Hindi-Biography.com
    Facebook Twitter Instagram
    Hindi-Biography.comHindi-Biography.com
    • Home
    • Technology
    • Social Media
    • Entertainment
    • Fashion
    • Lifestyle
    • Travel
    Hindi-Biography.com
    Home»Others»बादशाह के बाद इस पंजाबी सिंगर ने दुनिया को बनाया दीवाना
    Guru-Randhawa

    बादशाह के बाद इस पंजाबी सिंगर ने दुनिया को बनाया दीवाना

    0
    By Ravi Kumar on Nov 19, 2019 Others

    पिछले कुछ सालों से देश में पंजाबी गानों का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ चुका है, जिसके क्रेडिट बेशक पंजाबी सिंगर के कड़ी मेहनत को जाता है।

    पर आधुनिक युग में पंजाबी सिंगिंग को जिसने पहले क्रेज़ी बनाया, वो थे यो यो हनी सिंह, उसके बाद बादशाह ने पंजाबी तड़का लगाया। अब 26 वर्षीय सिंगर Guru Randhawa युवायों की रगों में मधुर पंजाबी धुनों को घोल रहे है।

    गुरु रंधावा पिछले 2015 में अपनी पंजाबी सिंगिंग से पूरे पंजाब में अपना नाम बनाया और 2017 में बॉलीवुड के कुछ फिल्मों के लिए सुपरहीट पंजाबी गाने गाकर पूरे देश में छा गए।

    गुरु के कुछ गाने इतने जबर्दस्त से थे, कि वे रातों रात पोपुलर हो गए, जैसे सूट-सूट करदा, बन मेरी रानी। इन गानों ने उन्हें रातों-रात बॉलीवुड का तेजी से उभरता Singer बना दिया।

    गुरु रंधावा सिंगिंग में आने से पहले एक सिम्पल युवक थे, फिर ऐसा क्या हुआ कि भारतीय युवायों के Most Stylish Face बन गए?

    आइये जानते है Guru Randhawa की इस biography से

    • दिल्ली की गल्लियों में खेलने वाला एक लड़का कैसे बना ? India का Best Rapper !!

    अनुक्रम

    • Guru Randhawa Wiki 
      • Quick Bio
      • Parents & Childhood
      • Education
      • Career
      • High Rated Gabru Lahore
      • Personal Life

    Guru Randhawa Wiki Guru-Randhawa

    Quick Bio

    Name Guru Randhawa
    Date of Birth Aug 30, 1991
    Age 27
    Birth Place Noorpur, Gurdaspur, Punjab
    Wife/ Girlfriend NA
    Height 5’8″
    Weight 65 Kg

    Parents & Childhood

    गुरु रंधावा का जन्म 30 अगस्त 1991 में पंजाब में गुरदासपुर शहर के नूरपुर गाँव में एक मिडल क्लास पंजाबी परिवार में हुआ था। उनका एक भी है, जिसका नाम रमणीक है।

    गुरु को बचपन से ही singing का शौक था। वे घर में अक्सर गुण-गुनाते रहते है। जिससे उनके पैरेंट्स वाकिफ थे। इसलिए आगे जाकर उन्हें अपनी फॅमिली का सपोर्ट भी मिला।

    वे सबसे ज्यादा दिलजीत दोसांझ की गाने सुनते थे।

    इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा,”मैंने 1991 में जन्म लिया था और दिलजीत दोसांझ ने 2001 से गाना स्टार्ट किया, जो मेरे लिए अच्छा रहा। मैं उनके गानों को सुना करता था। मैं उनसे बहुत इंस्पायर हुआ हूँ। उनकी तरह ही बनना चाहता हूँ।”

    •  कैसे बनाया मात्र 12 हजार रुपये से 10 करोड़ की कंपनी ?

