Hindi-Biography.com
    Facebook Twitter Instagram
    Hindi-Biography.comHindi-Biography.com
    • Home
    • Technology
    • Social Media
    • Entertainment
    • Fashion
    • Lifestyle
    • Travel
    Hindi-Biography.com
    Home»Birthday»Best 51 Happy Birthday My Love Status in Hindi-Whatsapp
    Happy Birthday My Lover Status

    Best 51 Happy Birthday My Love Status in Hindi-Whatsapp

    0
    By Ravi Kumar on Jan 20, 2023 Birthday

    Lover, जानू-माणू, सोना-मोना की Birthday हो तो, बड़ा अच्छा दिन है, दूरियों को कम कर प्यार के डोर को मजबूत करने के लिए। इसलिए खास हम आपके लिए है-

    Happy birthday My Love statusHappy Birthday My Lover Status

    #यही दुआ करता हूँ खुदा से आपकी जिंदगी
    में कोई गम ना हो जन्मदिन पर मिले हजारो
    खुशिया चाहे उनमे शामिल हम ना हो!!!

    #भगवान हर मुश्किल पलों से बचाए आपको
    चाँद सितारों से सजाये आपको गम से कभी
    वास्ता ना हो आपका जिंदगी इतना हसाए आपको!!!

    #जब से तुम मेरे जीवन में आई हो
    मेरा अँधेरा जीवन रंगीन हो गया हैं!!!

    • [Best 51] Wife Birthday Status in Hindi-Romantic Wishes

    #तोहफा ऐ दिल दे दूँ या दे दूँ चाँद तारे जन्मदिन
    पे तुझे क्या दूँ ये पूछे मुझसे सारे जिंदगी तेरे नाम
    कर दूँ भी तो कम हैं दामन में भर दूँ हर पल ख़ुशी
    के मैं तुम्हारे!!!

    #आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये आपकी मुस्कान
    दिल की राहत बन जाए खुदा खुशियों से इतना खुश कर
    दे आपको की आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाए!!!

    #ऐ खुदा एक मन्नत हैं हमारी मेरी जान जन्नत
    हैं हमारी चाहे हम हो ना हो साथ उनके पर खुशियाँ
    मिले उनको प्यारी प्यारी!!!

    #तुम मेरी जिंदगी में सबसे खुबसूरत लड़की हो इससे
    से भी बढकर तुम एक बेहतरीन इन्सान हो मुझे नाज
    हैं की तुम मेरी गर्लफ्रेंड हो ये दिन तुम्हारी जिंदगी में
    बार बार आये और ढेर सारी खुशियाँ लाये!!!

    #दूर हूँ आपसे पर आज का दिन तो मुझे याद हैं
    आप नासही पर आपकी यादें तो मेरे साथ हैं
    आपको सोचते हैं हम सब भूल जाते हैं पर
    देख लीजिये आपका जन्मदिन तो हमें याद हैं!!!

    • Best 35 Lover Birthday Shayari in Hindi-Romantic Shayari

    #दिल से निकली दुआ हैं हमारी जिंदगी में मिले
    आपको खुशियाँ सारी गम न दे खुदा कभी आपको
    चाहे थोड़ी खुशियाँ कम हो जाए हमारी!!!

    #ऐ खुदा मेरे प्यार का दामन खुशियों से सजा दे जन्मदिन
    पर उसके उसकी पूरी कर रजा दे दर पर आऊंगा तेरे मैं हर
    साल इस दिन बस तू उसको न कोई गिले की वजह दे!!!

    #आज सोचा की तुम्हे मैसेज क्या भेजू तुम मुस्कुराओ
    ऐसा पैगाम क्या भेजू कोई फुल तो मुझे ऐसा मालूम नहीं
    क्योंकि जो खुद गुलशन हो उसे गुलाब क्या भेजू!!!

    #रहेंगे तेरे दिल में हरदम हमारा प्यार कभी ना होगा
    कम चाहे कितनी भी आये जिंदगी में खुशियाँ और गम
    रहेंगे हम दोनों साथ साथ हरदम!!!

    • Best 51 Happy Birthday Shayari For Girlfriend in Hindi

    #तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दूँ आपने दोस्त को
    क्या उपहार दूँ कोई अच्छा सा फुल होता तो मंगवाता
    माली से जो खुद गुलाब हैं उसको क्या गुलाब दूँ!!!

