Hindi-Biography.com
    Facebook Twitter Instagram
    Hindi-Biography.comHindi-Biography.com
    • Home
    • Technology
    • Social Media
    • Entertainment
    • Fashion
    • Lifestyle
    • Travel
    Hindi-Biography.com
    Home»Holi»[Best 75] Holi Message Status in Hindi-Attitude Status 2022

    [Best 75] Holi Message Status in Hindi-Attitude Status 2022

    0
    By Ravi Kumar on Mar 6, 2022 Holi

    फाल्गुन का महिना आते ही सभी भारतीय रंगों के उमंग से भर से जाते है, क्योंकि इस महीने में रंग-बिरंगे होली के फेस्टिवल को मनाया जाता है। इस पर्व पर सभी अपने सगे-संबधियों के साथ ही दोस्तों के साथ दिन-भर रंगों का खेल खेलने के बाद शाम को गीत गाते है। ऐसे में आप इस त्यौहार की शुरुआत शानदार Whatsapp Status के साथ कर सकते है।

    अनुक्रम

    • Holi Message Status
      • Read Also: Best 100 Holi Greetings Quotes 2022
      • Read Also: Best 30 Holi Jokes 2022
      • व्हाट्सप्प होली स्टेटस
      • Read Also: Best 25 Happy Holi Image & Wallpaper Download
      • Holi Invitation Message in Hindi
      • Read Also: Holi Essay in Hindi | होली पर निबंध
      • Holi Wishes Messages
      • Read Also: Best 80 Holi Wishes Shayari 2022
      • Attitude Holi Status
      • Holi Messages for Boss

    Holi Message Status

    #1.रंगों से भी रंगीन ज़िन्दगी है हमारी,
    रंगीली रहे ये बन्दगी है हमारी,
    कभी न बिगड़े ये प्यार की रंगोली,
    ए मेरे यार ऐसी HAPPY HOLI
    whatsapp
    #2.प्यार के रंग उड़ाए पिचकारी,
    रंग से रंग जाये दुनिया सारी,
    होली के रंग आप के जीवन को रंग दें,
    यह शुभकामनाएं हैं हमारी।
    Happy Holi Friends
    whatsapp
    #3.अब कलाई न उनसे छुड़ाएंगे हम
    इस तरह आज होली मनाएंगे हम
    वो मनाएंगे और मान जायेगे हम
    इस तरह आज होली मनाएंगे हम
    whatsapp
    #4.दिल सपनों से Housefull है,
    पूरे होंगे वो Doubtful है,
    इस दुनिया में हर चीज़ Wonderful है,
    पर ज़िन्दगी आप जैसे लोगों से ही colorful है!
    whatsapp

    holi imageRead Also: Best 100 Holi Greetings Quotes 2022

    #5.ये जो रंगों का त्यौहार है,
    इस दिन ना हुए लाल पीले तो ज़िन्दगी बेकार है,
    रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना,
    जितना पक्का तेरा मेरा प्यार है।
    whatsapp
    #6.अर्ज़ है …
    सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली…
    वाह …वाह ..
    सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली ..
    वाह …वाह ..
    मुबारक हो आपको हैप्पी होली.. हैप्पी होली।
    whatsapp
    #7.मन में नहीं कपट छल हो
    ऊँचा बहुत मनोबल हो
    होली के हर रंग समेटे
    दिल पावन गंगाजल हो
    अंतरमन भी स्वच्छ हो पूरा
    सूरत है गर भोली भाली
    फिर से सजेगी रंगों की महफ़िल
    प्यार की धारा बनेगी होली
    whatsapp
    #8.बदरी छाई है फाल्गुन की,
    फिर हुड़दंग मचाएंगे
    एक रंग में सबको रंगकर
    फिर से होली मनाएंगे…
    Happy Holi
    whatsapp

    holi imageRead Also: Best 30 Holi Jokes 2022

    #9.भगवान् करे हर साल चाँद बन के आये,
    दिन का उजाला बन के आए …
    कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हँसी,
    ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आये
    Happy Holi
    whatsapp
    #10.निकलो गलियों में बना कर टोली,
    भिगा दो आज हर एक की झोली,
    कोई मुस्कुरा दे तो उसे लगा लो,
    वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली।
    whatsapp

