उगते सूरज के साथ नयी दिन की शुरुआत होती है। वही हमें एक नया जीवन भी मिलता है। जिसकी शुरुआत अगर Positivity से करे तो वो हमारे शरीर और मन में पॉज़िटिव एनर्जि का संचार करती है। जिससे हम दिन-भर तारोताजा रह सकते है और अपने कार्यों को अच्छे से क्रियान्वित कर सकते है।
अनुक्रम
Good Moring Status in Hindi
#आपका मुस्कुराना हर रोज हो,
कभी चेहरा कमल तो कभी रोज हो,
पल ख़ुशी हज़ार पल मौज़ हो,
बस ऐसा ही दिन आपका हर रोज़ हो।
#विकल्प बहुत है बिखरने के लिए
संकल्प एक ही काफी है सवरने के लिए..
सुप्रभात…
#रात गुज़री फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर आपकी याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई।
#हमेशा हंसते रहिए एक दिन जिंदगी भी
आपको परेशान करते-करते थक जाएगी!
Good Morning!
#प्यारी सी मीठी सी निंदिया के बाद,
रात के हसीन सपनों के बाद,
सुबह के कुछ नए सपनों के साथ,
आप हँसते रहें अपनों के साथ।
#व्यर्थ बोलने की अपेक्षा मौनजाला सदा आपके साथ हो,
रहना यह वाणी की प्रथम विशेषता है
सत्य बोलना यह वाणी की दूसरी विशेषता है
प्रिय बोलना यह वाणी की तीसरी विशेषता है और
धर्मगत बोलना यह वाणी की चैथी विशेषता है
यह चारों ही क्रमश एक दूसरे से श्रेष्ठ है
#जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए मौसम 🌧️ नहीं मन चाहिए,
हर राह आसान हो जायेगी,
बस उसे करने के लिए दृढ़-संकल्प चाहिये!
Good Moring Whatsapp status
#सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती रहे आपके लिए,
सारी खुशियां आपके पास हो सुप्रभात
#ताज़ी हवा में फूलो 💐 की महक हो,
पहली किरण में चिडियों 🐦 की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी 😉 पलके,
उन पलकों में बस खुशियों 😀 की झलक हो…
— Beautiful Day —
#दूसरों को दु:खी देखकर
तुम्हें भी दुःख होता है तो समझ लो;
भगवान ने तुम्हें इंसान बनाकर
कोई गलती नहीं की।
#ख़ूबसूरत हो जाती है वो 🌤️ सुबह”
जब आपकी Morning wish ♥️ ”
आ जाती है”
Have A Nice Day”
********Good Morning********
Good Morning Status Image
#सूरज☀️ तू उनको मेरा पैगाम देना,
खुशी का दिन और हंसी 😀 की शाम देना
जब वो देखें तुझे बाहर आकर,
तो उनको मेरा सलाम 🙂 देना!
#ताकत आवाज में नहीं अपने विचारों में रखो,
क्योंकि फसल बारिश से होती हैं, बाढ़ से नहीं।
रिश्ते बरकरार रखने की सिर्फ एक ही शर्त हैं,
भावना देखें, संभावना नहीं
#पंछियों के शोर के साथ,
प्यारे से एहसास के साथ,
एक सच्चे विश्वास के साथ,
हो शुरुवात आपके दिन की,
एक प्यारी सी मुस्कान के साथ।
#जब दर्द और कड़वी बोली दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया!
सुप्रभात
#आपकी नयी सुबह इतनी सयानी हो जाये,
दुःखों की सारी बाते आपकी पुरानी हो जाये,
दे जाये इतनी खुशियाँ ये दिन,
कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट
की दिवानी हो जाये।
#अपने साहस को हमेशा सूर्य की तरह उज्जवल रखें…
पूरी दुनिया आपके पीछे रहेगी…
सुप्रभात
#किसने कहा रिश्ते मुफ़्त मिलते है,
मुफ़्त तो हवा भी नहीं मिलती !
एक साँस भी तब आती है,
जब एक साँस छोड़ी जाती है !
#सुबह सुबह जब कोई पैगाम आता है,
दिल कहता है कोई तुझे भी याद करता है,
पढ़ के मैसेज चेहरा गुलाब की तरह खिल जाता है,
यही होता है जब कोई अपना आपको दिल से याद करता है!
#ये सुबह जितनी खूबसूरत है
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियां आज आप के पास हैं,
उससे भी ज्यादा कल हो।
सुप्रभात।
#खिलते फूल जैसे लबों पर हंसी हो,
ना कोई गम हो ना कोई बेबसी हो,
सलामत रहे ज़िंदगी का यह सफ़र,
जहाँ आप रहो वहाँ बस ख़ुशी ही ख़ुशी हो!
