“जिंदगी ने मुझे बहुत कुछ सिखाया। मैं हमेशा एक King की तरह जीने की कोशिश करूंगा। चाहे मेरे पास पैसे हो या ना हो। मेरे जीने का तरीका यही रहेगा। इसलिए जो एक बार किंग होता है, वह हमेशा के लिए किंग ही होता है।” यह Hardik Pandya का Whatsapp Status था।
वाकये में जिस तरह से Hardik Pandya बेखौफ Performance देते जा रहे है, उसके सामने Indian Cricket Team के लिए सालों से खेलने वाले Suresh Raina, Ravindra Jadeja जैसे खिलाड़ियों के परफ़ोर्मेंस फीके पड़ते जा रहे है।
आज हार्दिक Virat Kohli और Mahendra Singh Dhoni की कतार में खड़े नजर आते है। अब आप इस Hindi Biography द्वारा हार्दिक पाण्ड्या के मस्तमौला जीवन को जानेंगे।
अनुक्रम
Hardik Pandya Hindi Biography (Wiki)
Name | Hardik Pandya |
Date of Birth | Oct 11, 1993 |
Age | 27 |
Birth Place | Surat, Gujrat |
Wife/ Girlfriend | NA |
Height | 5’8″ |
Weight | 65 Kg |
Hardik Pandya का Early Life & Family
हार्दिक पाण्ड्या का जन्म छोर्यसी, सूरत, गुजरात में हुआ था। उनके पिता हिमांशु पाण्ड्या कार से रिलेटिड़ बिजनेसमेन थे।
उनका एक बड़ा भाई भी है – Krunal Pandya। पर वे कंधे के प्रोब्लेम से पीड़ित होने के कारण मार्च 2015 से एक भी Cricket Match नहीं खेल सके।
बचपन से ही दोनों भाई Cricket के बड़े जुनूनी आशिक थे। इसलिए उन दोनों के जुनून के खातिर उनके पिता ने सूरत में अपने कार बिजेनेस को छोड़कर बरौदा में शिफ्ट हो गए, जहां उन्होंने अपने दोनों बेटों को India के पूर्व क्रिकेटर Kiran More के Cricket Academy भर्ती करा दिया।
किरण मोरे उनके पिता की कमजोर फाइनेसियल स्थिति को अच्छी तरह से जानते थे और वे दोनों भाइयों की प्रारंभिक उम्दा परफ़ोर्मेंस से काफी प्रभावित भी थे। जिस कारण उन्होंने उन दोनों भाइयों की तीन साल की अकेडमी फीस को माफ कर दिया।
हार्दिक अपने भाई से बेहतर थे। उनके भाई कहते है,
बचपन से ही उसमें गज़ब का कोन्फ़िडेंस और प्रैशर में अच्छा करने की अदभूत क्षमता हैं। जिसके कारण वो कई Club Cricket Matches को अकेले अपने दम पर जीता चुका है।
वे बेहतर परफ़ोर्मेंस के साथ कई First Class और List A मैच खेल चुके है।
Hardik Pandya की Life Changing Moment
पर 2013-14 के Syed Mushtaq Ali Trophy की ओपनिंग मैच ने उनके जिंदगी को बदल कर रख दिया।
उस मैच में बरौदा जल्दी ही मात्र 20 रनों पर 2 विकेट गंवा चुका था। जिसके कारण बरौदा पर संकट के बादल मंडरा रहे थे।
ऐसे में पांचवें ओवर में हार्दिक बैटिंग करने आए। जहां उन्होंने India के बेस्ट तेज बैटरी जहीर खान, धवल कुलकर्णी और प्रवीण तांबे के घातक बॉलों का सामना करते हुए नॉट आउट 52 बॉलों में 82 रन बनाये और एक समय हार की कगार पर खड़ी बरौदा की टीम को जीता ले गए।
उनकी इस परफ़ोर्मेंस ने उन्हें Limelight में ला दिया, जिसके कारण वे वर्तमान से लेकर पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच चर्चा के विषय बन गए।