    व्हाट्सप्प होली स्टेटस

    #11.पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
    अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार।
    whatsapp
    #12.उड़े रंग खिले दिल और मोहब्बत रहें बरक़रार
    खुशियाँ दे इस वर्ष आपको यह होली का त्यौहार
    आप सभी को मेरी तरफ से होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाये
    whatsapp
    #13.लाल हो या पीला, हरा हो या नीला,
    सुखा हो या गिला, एक बार रंग लग जाये तो हो जाये रंगीला…
    HAPPY HOLI
    whatsapp
    #14.भीगा के तुझे पानी में,
    तेरे साथ भीग जाना है,
    हो कर रंगों से रंगीन आज,
    अपने गालो से रंग तेरे गालो पे लगाना है.
    Happy Holi
    whatsapp
    #15.तमन्नाओं से भरी हो ज़िन्दगी,
    ख्वाइशों से भरा हो हर पल…..
    दामन भी छोटा लगे इतनी खुशियाँ दे..
    आपको आनेवाला हर पल
    Happy Colourful & Joyful Holi
    whatsapp
    #16.सुबह रंगीली शाम रंगीली ऐसी आयी है ये होली
    सब पर बरसे रंग कई पर मेरी खाली थी झोली
    whatsapp

    holi imageRead Also: Best 25 Happy Holi Image & Wallpaper Download

    #17.होली.. होली होती है दीवाली मत समझना,
    हम तुम्हारे घर आये तो हमे मवाली मत समझना
    Happy Holi
    whatsapp
    #18.रंगों की न होती कोई जात पात
    वो तो लाते बस खुशियों की सौगात
    हाथ से हाँथ मिलाते चलो
    होली है रंग लगाते चलो
    whatsapp
    #19.होली के औजार कई है
    जोड़ने वाले तार कई है
    रंग बिरंगे बादल से
    होने को बौछार कई है
    whatsapp
    #20.त्यौहार ये रंग का;
    त्यौहार ये भंग का;
    मस्ती में मस्त हो जाओ आज;
    होली है आई;
    होली में दुगना मज़ा है यार के संग का!
    होली मुबारक हो!
    whatsapp

    Holi Invitation Message in Hindi

    #21.होली का थोडा गुलाल भेजता हूँ
    बचपन की मस्ती जवानी की चाल भेजता हूँ
    मत इन्हें तुम जाती धर्म के चेहरे पर मलना
    दिल की धड़कन का दिल को सलाम भेजता हूँ.
    whatsapp
    #22.होली के रंग बिखरेंगे,
    क्योंकि पिया के संग अब हम भी तो भीगेंगे,
    होली में इस बार और भी रंग होंगे,
    क्योंकि मेरे पिया मेरे संग होंगे.
    whatsapp
    #23.होली के खूबसूरत रंगो की तरह
    आपको और आपके परिवार को हमारी तरफ से
    बहुत बहुत रंगो भरी उमंगो भरी शुभकामनाएँ।
    whatsapp
    #24.रास रचाए गोकुल में कन्हैया
    होली में बन जाए रंग रसिया
    सजाये रंगों का साज हर एक द्वारे
    आज भी गोपियाँ रंग लिए कान्हा की राह निहारे
    whatsapp

