यदि नभ का पर्यायवाची ढूंढ रहे हो तो आज हम नभ के पर्यायवाची शब्द के बारे में बताएँगे| जो अक्सर स्कूल और सरकारी नौकरियों की परीक्षाओ में पूछा जाता हैं| इस लेख में आपको नभ का पर्यायवाची शब्द हिंदी और इंग्लिश दोनों में दिया गया हैं जिससे आपको समझने में आसानी होगी|
अनुक्रम
Gagan Ka Paryayvachi Shabd
गगन का पर्यायवाची शब्द –नभ, तारापथ, पुष्कर, अभ्र, अम्बर, व्योम, आकाश, गगन, घौ, अनंत, आसमान, उध्वर्लोक, गगनमंडल, छायापथ, दिव, घु, घुलोक, नभमंडल, फलक, अंतरिक्ष, शून्य, अर्श, अधर|
Nabh Ka Paryayvachi Shabd
Gagan Ka Paryayvachi Shabd – Nabh, Tarapth, Pushkar, Abhra, Ambar, Vyom, Aakash, Gagan, Ghau, Annt, Aasman, Udhvarlok, Gaganmandal, Chayapath, Div, Ghu, Ghulok, Nabhmandal, Falak, Antriksh, Shuny, Arsh, Adhar.
Ambar Ka Paryayvachi Shabd
नभ के पर्यायवाची शब्द के प्रयोग को और अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचे दिए गए उदाहरणों को पढ़ सकते हैं-
1 जब भी हम ऊपर की ओर देखते हैं तो हमें आकाश दिखाई देता हैं|
2 आकाश का रंग दिन में नीला होता हैं और जैसे ही रात होती हैं तो यह काला हो जात हैं|
3 नभ हम सबके सिर पर बड़े तंबू जैसा फैला हुआ हैं|
4 नभ में सूरज और चाँद चमकते हैं|
5 रात में नभ में तारे टिमटिमाते हैं|
नभ समानार्थी शब्द हिंदी
मैं आपको बता दूँ की ये जरुरी नहीं होता की आपके परीक्षा में नभ का पर्यायवाची शब्द ही पूछे, नभ के सभी पर्यायवाची शब्दों में से समानार्थक शब्द किसी से भी पूछे जा सकते हैं इसलिए आप सभी को पढ़े!!!
- Nav Ka Paryayvachi Shabd in Hindi-नाव का समानार्थी शब्द
- Mitra Ka Paryayvachi Shabd -मित्र समानार्थी शब्द हिन्दी
- Tan Ka Paryayvachi Shabd in Hindi- तन का समानार्थी शब्द
- Ghaas Ka Paryayvachi Shabd in Hindi-घास समानार्थी शब्द
- आवाज समानार्थी शब्द-Aawaj Ka Paryayvachi Shabd in Hindi
- Raat Ka Paryayvachi Shabd in Hindi-रात्र समानार्थी शब्द