यदि गणेश का पर्यायवाची ढूंढ रहे हो तो आज हम गणेश के पर्यायवाची शब्द के बारे में बताएँगे| जो अक्सर स्कूल और सरकारी नौकरियों की परीक्षाओ में पूछा जाता हैं| इस लेख में आपको गणेश का पर्यायवाची शब्द हिंदी और इंग्लिश दोनों में दिया गया हैं जिससे आपको समझने में आसानी होगी|
Ganesh Ka Paryayvachi Shabd
गणेश का पर्यायवाची शब्द – महाकाय, विनायक, एकदंत, गणाधिप, गजवदन, गजानन, गौरीनंदन, लम्बोदर, गणपति, गणनायक, शंकरसुवन, पार्वतीनंदन, मोदकप्रिय, गणाधिप, दैव्मातुर, भावानीनंदन, वक्रतुंड, विघ्नहर, विघ्नेश, हस्तिमुख, हेरम्ब, मूषकवाहन, मोदकदाता, विघ्नराज, मोददाता, विघ्ननाशक, ढूंढी, ढूंढीराज, विघ्नेश्वर, शूर्पकर्ण, सिद्धि-विनायक, अबिकेय, आदिपुज्य, उमासुत|
Ganesh Ka Paryayvachi Shabd – mahaakay, Vinayak, Aekdant, Ganadhip, Gajvadan, Gajanan, Gourinandan, Lmbodar, Ganpati, Gannayak, Shankarsuvan, Parvatinandan, Modakpriy, Ganadhip, Daivmaatur, Bhawaneenandan, Vkrtund, Vighnahar, Vighnesh, Hastimukh, Heramb, Mushkvahan, Modakadata, Vighnraj, Modadata, Vighnashak, Dhoondhi, Dhoondhiraj, Vighneshwar, Shurpakarn, Siddhi-Vinayak, Abikey, Aadipujy, Umasut.
गणेश के पर्यायवाची शब्द के प्रयोग को और अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचे दिए गए उदाहरणों को पढ़ सकते हैं-
1 गणेश चतुर्थी महाराष्ट्र का बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व हैं|
2 गणेश जी की पूजा पुरे भारत देश में की जाती हैं|
3 भगवान गणेश के जन्म दिवस के रूप में गणेश चतुर्थी मनाई जाती हैं|
4 गणेश जी भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र थे|
5 गणेश चर्तुर्थी का त्योंहार विद्यालयों,कॉलेजों और कार्यालयों में सभी जगह मनाया जाता हैं|
मैं आपको बता दूँ की ये जरुरी नहीं होता की आपको गणेश का पर्यायवाची शब्द ही पूछे, गणेश के सभी पर्यायवाची शब्दों में से समानार्थक शब्द किसी से भी पूछे जा सकते हैं इसलिए आप सभी को पढ़े|
- Gaon Ka Paryayvachi Shabd & गाँव का समानार्थी शब्द
- Hans Ka Paryayvachi Shabd & हंस का समानार्थी शब्द
- Hathi Ka Paryayvachi Shabd & हाथी का समानार्थी शब्द
- Himalaya Ka Paryayvachi Shabd & हिमालय का समानार्थी शब्द
- Hiran Ka Paryayvachi Shabd & हिरण का समानार्थी शब्द
- Indra Ka Paryayvachi Shabd & इंद्र का समानार्थी शब्द