    holi imageRead Also: Holi Essay in Hindi | होली पर निबंध

    #25.दारु की खुशबू, बियर की मिठास, गाँजे की रोटी,
    चरस का साग, भाँग के पकोड़े, regular का प्यार….
    मुबारक हो सब नशेड़ियों को होली का त्यौहार।
    whatsapp
    #26.मथुरा की खुशबु, गोकुल का हार,
    वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार,
    राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
    मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.
    whatsapp
    #27.होली आयी रंगों की बहार लाई.
    रंग से बचने सब खेले आँख मिचोली.
    कोई हम से बच न पायेगा
    ये है रंग भी रंगों की होली..
    होली मुबारक हो!
    whatsapp
    #28.खाना पीना रंग उड़ाना,
    इस रंग की धुंध में हमें ना भुलाना,
    गीत गो खुशियाँ मनाओ, बोलो मीठी बोली
    हमारी तरफ से आपको
    Happy Holi
    whatsapp
    #29.रंग बरसे भीगे चुनरवाली रंग बरसे,
    ओ रंग बरसे भीगे चुनरवाली रंग बरसे,
    अरे रंग बरसे भीगेचुनर वाली…
    अब घर जाओ नहीं तो जुकाम हो जायेगा।
    whatsapp
    #30.ये रंगो का त्यौहार आया है,
    साथ अपने खुशियाँ लाया है,
    हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
    इसलिए हमने शुभकामनाओंका रंग,
    सबसे पहले भिजवाया है,
    Happy Holi
    whatsapp

    Holi Wishes Messages

    #31.खां के गुजिया,
    पी के भांग,
    लगा के थोडा-थोडा सा रंग,
    बजा के ढोलक और मृदंग,
    खेलें होली हम तेरे संग।
    होली मुबारक
    whatsapp
    #32.राधा के रंग और कनैया की पिचकारी,
    प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
    ये रंग ना जाने कोई मजहब ना बोली,
    मुबारक हो आपको खुशियो भरी होली.
    whatsapp
    #33.होली आती याद दिलाती…
    रंगो से तन मन सहलाती..
    भीगे भीगे गीत सुनाती..
    पिचकारी से रंग बरसाती…
    Happy Holi
    whatsapp

    Read Also: Best 80 Holi Wishes Shayari 2022

    #34.शुभ हो आप सबकी ये रंगों का त्यौहार.
    वसंत ऋतु की बहार,
    चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
    रंग बरसे नीले हरे लाल,
    मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.
    whatsapp
    #35.रूठा है कोई तो उसे मनाओ,
    आज तो सारी गलती भूल जाओ,
    लगा दो ये दोस्ती का रंग आज सब को यारो,
    आज होली मनाओ तो ऐसी मनाओ
    Happy Holi
    whatsapp
    #36.लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,
    सूरज की किरण खुशियों की बहार,
    चाँद की चांदनी अपनों का त्यौहार,
    whatsapp
    #37.पूनम का चाँद, रंगों की डोली,
    चाँद से उसकी चांदनी बोली,
    खुशियों से भर दे सबकी झोली…
    मुबारक हो आपको ये होली।
    whatsapp
    #38.होली के इस त्यौहार को, समझो मेरे प्यार को,
    यह त्यौहार है मेरे सच्चे प्यार का इजहार,
    रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
    ढेर सारी खुशियो से भरा हो आपका संसार,
    यही दुआ है भगवन से हमारी हर बार.
    whatsapp
    #39.मेरी जान मेरे साथ हो तो खुशियाँ हैं,
    मस्ती है ठिठोली है…
    बिना मेरे प्यारी जानेमन
    बीवी के क्या सूनी सूनी होली है..
    whatsapp
    #40.प्रीत का पीला, नेह का नीला
    हर्ष का हरा,लावण्य कि लाली
    प्रेम के जल में हमने मिला ली
    उस रंग से मै खुद को रंग दूँ
    इसको रंग दूँ उसको रंग दूँ
    प्रियजन… होली की हार्दिक शुभकामनायें.
    whatsapp

    Attitude Holi Status

    #41.भिगा के तुझे पानी में,
    तेरे साथ भीग जाना है,
    हो कर रंगों से रंगीन आज,
    अपने गालों से रंग तेरे गालों पे लगाना है।
    whatsapp
    #42.होली के औजार कई है
    जोड़ने वाले तार कई है
    रंग बिरंगे बादल से
    होने को बौछार कई है
    whatsapp
    #43.त्यौहार ये रंग का; त्यौहार ये भंग का;
    मस्ती में मस्त हो जाओ आज; होली है आई;
    होली में दुगना मज़ा है यार के संग का!
    होली मुबारक हो!
    whatsapp
    #44.होली का थोडा गुलाल भेजता हूँ
    बचपन की मस्ती जवानी की चाल भेजता हूँ
    मत इन्हें तुम जाती धर्म के चेहरे पर मलना
    दिल की धड़कन का दिल को सलाम भेजता हूँ.
    whatsapp
    #45.रंग उड़ाए पिचकारी,
    रंग से रंग जाए दुनिया सारी,
    होली के रंग आपके जीवन को कर दे रंगीला,
    ये दुआ है हमारी.
    होली मुबारक
    आप सभी को
    whatsapp