इस परफ़ोर्मेंस से Mumbai Indians के कोच जॉन राइट इतने प्रभावित थे कि, वे हार्दिक के दूसरे मैच को भी देखने गए। जहां उन्हें हार्दिक ने निराश नहीं किया।
उस मैच में उन्होंने One of the best bowling figure 4-1-7-3 से बॉलिंग की और बैटिंग में कुछ अच्छे हाथ दिखाते हुए 37 रन बनाए। जो किसी भी All Rounder के लिए सबसे अच्छी परफ़ोर्मेंस से कम ना था।
मुंबई के लिए खेलने वाले और IPL ड्रेसिंग रूम में हार्दिक के पार्टनर रहे अदित्या तारे का उनके बारे में कहना है
वे पूर्ण विश्वाश के साथ अच्छी बैटिंग करते है। जिसके कारण हम उन्हें जानते है। वे दूसरे बरौदा खिलाड़ियों से अलग है। उनकी बैटिंग में क्वालिटी है, जो उनकी हर इनिंग में शो होता है
IPL में Hardik Pandya
2014 के सीजन में Mumbai Indians ने उन्हें घायल खिलाड़ियों के backup के तौर पर प्रैक्टिस कैंप में रखा और उन्होंने मात्र 15 दिन में ही अपनी बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग से सबको प्रभावित कर दिया।
उन्हें अगले आईपीएल सीजन के लिए मुंबई इंडियंस ने 10 लाख की बेस प्राइस पर खरीद लिया।
Mumbai Indians में बिताए शुरुआती दिनों को याद करते हुए हार्दिक कहते है,
मुझे विश्वाश नहीं हो रहा था कि मैं अपने सपनों के स्टार से इतने नजदीक से मिल रहा था। और मैं बेहद खुश था कि मैं उस टीम का पार्ट था, जिस टीम में रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी थे।
आप उनके अनलिमिटेड कोन्फ़िडेंस का अनुमान इस बात से लगा सकते है कि उन्होंने आईपीएल में बैंगलोर के खिलाफ Debut match में दूसरी गेंद ही पर मिड विकेट के ऊपर से शानदार छक्का मारा और धमाकेदार 6 गेंदों पर 16 रन बनाए, जो मुंबई इंडियंस की जीत के लिए काफी था।
इस तरह उन्होंने आईपीएल में One Man Army की तरह कई मैच जिताए। जिसकी तारीफ अक्सर उनके टीम कोच रिकी पोंटिंग किया करते थे।
एक मुलाक़ात में सचिन ने यहाँ तक कह दिया कि वह अगले 18 महीनों में इंडियन टीम में होगा। बाखुदा उस बात को एक साल भी नहीं हुए आज वो इंडिया के लिए खेल रहे है और कई मैचों में देशवाशियों के दिल भी जीत चुके है।
Hardik Pandya ‘s Personal Life & Girlfriend
धोनी की तरह हार्दिक स्वभाव से बड़े शांत है, जो उनके चेहरे पर प्रेशर गेम में भी दिखता है। पर वे बहुत ही मस्तमौला है। वे हर मुमेंट को एंजॉय करने की कोशिश करते है।
इरफान पठान और युसुफ पठान उनके बहुत ही करीबी दोस्त है। पर अब तक उनका कोई Girlfriend नहीं है।
पर खबरों की माने तो वे कोलकाता में जमशेदपुर की 21 वर्षीय Model Lisha Sharma को दिल दे चुके है।
कुछ सवाल-जवाब
क्या वे स्मोक करते है – नहीं
क्या वे एल्कोहोल लेते है – नहीं
पसंदीदा खिलाड़ी – सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह
Friend, यदि आप इस Biography को पसंद करते है तो जरूर शेयर करे और हाँ कमेन्ट करना ना भूले।