Makar Sankranti Images: कौनसा ऐसा त्यौहार है, जिसमें दिल ही रंग-बिरंगे नहीं होते है, बल्कि पूरा आसमान रंग-बिरंगे मचलते-उमड़ते पतंगो से ढक जाता है। क्या बच्चे क्या बूढ़े, सभी के हाथों में पतंग की ढ़ोर दिखती है और मुख से एक आवाज निकलती है, वो काटा.. वो काटा…।
बिलकुल पतंगों के बहाने ये पूरी तरह मस्ती वाला त्यौहार है, जिसमें बच्चे अपनी मनमरजिया करते है और बड़े दुबारा से अपने बचपन जीते है। जो इस त्यौहार की लोकप्रियता की सबसे बड़ी वजह है।
जिसके कारण अब इस त्यौहार को भारत में ही नहीं विदेशो में भी मनाया जाता है। खैर इस त्यौहार के मनाने से पहले दोस्तों को wish करना जरूरी बनता है, जिसके कारण हम यहाँ आपके लिए Makar Sankranti Images & Greetings Wallpaper शेयर कर रहे है। जिसे आप एक क्लिक करके Whatsapp, Facebook, Twitter & Telegram पर शेयर कर सकते है।
अनुक्रम
Makar Sankranti Images & Wallpapers
तन में मस्ती मन में उमंग,
देकर सबको अपनापन गुड में जैसे मिठापन,
होकर साथ हम उड़ायेंगे पतंग,
और भर ले आकाश में अपने रंग
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाए।
सुंदर कर्म, शुभ पर्व
हर पल सुख और हर दिन शांति
आप सब के लिए लाये मकर संक्रांति।
मकर संक्रांति के दिन
आपके जीवन का अंधेरा छंट जाए
एवं ज्ञान और प्रकाश से
आपका जीवन उज्ज्वल हो जाए।
Happy Makar Sankranti
Read Also: Best 50 Happy Makar Sankranti Quotes-Wishes
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
मकर संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना।
मकर संक्रांति फोटो
मंदिर की घंटी, पुजा की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की हरियाली
आपको मुबारक हो संक्रांत का त्यौहार।
मंदिर में बजने लगी है घंटियाँ
और सजने लगी है आरती की थाली
सूर्य की रोशन किरणों के साथ
अब तो सुनाई देती है एक ही बोली
मकरसंक्रांति की हार्दिक शुभकामनाए।
हर पतंग जानती है,
अंत में कचरे में जाना है
लेकिन उससे पहले हमें,
आसमान छूकर दिखाना है।
Happy Makar Sankranti 2023
मकर संक्रांति का त्यौहार सबने
अपनाया पंजाबी, हिन्दू, मुस्लिम,
सीख ईसाई सबने मिलकर मनाया,
गुड और तिल के पकवान को सबने
खाया बच्चों ने खूब पतंग को उड़ाया
Happy Makar Sankranti सबने दिल से दोहराया.
Read Also: Best 20 Makar Sankranti Status, Greetings & Shayari
मीठी बोली, मीठी जुबान
मकर संक्रांति का यही पैगाम
मकर संक्रांति की शुभकमाए।
त्यौहार नहीं होता अपना या पराया
त्यौहार वही जिसे सबसे मिलकर मनाया
तो मिला दो गुड और तिल
और उड़ जाने दो प्यार भरे दो दिल
हैप्पी मकर संक्रांति
Makar Sankranti Ka Photo
मीठे गुड में मिल गया तिल,
उडी पतंग और खिल गया दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति,
आप सब के लिए लाये मकर संक्रांति
तिल के लड्डू और गुड की मिठास,
दिलों में खुशी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको
मकर संक्रांति का त्यौहार
Read Also: Best 3 Makar Sankranti Essay in Hindi
काट ना सके कभी कोई पतंग आप की,
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,
छु लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकमाए!
ऊंची पतंग, खुला आकाश,
संक्रांति पर छाए हर्षोल्लास,
संक्रांति आपके लिए शुभ हो,
हैप्पी मकर संक्रांति
हो मिठास की बोली,
मीठे और हर वक्त मीठी
जुबान त्यौहार है
मकर संक्रांति का और
आपको भी हमारा यही पैगाम
Happy Makar Sankranti
इस साल की मकर संक्रांति
आपके लिए तिल गुड जैसी मीठी
और पतंग जैसे ऊंची उड़ान लाये
बासमती चावल हो और उड़द की दाल
घी की महकती खुशबू हो और
आम का आचार दहीबड़े की
सुगंध के साथ हो अपनों का प्यार
मुबारक हो आप सभी को
खिचड़ी का ये भीना त्यौहार
Happy Makar Sankranti
गुड और तिल्ली की मिठास
आसमां में कुलांचे
भरती पतंगों की आस
इस संक्रांति आपके जीवन में
ऐसी ही हो उल्लास
Happy Makar Sankranti Image Download
उडी वो पतंग और खिल गया दिल
गुड की मिठास में देखों मिल गया तिल
चलो आज उमंग-उल्लास में खो जाए हम लोग
सजाएँ थाली और लगाए
अपने भगवान को भोग!
Happy Makar Sankranti
देखों तो कैसी छायी है
मन में उमंग आसमां में हवा
के साथ कैसे डोलती है पतंग
सौंधी सी हो चली है अब हवायों
की खुशबू मकर संक्रांति पर
आपको बधाई की ही तो थी आरजू।
Happy Makar Sankranti
फसलें हरी थी अब सुनहरी होने को चली,
हवा थी बहुत सर्द अब कुछ गुनगुनी सी चली
मैंने सोचा काम बहुत हुआ, यादें गुनगुनाने चली
मकर संक्रांति है दोस्त, तिल-गुड की मिठास बहने चली।
सूरज की राशि अब बदलने का वक्त है
मानिए कि कुछ के लिए बदलाव का वक्त है
साल का पहला महिना और संक्रांत का वक्त है
दिल में उमंगों और आशयों के संचार का वक्त है
Happy Makar Sankranti
सर्द-सी थी सुबह अब तक,
कुछ गुनगुनी हुई
ऊँघती-सी लगती थी औस,
अब चमकीली हुई
मिठास तो पहले थी थी
इस गुड और तीली में
जाने क्या है बात है
आज कुछ ज्यादा अपनी सी हुई
यदि आपको Best 20+ Happy Makar Sankranti Images पसंद आ गए हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।