फैलाओ खुशियों के गीत,
मुबारक हो आपको होली के रीत।
#76.राधा के संग कृष्णा की होली,
लायी है प्रेम की बोली|
रंगीले आसमानों से भरी होली,
लायी है खुशियों की टोली|
#77.ओ कान्हा मार दे मुझ पर पिचकारी की धार
कर दे मुझ पर तू प्यार के गुलाल की बौछार
कर दे सराबोर पूरा मेरे तन-बदन को ऐसे
भीग जाए मेरा तन-मन सूखी जमीन के जैसे
#78.इश्क की होलिया खेलनी छोड़ दी है हमने,
वरना हर चेहरे पे रंग सिर्फ हमारा होता.
#79.सपनो की दुनिया और अपनों का प्यार
गालों पे गुलाल और पानी की बौछार,
सुख समृद्धि और सफलता का हार,
मुबारक हो आपको रंगो का त्यौहार,
होली मुबारक 2022
#80.आओ मनाये छोटी-छोटी खुशियाँ,
तभी हँसेगी साथ हमारे दुनियाँ|
रंगों के साथ बिखेरो ढेरो खुशियाँ,
तभी झूमेगी साथ हमारे दुनियाँ|
#81.फाल्गुन का ये प्यारा सा त्यौहार…
आप का जीवन खुशियों और रंगों से भर दे…
होली की शुभकामनाये
#82.जिसका मुद्दत से इंतजार था
वो लम्हा करीब आते ही
दिल पागल दीवाना
ना जाने कहाँ खो गया
आज उसके गोरे गालों
पर रंग लगा कर
मुझे जन्नत का अहसास हो गया।
#83.जो पूरी सर्दी नहीं नहाये
हो रही उनको नहलाने की तैयारी
बाहर नहीं तुम आये तो
घर में आकर मारेंगे पिचकारी
#84.वो गुलाल की ठंडक
वो शाम की रोनक
वो लोगों का गाना
वो गलियों का चमकना
वो दिन में मस्ती
वो रंगों की धूम
होली आ गई है होली है
होली की शुभकामनाएं
#85.होली में आप सब के गम जल जाये
और रंगपंचमी के सारे रंग आपके जीवन को खुशिया लायें।
#86.होली है और धूम मची है
भांग की खुमारी छाई है
तन में मस्ती, मन में मस्ती
फागुन की मस्ती सब ओर छायी है
#87.मैं हूँ तेरी प्रेम दीवानी कान्हा
लोग कहते तू है मेरा दीवाना
तुझ पर निहाल मैं तुझ पर निछावर
प्रेमी बावला तुझको कहे सब
पर तू तो है मेरा सांवरा सयाना
#88.होली कब है,
कब है होली …
कहते कहते
आ गयी होली…
गब्बर सिंह जी घूम रहे हैं,
भांग को खाके झूम रहे हैं..
#89.रंग प्रेम की परिभाषा है रंगों से बतला देना।
प्रेम प्रगाढ़ अगर हो तेरा लाल रंग से नहला देना।।
हो बिछड़न की छह अगर तो श्वेत रंग माथे पर मलना।
तुझ बिन जीवन का हर क्षण तुम रंगहीन सा कर देना।।
अगर आश्क्त हुए तुम तन पर गाल गुलाबी ही फिर करना।
आलिंगन कर लो हृदय से अँधेरों से सर सहला देना।।
अगर प्यार की तुमको समझ नहीं हाथों में पीला रंग छिटकाना।
किरदार वफा का शामिल न हो साथ दोस्त का बतला देना।।
बदले अगर जुबान कभी तो अबके नीला रंग लाना।
निभा सके न वादे तुम तो इसे जीवन दस्तूर गिना देना।।
तुम हार गए दुनियाँ से तो तुम हवा में रंग हरा लहराना।
मशहूर प्रीत के किस्से कर खुशबू प्रेम की बिखरा देना।।
#90.गलियों में निकलो बना के टोली
हर लड़की की भीगा दो चोली
जो मुस्कुराये उसे बाहों में भर लो
वरना रंग लगाओ और कह दो हैप्पी होली
Wish You Happy Holi 2022
#91.उनका ठिकाना तो दिल में था
हमारे पर उनसे दो क़दम आया ना गया
हमने रो कर पूछा क्यों तोड़ दिया प्यार का वादा
उसने हस कर कहा, बस निभाया ना गया
#92.दिलों में आज खुलूस-ओ-प्यार होना चाहिए,
खजीने खोल दो और इजहार होना चाहिए
त्यौहार रंगों का है आज रंगीन है सारा जहां,
नफ़रतों की बीच में न कोई दीवार होना चाहिए।।
#93.तेरे गालों पर मुझको वो पिछली होली का गुलाल
अब तक याद है,
कि मुझको मेरा वो नामुकम्मल सवाल अब तक याद है।
#94.तुम्हारी याद में आंसू …….. बहाना यूँ जरूरी है
रुके दरिया के पानी को तो प्यासा भी नहीं छूता
#95.दाल मखनी का स्वाद लजीज होता है,
करे दिल जिसे याद वो अजीज होता है,
होली के बहाने जो करे छेड़खानी,
वो सबसे बड़ा बत्तमीज होता है…
#96.रंग-बिरंगी होली है,आयी रंगों भरी होली है
रंग ना हो तो बेरंग सी जिंदगी, रंग बिना नीरस सी जिंदगी
सारे रंग आसमान में मिलकर ठिठोली करते हैं
मानो आज के दिन ही एक साथ सारे रंग मिलते हैं
#97.बेरंग है, सारी नाराजगी के रंग तेरे सामने….,
शायद रंग तेरे इश्क का ढला नहीं अभी तक…!
#98.रंग गुलाल का हो, या दिल के किसी मलाल का…
अगर चढ़ जाए,
तो यकीनन समय बीत जाता है….
वापस खुद को पहले जैसा करने में…..!!
यदि आपको Holi Quotes पसंद आए हो तो अपने फ्रेंड और Relatives के Facebook, Twitter और Whatsapp पर शेयर करे।