    Education

    खैर उनकी शुरुआती शिक्षा गाँव में ही हुई। आगे की पढ़ाई के लिए 2009 में दिल्ली चले गए। जहां उन्होंने IIPM में MBA के एड्मिशन लिया।

    गुरु अबतक एक सिम्पल जिंदगी जीते थे, जैसे मिडल क्लास के लड़के जीते है।

    इस बारे में टाइम ऑफ इंडिया को दिये इंटरव्यू में कहते है, “2009 में मैं गुरुदासपुर से दिल्ली गया और IIPM से MBA करने लगा। जब मैं यहाँ पहली बार आया था, तो मुझे ये भी नहीं पता था की मर्सिडीज कौन सी गाड़ी होती है।

    मैं देखा कॉलेज के कुछ स्टूडेंट स्मोकिंग करते है। इस बारे में मैंने अपने पैरेंट्स को बताया।

    पिता जी ने कहा कि दूर रहना ऐसे लोगों से। फिर भी मैंने उनकी कॉपी करनी चाही, पर मेरे पास ना पैसे थे और ना उनके जैसे कपड़े।”

    साधारण से गुरु की जिंदगी जल्द ही बदलने वाली थी, ऐसा मौका तब आया, जब उन्हें कॉलेज ट्रिप पर सिंगापुर और अमेरिका जाने को मौका मिला।

    तब वे वहाँ की चकचौध से बहुत प्रभावित हुए और वैसा स्टायलिश बनने और पैसा वाला कमाने की ठान ली। जिसके लिए उन्होंने अपने हुनुर Singing पर ध्यान फोकस किया।

    गुरु ने इस सब वाक्यों को अपने शब्दों में कुछ इस तरह ब्याँ करते है “कॉलेज ने मुझे एजुकेशन ट्रिप पर सिंगापुर और अमेरिका जाने को मौका दिया। उसके बाद लगा इन लोगों (दिल्ली स्टूडेंट) को क्यूँ कॉपी करना, हम तो सिंगापुर वालों को कॉपी करेंगे। वह वक्त था, जब मैं रिलाइज किया कि इस सबको सच मेरा Music Compositions बना सकता है।”

    •  कैसे बना एक पत्थर तोड़ने वाला The Great Khali, जिसने मचा दी है खलबली !!

    Career

    वहाँ MBA पूरा करने के बाद गुरु पंजाब में आ गए और Singing के लिए वर्क करने लगे। इसके लिए उन्हें फॅमिली सपोर्ट भी मिल रहा था।

    उन्होंने अपना पहला एल्बम 2013 को निकाला, जिसका नाम Page One था। पर यह उतनी नहीं चली, जितनी उम्मीद थी।

    2015 में उनकी पंजाबी गाना पटोला, खाट, और आउटफिट आई, जो सुपरहिट रही। 2016 में सूट, यार मोड दो, फ़ैशन जैसे गाने एक बार सुपर हिट रहे। लगातार दो साल की सक्सेस ने उनके बॉलीवुड के दरवाजे खोल दिये।

    उन्हें पहली बार 2017 में हिन्दी मीडियम फिल्म से इन्विटेशन आया और उन्होंने सूट-सूट गाने को गाया, जो उस फिल्म से भी हिट हुई। अब गुरु स्टार बन चुके थे।

    इसके बाद High Rated Gabru, Ban Ja Rani, Lahore जैसे गानों की सफलता ने उनके stardom को चार चाँद लगा दिये।

    •  Youtube पर मात्र दो Videos Upload से कैसे कमाता है, ₹3-4 लाख महिने ?

    High Rated Gabru

    Lahore

    Personal Life

    गुरु कहते है मेरी Stardom घर के गेट के बाहर होती है और गेट के अंदर मैं सिम्प्ल सा इंसान होता हूँ, जो अपने पैरेंट्स के साथ रहता है।

    गुरु ने कई लड़कियों को डेट्स किए है, पर उनका अभी शादी करने का कोई ख्याल नहीं है।

    If you like the post, please share on Facebook, Twitter and Whatsapp.

    • Contact us
    • About Us
    • Privacy Policy
    Hindi-biography.com © Copyright 2023, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.