#मीठे बोल बोलिए क्योंकि
अल्फाजों में जान होती है,
इन्हीं से आरती, अरदास और अजान होती है,
ये दिल के समंदर के वो मोती हैं,
जिनसे इंसान की पहचान होती है।
सुप्रभात।
Funny Good Morning Status in Hindi
#चांदनी रात अलविदा कह रही है,
एक ठंडी सी हवा दस्तक दे रही है,
उठकर देखो आँखों से नजारों को,
एक प्यारी सी सुबह आपको गुड मॉर्निंग कह रही है!
#फूलों के खिलने का वक्त हो गया,
सूरज के निकलने का वक्त हो गया,
मीठी सी नींद से जागो सपनों से,
हकीकत में आने का वक्त हो गया!
#मिला है सब कुछ तो फरियाद क्या करें,
दिल हो परेशान तो जज़्बात क्या करें,
तुम सोचते होंगे कि आज याद नहीं किया,
कभी भूले ही नहीं तो याद क्या करें।
#फिर उम्मीदों भरी सुबह आई है,
सूरज को साथ लाई है,
हमारी दोस्ती का ये असर भी तो देखो,
हवाएं भी आपको गुड मोर्निंग कहने आईं हैं!
#इन ताज़ी हवाओं में फूलों की महक हो,
पहली किरण में पंछियों की चहक हो,
जब भी खोलो आप अपनी पलकें,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।
सुप्रभात।
#अच्छे के साथ अच्छे रहो लेकिन,
बुरे के साथ बुरे नहीं बनो क्योंकि,
पानी से गंदगी साफ कर सकते हैं,
गंदगी से गंदगी नही।
सुप्रभात।
Good Morning Status For Facebook
#स्वर्ग का सपना छोड़ दो, नरक का डर छोड़ दो,
कौन जाने क्या पाप, क्या पुण्य,
बस किसी का दिल न दुखे अपने स्वार्थ के लिए,
बाक़ी सब कुदरत पर छोड़ दो।
#हर नयी सुबह का नया नया नज़ारा,
ठंडी हवा लेकर आयी है पैगाम हमारा,
कि खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा।
सुप्रभात।
#नई सी सुबह नया सा सवेरा,
सूरज की किरण में हवाओ का बसेरा,
खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा!
#हर सूर्यास्त हमारे जीवन से
एक दिन कम कर देता है,
लेकिन हर सूर्योदय हमें आशा भरा
एक और दिन दे देता है।
इसलिए सदैव हर सुबह बेहतर की
उम्मीद करें। सुप्रभात।
Romantic Good Morning Status
#गुजर गई वो सितारों वाली सुनहरी रात,
आ गई याद वही तुम्हारी प्यारी सी बात,
अक्सर होती रहती थी हमारी मुलाक़ात,
बिन आपके होती है अब तो दिन की शुरुआत!
#सूरज की पहली किरण आपको हँसी दे,
उड़ते पंछी आपको मधुर वाणी दे,
ताज़ी हवा की ख़ुशबू आपको शांति दे,
इसी तरह आपका दिन मंगलमय रहे।
सुप्रभात।
#हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो लेकिन
हर दिन में कुछ अच्छा जरूर होता है!
सुप्रभात
#खुदा करे हर रात चाँद बनकर आये,
दिन का उजाला शान बनकर आये,
कभी दूर न हो आपके चेहरे से हंसी,
हर दिन ऐसा मेहमान बनकर आये।
#सुहानी सुबह में #सूरज का साथ हो,
गुन-गुनाते पंछियों की आवाज हो,
हाथ में चाय का प्याला हो,
और मन में एक दूसरे की याद हो,
ऐसी ही हमारी और आपकी सुप्रभात हो।
#हर नई सुबह का नया नज़ारा,
ठंडी हवा लेकर आई पैगाम हमारा,
जागो, उठो, तैयार हो जाओ मामू,
खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा!
#होंठों पर मुस्कान, आँखों में ख़ुशी,
गम का कहीं नाम ना हो,
हर दिन लाए आपके लिए इतनी #ख़ुशियाँ,
जिसके ढलने की कोई शाम ना हो।
सुप्रभात।
Good Morning Attitude Status in Hindi
#प्यार हुआ और दिल टूट गया,
जिंदगी का मनोबल छूट गया,
यह सब सच नहीं है,
बस आँख खुली और सपना टूट गया!
#कल का दिन किसने देखा है,
आज का दिन भी खोये क्यों,
जिन घड़ियों में हँस सकते हैं,
उन घड़ियों में फिर रोये क्यों।
सुप्रभात।
Good Morning Sunday Status
#मौसम की बहार अच्छी हो,
फूलों की कलियाँ कच्ची हों,
हमारे ये रिश्ते सच्चे हों,
रब तेरे से बस एक दुआ है,
मेरे यार कि हर सुबह अच्छी हो!