    Holi Messages for Boss

    #46.खुशियाँ हो ओवरफ्लो,
    मस्ती कभी न हो लो,
    दोस्ती का सुरूर छाया रहे,
    जेब में भारी माया रहे,
    शोहरत की हो भरमार,
    ऐसे आये आप के लिए होली का त्योहार।
    whatsapp
    #47.तुम भी झूमो मस्ती में,
    हम भी झूमे मस्ती में,
    शोर हुआ सारी बस्ती में,
    झूमे सब होली की मस्ती में,
    मस्त मस्त ये मस्ती रहे सदा आपकी कश्ती में,
    बीत गई होली फिर भी
    मुबारक हो होली भीगी मस्ती में.
    whatsapp
    #48.छोड़ो गिले शिकवे बोलो मीठी बोली,
    भर के पिचकारी आई मस्तों की टोली,
    मेरे दोस्त मेरे हमजोली,
    सारे बोलो हैप्पी होली।
    whatsapp
    #49.काश कुछ ऐसा हो कि इस बार वो होली खेलने आ जाये !
    और चुपके से मुझे रँग लगा जाये और मैं देखता रह जाऊँ !!
    whatsapp

    #50.गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
    सूरज की किरण, खुशियों की भरमार,
    चाँद की चाँदनी, अपनों का प्यार,
    मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार।
    whatsapp
    #51.गुलजार खिले हो परियों के, और मंजिल की तैयारी हो
    कपड़ों पर रंग के छींटों से खुशरंग अजब गुलकारी हो।
    whatsapp
    #52.लाल रंग आप के गालों के लिए,
    काला रंग आप के बालों के लिए,
    नीला रंग आप की आँखों के लिए,
    पिला रंग आप के हाथों के लिए,
    गुलाबी रंग आप के सपनों के लिए,
    सफ़ेद रंग आप के मन के लिए,
    हरा रंग आप के जीवन के लिए,
    होली के इन सात रंगों के साथ आपकी जिंदगी रंगीन हो,
    इसी विश के साथ हैप्पी होली।
    whatsapp
    #53.चाँद तारों का दिल तुम नहीं तोड़ना
    अपने कमरे की खिड़की खुली छोड़ना
    या तो आयेंगे हम या तो बुलाएँगे हम
    इस तरह आज होली मनाएंगे हम
    whatsapp
    #54.इस बार होली ऐसी मनाऊँगा,
    खुद को करके काला पीला,
    तेरी गली पहुँच जाऊँगा..
    तू सोचती रह जाएगी,
    और तेरे भाई के सामने तुझे रंग लगा जाऊँगा….
    Happy holi
    whatsapp
    #55.नदियों ने बहना छोड़ दिया,
    बादलो ने बरसना छोड़ दिया,
    होली को बाकी हैं दो दिन,
    फिर तुमने अभी से क्यों नहाना छोड़ दिया।
    हैप्पी होली
    whatsapp
    #56.देखते देखते तुमने क्या कर दिया
    सर से पाँव तलक रंग से भर दिया
    छोडिये छोडिये अब नहायेंगे हम
    इस तरह आज होली मनाएंगे हम
    whatsapp
    #57.ए खुदा आज तो रहम कर दे..
    मेरे दोस्त आज नहीं रह पाएँगे,
    लगवा दे किसी लड़की के हाथों इन्हे रंग,
    ये कमीने पूरे साल नहीं नहायेंगे….
    Happy Holi
    whatsapp
    #58.साहिलों तक नहीं गहरे पानी तलक
    नौजवानी से लेकर जवानी तलक
    जो भी वादे किये थे निभायेंगे हम
    इस तरह आज होली मनाएंगे हम
    whatsapp
    #59.सूरज की पहली किरण में 7 रंग हो,
    बागों में फूलों की खुशबू संग हो,
    आप जब भी खोलें अपनी पलकें,
    आपके चहरे पर होली का रंग हो..
    Happy Holi
    whatsapp
    #60.निकल पड़ी मदमस्त ये टोली
    सबकी जुबान पे एक ही बोली
    फिर सजेगी रंगों की महफ़िल
    प्यार की धारा बनेगी होली
    whatsapp