    #मैं बहुत खुशनसीब हूँ की मुझे तुम जैसा पति मिला
    तुम्हारे साथ हर दिन एक तोहफा हैं और हर रात दिवाली हैं!!!

    #खुशियों से भरी हो जिंदगी आपकी ख्वाहिशो से भरा
    हो हर लम्हा आपका दामन भी इतना छोटा लगने लगे
    इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल!!!

    #दूर हैं तो क्या हुआ आज का दिन तो हमें याद हैं
    तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ हैं तुम्हे
    लगता हैं हम सब भूल जाते हैं पर देख्लों तुम्हारा
    जन्मदिन तो हमें याद हैं!!!

    #हैं मेरी परी इतनी खुबसूरत उसकी खूबसूरती का कैसे बखान
    करूँ वो भले ही न मांगे कोई तोहफा पर मैं उसे क्या उपहार
    दूँ बर्थडे हैं उसका देने को तो दे दूँ हीरो का हार उस हुर की
    परी को पर उसके हुस्न की तारीफ को क्यों हीरों का नाम दूँ!!!

    #हद से ज्यादा चाहती हूँ तुम्हे तुम हो मेरे एकमात्र प्यार
    मर जाउंगी पर कभी नहीं पैदा होने दूंगी अपने बीच कोई
    तकरार क्यूंकि बहुत मुश्किल से मिलता हैं ऐसा प्यार करने वाला यार!!!

    • Best 51 My Birthday Shayari in Hindi & Me Love

    #फूलों की वादियों में बसेरा हो आपका तारो की दुनियां में
    खुबसूरत सवेरा हो आपका हमारी दुआ हैं आपके जन्मदिन
    पर ऐ मेरे अजीज दोस्त हमसे भी प्यारा जीवन हो आपका!!!

    #आपकी बाँहों में मिलता हैं सुकून मुझे मिलती हैं
    जहाँ से ज्यादा ख़ुशी यूँ ही गुजर जाये ये जिंदगी
    जन्मदिन मुबारक हो प्यारे पति!!!

    #आपके प्यार में जो अनमोल तोहफा मिला हैं
    उस तोहफे के बदले आज आपको क्या तोहफा दूँ
    बॉयफ्रेंड होकर अपनेआपको खुशनसीब समझता हूँ
    इसलिए जन्मदिन पर बधाई ही दे देता हूँ!!!

    #एक ही बात ज़माने की किताबो में नहीं जो
    नशा हैं तेरी मोहब्बत में वो शराबो में नहीं!!!

    #ऐ खुदा मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दीजिये उसके
    जन्मदिन पर उसको यह उपहार दीजिये तेरी दर पर आऊंगा
    यूँही हर साल की उसको कभी दुःख की वजह न हो!!!

    #आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये आपकी मुस्कान
    दिल की राहत बन जाये खुदा खुशियों से इतना खुश करदे
    आपको कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये!!!

    #तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही देता हूँ ये हसीन
    मौका गंवाना नहीं चाहता हूँ अपने दिल की बात तुम्हारे
    सामने बतलाता हूँ और तुम्हारे जन्मदिन की शुभ कम्नाये देता हूँ!!!

    #उसके इन्तेजार में दिन बीत गया उसके इन्तेजार में हर
    पल बीत गया जो कहते थे हम होंगे तेरे साथ हर जन्मदिन
    पर जब मैंने पूछा तो उसने कहा वो कल बीत गया!!!

    #सबसे अलग हैं जान मेरी सबसे प्यारी हैं जान मेरी
    कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में मेरे लिए
    तो खुशियों से भी अनमोल हैं जान मेरी!!!

    #सफलता के मार्ग पर नाम हो आपका आसमान
    की सीमा पर मुकाम हो आपका खुशियाँ और
    कामयाबी मिले इतनी की सारा झा हो आपका!!!

    #आज आपका खास दिन आया हैं खुशियों का बहार लाया हैं
    आज नाच गा कर आपका जन्मदिन यादगार मनाना हैं!!!

    #दोस्त तो हैं मेरा सबसे न्यारा तुझे मुबारक हो तेरा
    जन्मदिन यारा मेरी भी नजर ना लगे तुझे कभी उदास
    ना हो तेरा ये चेहरा जो बड़ा हैं प्यारा!!!

    • Contact us
    • About Us
    • Privacy Policy
    Hindi-biography.com © Copyright 2023, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.