कभी भूतों को खोजकर, उनसे बात करके लोगों के समस्याओं को सुलझाने वाले Indian Paranormal Society के Founder Gaurav Tiwari, अपने ही परिवार के समस्याओं से जूझते हुए 7 जुलाई 2016 को मौत के काल में समा गए।
-मीडिया
उनकी पत्नी के अनुसार, कई दिनों से उनके बीच झगड़ा चल रहा था। 7 जुलाई के रात को भी उनके बीच आपसी कलह हुआ था। जिसके बाद वे अपने आप को बाथरूम में बंद कर लिये और चंद पलों के बाद अंदर से उनकी चीख सुनाई देती है।
पत्नी जब आती है और देखती है कि वे तो बेहोश पड़े है। उन्हें हॉस्पिटल ले जाया जाता है, जहां उन्हें डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया जाता है।
Gaurav Tiwari की Actor से Ghost Hunter बनने की कहानी बड़ी लाजवाब है, आइए फ्रेंड, इस Hindi Biography द्वारा इस कहानी को जानते है,
अनुक्रम
Gaurav Tiwari Hindi Biography (Wiki)
Name | Gaurav Tiwari |
Date of Birth | Sep 2, 1984 |
Age | 31 |
Birth Place | Patna |
Wife | Arya Kashyap Tiwari |
Date of Death | July 7, 2016 |
Death Reason | Asphyxia (दम घुटना) |
Childhood & Parents
गौरव तिवारी का जन्म पटना के भूतों पर ना विश्वाश करने वाले सम्पन्न परिवार में हुआ था। वहीं उनका भरण-पोषण और प्रारम्भिक शिक्षा हुआ। उनके पिता, उदय तिवारी कॉपरेटिव रिसोर्स इंटरनेशनल के डाइरेक्टर है।
बचपन में उन्हें एक्टर बनने का शौक था, जिसे उन्होंने 16 की उम्र में एक्टर बन पूरा किया।
पर जल्दी ही उनके सपने ने करवट लिया और वे पायलेट की ट्रेनिंग के लिए अमेरिका चले गए।
उन्होंने एमवीपी ऐरो एकेडमी को जॉइन किया और बैचमेट्स के साथ फ्लोरिडा के एक फ्लेट में रहने लगे।
कुछ दिनों के बाद घर में होने वाले अजीब-अजीब घटनाओं को लेकर उनके साथी शिकायत करने लगे।
इस घटना के बारे में Gaurav Tiwari कहा करते थे,
मैं एक भूतों पर विश्वाश ना करने वाले फैमिली में जन्म लिया था। इसलिए मुझे अपने दोस्तों के बातों पर विश्वाश नहीं हुआ। लेकिन एक दिन फ्लैट के कमरे में मैं अकेला था। तभी मुझे अपने पीछे से पैरों की आहट सुनाई दी और उसी वक्त किसी ने धीरे से मेरे कान मेरा नाम कहा। मुझे लगा, यह मेरा भ्रम है। जब मैं इस बारे में अपने दोस्तों से बात की तो उन्होंने भी कहा वे भी उस भूत को उस समय देख चुके है।
Paranormal Expert
यहीं वह घटना थी, जब उनमें भूतों को जानने की तीव्र इच्छा जगी। उन्होंने पैरानोर्मल एक्टिविटीज़ पर रिसर्च करने वाली ParaNexus Association को जॉइन किया और साथ ही उनकी पायलेट की भी ट्रेनिंग भी लेते रहे।
इस Paranormal Course के अंतर्गत, उन्हें रात के अंधेरे में घरों, अस्पतालों, शमशानों, पुरानी फ़ैक्टरिज और होस्टल्स में पैरानोरमल इंवेस्टिगेशन करना था।
वे ऐसी ही 80 पैरानॉर्मल इंवेस्टिगेशन्स पूरा कर एक सर्टिफाइड पैरानोरमल की डिग्री पाने में कामयाब रहे।
इस बीच उनकी पायलेट की भी ट्रेनिंग पूरी हो गई। इसके बाद उन्होंने विमान उड़ाने का लाइसेन्स बनाया और 2009 में भारत आ गए।