    #61.खाना पीना रंग उड़ाना,
    इस रंग की धुंध में हमें ना भुलाना,
    गीत गो खुशियाँ मनाओ, बोलो मीठी बोली
    हमारी तरफ से आपको
    Happy Holi
    whatsapp
    #62.रंग बरसे भीगे चुनरवाली रंग बरसे,
    ओ रंग बरसे भीगे चुनरवाली रंग बरसे,
    अरे रंग बरसे भीगेचुनर वाली…
    अब घर जाओ नहीं तो जुकाम हो जायेगा।
    whatsapp
    #63.ये रंगो का त्यौहार आया है,
    साथ अपने खुशियाँ लाया है,
    हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
    इसलिए हमने शुभकामनाओंका रंग,
    सबसे पहले भिजवाया है,
    Happy Holi
    whatsapp
    #64.आज मुबारक, कल मुबारक,
    होली का हर पल मुबारक,
    रंग-बेरंगी होली में,
    होली का हर पल मुबारक.
    whatsapp
    #65.रंगों में मिला के दोस्ती और प्यार,
    गले मिल के एक दूजे से यार,
    हाथ में लेकर भांग और शराब,
    मुबारक हो आप को ये होली का त्यौहार।
    whatsapp
    #66.थोड़ा सा हरा रंग है थोड़ा सा लाल रंग है
    होली खुशियों से भर गई मेरी क्यूंकि तू मेरे संग है
    आज मुझसे मत पूछ की इतना खुश क्यूँ हूँ मैं
    तू है जो मेरे साथ तो ज़िन्दगी में नई उमंग है.
    whatsapp
    #67.पिचकारी की धार हो आप पर,
    रंगों की बौछार हो आप पर,
    खुश रहें आप और आप का परिवार,
    मुबारक हो आप को होली का त्यौहार।
    Happy Holi to You and Your Family.
    whatsapp
    #68.बसंत ऋतु की बहार,
    चली पिचकारी उड़ा हर गुलाल,
    रंग बरसे है नीले हरे लाल,
    बधाई हो आपको होली का ये त्यौहार.
    whatsapp
    #69.फाल्गुन का महिना, वो मस्ती के गीत,
    रंगों का मेल, वो नटखट सा खेल,
    दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली,
    मुबारक हो आपको ये रंगों भरी होली।
    whatsapp
    #70.खुदा करे की इस बार होली ऎसी आए !
    बिछडा हुवा मेरा प्यार मुझे मिल जाए !
    मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से !
    काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए !!
    whatsapp
    #71.बाहों में भरकर पूछा था उन्होंने कि,
    कौन-सा रंग लगाऊ तुम्हें,
    मैंने भी कह दिया कि,
    मुझे सिर्फ तुम्हारे होठों का रंग पसंद है।
    whatsapp
    #72.सारे शिकवे गिले भूल जायेंगे हम
    इस तरह आज होली मनाएंगे हम
    प्यार के रंग में बस नहायेंगे
    इस तरह आज होली मनाएंगे हम
    whatsapp
    #73.प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
    स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी,
    ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
    सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!
    whatsapp
    #74.प्यार, स्नेह, सम्पन्नता, दुलार,
    मोहब्बत, सद्भावना, सदाचार,
    इन सात रंगों की रहे बौछार,
    आज का दिन लाये आपके जीवन में सतरंगी बहार।
    whatsapp
    यदि आपको Holi Status पसंद आए तो Friends के साथ Whatsapp, Facebook & Twitter पर जरूर शेयर करे।

    • Contact us
    • About Us
    • Privacy Policy
    Hindi-biography.com © Copyright 2023, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.