ईसाइयों का सर्दी में पड़ने Happy Christimas Day महापर्व को दुनियाभर में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। वही इन दिनों पूरी दुनिया में शानदार उत्साह देखने को मिलता है, क्योंकि इस त्यौहार के कुछ दिन बाद ही नए साल का आगमन होता है।
जिससे इस festival का मजा डबल हो जाता है और indirectly पूरी पृथ्वी इस फेस्टिवल को 25 December से 1 जनवरी तक मनाता है।
वैसे दुनिया का एकमात्र ऐसे festival है, जिसे मनाने के लिए लगभग सभी देशों में छुट्टी होती है।
ऐसे में अपने सभी दोस्तों को wish करना बनता है। जिसके लिए हम इस पोस्ट में शानदार Quotes, Shayari और Thought शेयर कर रहे है।
अनुक्रम
Happy Christmas Day Quotes
1.दोस्तों क्रिसमस का ये प्यारा त्यौहार
आपके जीवन में लाये खुशियां अपार
देखो सांता क्लॉस आये हैं आपके द्वार
हमारी ओर से शुभकामनायें करें स्वीकार
हैप्पी क्रिसमस 2022
2.क्रिसमस का उमंग और उत्साह,
हमेशा आपके जीवन को,
खुशियों से सराबोर रखे !
Merry Christmas 2022
3.देवदूत बनके कोई आएगा,
सारी आशाए तुम्हारी,
पूरी करके जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर
तोहफे खुशियों के दे जाएगा
4.क्रिसमस आया क्रिसमस आया,
बच्चों का है मन ललचाया।
सैंटाक्लॉज आएंगे, नए खिलौने लाएंगे।
सैंटाक्लॉज ने दी आवाज, एनी आओ,
पेनी आओ, जॉनी आओ, जॉन आओ,
यीशु की ये याद का दिन है,
बच्चों का ये प्यार का दिन है।
Read Also: Best 30 Merry Christmas Status For Whatsapp
5.खुदा दे क्या मांगू तेरे वास्ते,
सदा खुशियों से भरे हो तेरे जीवन के रास्ते,
हंसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह
खुशबू फूल का साथ निभाती है जिस तरह
Merry Christmas
6.आपकी आँखों में सजे हो जो भी सपने
और दिल में छुपें हो जो भी अभिलाषाये
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाये
7.देखो चाँद ने अपनी चांदनी कितनी प्यारी बिखेरी है
और सब तारों ने मिलकर आसमां को सजाया है
इस दुनिया में लेकर तोहफा अमन और प्यार का
देखो स्वर्ग से एक फरिश्ता आया है
क्रिसमस की शुभकामनायें
8.इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह,
हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे!
Happy Christmas 2022
9.आया संता आया लेके खुशियाँ हजार,
बच्चों के लिए गिफ्ट्स और ढेर सारा प्यार
हो जाए खुशियों की आप सब पर बहार,
मुबारक हो आपको
क्रिसमस का त्यौहार।
Merry Christmas
Christmas Day Shayari
10.सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद का साथ आयो भूलके सारे गम,
क्रिसमस में हम सब करे Welcome
11.क्रिसमस 2022 आए बन कर उजाला,
खुल जाए आप की किस्मत का ताला,
हमेशा तुम पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
बस इतनी सी दुआ करता हैं आपको ये चाहने वाला
Merry Christmas
12.लो आ गया जिसका था इंतजार
सब मिलके बोलो मेरे यार
दिसंबर में लाया क्रिसमस का बहार,
मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार
13.आपके जीवन में क्रिसमस आये बनके उजाला
और खुल जाए आपकी जिंदगी की किस्मत का ताला
आप पर हमेशा रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
14.क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार जीवन में,
लाये खुशियाँ अपार, संता क्लाज आए आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार!
मेरी क्रिसमस 2022
15.खुदा से क्या मांगु तेरे वास्ते,
सदा खुशियो से भरे हो तेरे जीवन के रास्ते,
हंसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाती है जिस तरह।
16.चंद ने अपनी चाँदनी बिखेरी है
और तारों ने आसमा को सजाया है
लेकर तौफा अमन और प्यार का,
देखों स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।
17.आपको आँखों में सजे हो, जो भी सपने,
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाए,
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए,
आप के लिए है हमारी यही शुभकमाए।
Merry Christmas
Happy Christmas Day Thought
18.ना कार्ड भेज रहा हूँ,
ना कोई फूल भेज रहा हूँ,
सिर्फ साचे दिल से में आपको,
क्रिसमस और नव वर्ष की,
शुभकमनाए भेज रहा हूँ।
19.आया है क्रिसमस का त्यौहार
चलो मनायें जमकर इसबार
देते हैं आपको ढेर सारी बधाई
खत्म करो आज सारी लड़ाई
Read Also: Best 3 Merry Christmas Essay
20.
रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाये,
क्रिसमस पार्टी में चार चाँद लग जाये,
सांता क्लॉज़ से हर दिन मिलवायें,
और हर दिन आप नए-नए तौफे पायें!
हैप्पी क्रिसमस 2022
21.प्रभु यीशु के पवित्र पर्व,
क्रिसमस की आप सभी को बधाई,
परमेश्वर की पवित्र मार्ग का,
अनुसरण करें वो सदैव साथ है,
अपने बंदों की सिर पर उसका हमेशा हाथ है।
22.रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाये,
क्रिसमस पार्टी में चार चाँद लग जाए,
संता क्लाज से हर दिन मिलवाये,
और हर दिन आप नए-नए तौफ़े पाये।
23.जहां सारा मुस्कुराया
फिर से क्रिसमस आया,
दिल को दिल से मिलाने
ढेर सारी खुशियाँ लाया
24.दोस्तों के साथ हर लम्हे में क्रिसमस है
दोस्ती की ये दुनिया दीवानी है
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है
दोस्तों से ही तो जिंदगी में बहार है
Merry Christmas 2022…
25.जीसस का हाथ हो
जीसस का साथ हो
जीसस का निवास हो
आपके जीवन में
प्रकाश ही प्रकाश हो
26.आ गया क्रिसमस का त्यौहार
मिलकर करो खुशियों का इज़हार
नाचो गाओ जश्न मनाओ
प्रभु यीशु के तुम गुण गाओ
अमन चैन से तुम यह त्यौहार मनाओ
27.हैप्पी क्रिसमस हैप्पी लाइफ
ज़िन्दगी हो आपकी सबसे ब्राइट
सबसे पहले विश किया है आपको
मेरा मैसेज आया है फर्स्ट फ्लाइट
Christmas Quotes in English
28.May this festive season sparkle and shine,
may all of your wishes and dreams come true,
and may you feel this happiness all year round. Merry Christmas!
29.To a joyful present and a well-remembered past.
Best wishes for Happy Holidays and a magnificent New Year.
30.This festive season is so much more than Christmas parties and gift giving.
May your Christmas be filled with the true miracles and meaning of this beautiful time.
31.Christmas is a special time to enjoy with all your loved ones,
spreading divinity and cheer around, Merry Christmas and a happy new year!
32.During this festive season of giving,
let us take time to slow down and enjoy the simple things.
May this wonderful time of the year touch your heart in a special way.
Wishing you much happiness not just today, but throughout the New Year.
33.Christmas is the time to touch every heart with love and care.
Christmas is the time to receive and send blessings.
It is the time to breathe the magic in the air.
Wishing you a very Merry Christmas.
यदि आपको Christmas Quotes, Thought & Shayari पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।