वह है तो एक अंग्रेजनी, पर उनमें भारतीय परंपरा की झलक दिखती है। साथ ही वो बेहद खूबसूरत है ,जिसका टसन वो हिन्दी फिल्मों और गानों में दिखा चुकीं है। यहीं कारण है कि Indian Cricket Team के युवराज का दिल उन पर आ गया। दोनों में प्यार हुआ। अब शादी के बंधन में बंध चुके है। फ़्रेंड्स, वो कौन है ? वो है Hazel Keech है, जिनका असली नाम Rose Dawn है। पर अब शादी के बाद Gurpasand Kaur के नाम से जानी जाएगी।
आइये इस Hindi Biography द्वारा Hazel Keech की Interesting Life Story जानते है…
अनुक्रम
Hazel Keech Hindi Biography (Wiki)
Parents
हेजल कीच का जन्म इंग्लैंड के एसेक्स शहर हुआ था। उनके पिता ब्रिटिश और माँ मोरिशियस देश की एक हिन्दू महिला थी, जो एक बिहारी वंशज से तालुक रखती थी।
Education
उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई बील हाई स्कूल, लंदन से की, जहां वो शौज और डांस पर्फ़ोमेंस में बढ़-चढ़ कर भाग लेती थी। इस तरह वो बचपन से ही इंडियन क्लासिक और वेस्टर्न डांस में पारंगत होने लगी।
Acting and Dancing Career
वो स्कूली शिक्षा के बाद जल्द ही अपनी एक्टिंग और डांसिंग कैरियर के लिए टेलिविजन, फिल्म और स्टेज पर रेगुलर परफ़ोर्मेंस देने लगी। इस दौरान वो ब्रिटिश प्रोग्राम Agatha Christie’s Marple, बीबीसी डॉक्यूमेंटरी Call The Shots और Harry Potter की कई फिल्मों में काम की। तभी ए आर रहमान से सजी Bombay Dreams नाम की म्यूजिक ग्रुप लंदन को आई, जिसका हिस्सा हेजल भी बनी। जिसके बाद वो पहली बार बॉलीवुड के नजरों आई।
Modelling Career
यहीं कारण था, जब वो 18 वर्ष की उम्र में भारत में छुट्टियाँ बिताने के लिए मुंबई आई, तो उनके पास मोडेलिंग के कई बेहतरीन ऑफर्स आने लगे।
फिर क्या था, वो जल्द ही इन ऑफर्स को असेप्ट की और जमकर काम की। इस दौरान वो कई म्यूजिक वीडियो में भी काम की। इसके साथ Vivel, Sprite जैसे कमर्शियल ऍड में भी काम की।
Indian Filmy Debut
2007 में वो तमिल फिल्म बिल्ला से फिल्मी दुनियाँ में डेब्यु की। इसी के साथ 2011 में बोडीगार्ड फिल्म में सपोर्टिंग रोल की।
इसके बाद वो कई फिल्मों जैसे Maximum, Krishnam Vande Jagadgurum फिल्मों में आइटम सोंग्स की। जो उनके कैरियर को एक धीमी चमक के साथ आगे बढ़ा रहा था।
2013 में वो Bigboss 7 की contestant बनी, पर ज्यादा दिन टीक ना सकी और पहली ही राउंड में बाहर हो गई।
- Read Also : अमिताभ बच्चन की क्या लगती है, जो Hot Bikini Dance कर एक्ट्रेस की तरह पोपुलर हो चुकी है ?
Personal Life
बॉलीवुड और क्रिकेट का बहुत पुराना रिश्ता रहा है। इसी परंपरा के तहत हेजल कीच को युवराज सिंह से प्यार हो गया। अब वे दोनों 30 नवंबर 2016 को सिख धर्म के अनुसार शादी कर चुके है और 2 दिसंबर 2016 को हिन्दू रिवाज के अनुसार गोवा में शादी करेंगे।
Quick Fact
Name – Hazel Keech
Real Name – Rose Dawn
Date of birth – 28 Feb 1987
Age – 29 Years (2016)
Place of birth – Essex, England
Height – 5’6”
Weight – 55 Kg
Family
Husband – Yuvraj Singh
कुछ सवाल-जवाब
आपकी पसंदीदा एक्टर
Mark Ruffalo, Ryan Reynolds, Tom Hanks and Jim Carrey
आपकी पसंदीदा एक्ट्रेस
Bipasha Basu, Radhika Apte, Nicole Scherzinger, Jennifer Aniston.
आपकी पसंदीदा फिल्म
हैरी पोट्टर
आपकी पसंदीदा डेस्टिनेशन
मोरिशश
आपकी पसंदीदा फूड
मोरिशियन कुइजन
क्या आप स्मोक करती है ?
नहीं
क्या आप ड्रिंक्स करती है ?
हाँ
Latest Updates पाने के लिए हमें Facebook , Google Plus और Twitter पर फॉलो करें।
If you like it, please share and comments. Thanks 🙂
(pic-google image)