यहाँ उन्होंने पाया कि इस मॉडर्न युग में भी भूतों के बारे में लोगों की सोच अंधविश्वास से प्रभावित है। इसलिए उन्हें लगा कि पहले अपने देश के लोगों को इसे बारे में शिक्षित किया जाए, उसके बाद और कुछ।
Indian Paranormal Society
और उन्होंने 2009 में Indian Paranormal Society के नाम से भारत का पहला पैरानॉर्मल संस्था की स्थापना किया। जिसका उद्देश्य था, भूतों के बारे में लोगों में जागरूकता लाना और लोगों की भूतों से संबन्धित प्रॉब्लेम्स को सोल्व करना।
Bollywood & Television Working
इस काम में उनकी कड़ी मेहनत और तीव्र इच्छा का ही नतीजा था, कि उनकी पोपुलरिटी इतनी बढ़ गई कि उन्हें बॉलीवुड और टीवीबुड़ से काम करने के offers आने लगे।
उन्होंने भी अपना हाथ नहीं मोड़ा और खुशी से सबका ऑफर स्वीकार किया।
उन्होंने बॉलीवुड के Haunted Movies में सलाहकार के तौर पर काम किया और टीवी सीरियल में एक्टिंग भी किया।
टीवी दुनियाँ में MTV Girls Night Out उनका पहला रिऐलिटि शो था, जिसे 2011 में Best Reality Show के लिए Asian Television Awards से नवाजा गया।
वे इसी तरह के दूसरे शो में सनी लियोन के साथ, Sony चैनल के सीरियल भूत आया और जी अनमोल के फियर फाइल्स सीरियल में भी काम कर चुके थे।
Haunting : Australia
समय ने रफ्तार पकड़ी और और उनकी पोपुलरीटी विदेशों में भी फ़ेल गया। तुरंत ही एक विदेशी ऑफर भी आया।
वह ऑफर आया था, ऑस्ट्रेलिया के Haunting : Australia शो से। उन्होंने इस ऑफर को स्वीकार किया और ऑस्ट्रेलिया पहुँच गए।
पहली बार उन्हें दुनियाँ के टॉप 5 घोस्ट हंटर्स के साथ एक एक्टर के रूप में काम करने का मौका मिला, जिसे उन्होंने पूरा किया।
इस शो को ग्लोबली प्यार मिला, जिसमें अग्रणी देश थे, अमेरिका, यूके, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया।
लोगों की सहायता
इन सब कामों के बीच Gaurav Tiwari लोग की भूताहा समस्या को भी सुनते और सुलझाते थे। इसलिए देश के बड़े-बड़े शहरों से उन्हें लोगें के काफी फोन कॉल्स आते थे।
पर वे कहते थे, उन्हें सबसे ज्यादा फोन कॉल्स बंगाल से आते थे।
इसी दौरान वे दुनियाँ भर में मशहूर भारत का सबसे भूताहा किला, भांगढ़ के किले में भी राते बिताए।
इस किले के बारे में कहा जाता है, जो एक रात के लिए इस किले के अंदर चला जाता है, वह दूसरे दिन लौटकर नहीं आता।
पर उन्होंने इस किले के शवों के तहखाने में दो राते बिताई। पर इन्हें कुछ भी नहीं हुआ। आजतक न्यूज के अनुसार वहाँ भूत तो थे, पर Gaurav Tiwari उन्हें कनवाइन्स करने में सफल रहे। इसलिए भूत उनका कुछ भी बिगाड़ नहीं सका।
Personal Life
कई तरह के पैरानॉर्मल डिवाइसेस के कारण Gaurav Tiwari घोस्ट हंटर की जगह Techie नजर आते थे।
हैंडसम और सॉफ्ट आवाज़ के मालिक Gaurav Tiwari ने 2016 में आर्या कश्यप तिवारी से शादी की और न्यू दिल्ली में रहने लगे।
If you like the post, please share on Facebook, Twitter & Whatsapp and comments. Thanks to read out it.