दोस्त की शादी में नाचे-गाये मौज किए। पर अब उनकी शादी की सालगिरह पर बधाई देना कैसे भूल सकते है। उनके Whatsapp & Facebook Timeline पर शेयर करिए बधाई और उनके इस खास दिन और खुशनुमा बनाइये और हाँ शाम की पार्टी ना लेना भूले।
अनुक्रम
Friend Anniversary Wishes in Hindi
# जन्मो-जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं..!!
# आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे
यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं
की आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे
1st Wedding Anniversary Wishes For Friend
# ना कभी मुस्कुराहट आपके चेहरे से दूर हो,
आप की हर ख्वाइश खुदा को मंजूर हो,
कभी खफा ना हो आप एक दूसरे से,
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
# इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,
ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो।
Read Also: Best 101 Romantic Anniversary Wishes for Husband in Hindi
#आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार बहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
#है जिंदगी माना दर्द भरी,
फिर भी इसमें ये राहत है,
कि मैं हूँ तेरा और तू है मेरी,
काश यूंहीं रहें हम, ये चाहत अब भी है।
सालगिरह मुबारक
Wedding Anniversary Wishes For Best Friend
#हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पाएं,
मुस्कुराते हँसते-हँसते जिंदगी जिए,
दुआओं में याद रखते है हम हमेशा,
खुश रहना हरदम बस यही चाहते है हम।
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें
Read Also: Best 51 Wedding Anniversary Quotes For Wife-Husband in Hindi
#फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं
#सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को,
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं
First Wedding Anniversary Wishes For Friend
#खुदा की फुरसत में एक पल आया होगा,
जब उसने आप जैसे प्यारे इंसान को बनाया होगा,
न जाने कौनसी दुआ कबूल हुई हमारी,
जो उसने आपको हमसे मिलाया होगा,
हैप्पी एनिवर्सरी प्रिय दोस्त
Read Also: Best 71 Wedding Anniversary Wishes For Wife In Hindi [2023]
#आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है,
उसे प्यार और समपर्ण से आपने सींचा है,
कभी न उतरे आप दोनों से प्यार का बुखार,
बस इसी तरह बना रहे ये प्यार…
सालगिरह मुबारक
First Wedding Anniversary Wishes For Friend
#आपकी जोड़ी यूं ही आबाद रहे,
हर सपना सच हो आपका,
सदा खुश रहो दुआ है हमारी,
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको।
#रब ने बनाई है आपकी जोड़ी ऐसी,
जैसे तोता-मैना, बाग में फूल और नदियों का संगम,
बस इसी तरह आप एक-दूजे के संग जिंदगी का तराना गाते रहे,
इसी शुभकामना के साथ आपको शादी की सालगिरह की हार्दिक बधाइयां।
Read Also: [Best 51] Happy Anniversary Didi & Jiju Wishes in Hindi 2023
#बुरे समय में एक दुसरे का प्रोत्साहन करो
और हमेसा एक दुसरे के साथ रहने का वादा करो,
आपको भगवान का आशीर्वाद हो.
एक खुशियों भरी शादीशुदा जिंदगी मुबारक हो !
#जिंदगी की कुछ खास दुआएं लेलो हमसे,
सालगिरह पर कुछ नजराने लेलो हमसे,
भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में,
आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे ।
हैप्पी एनिवर्सरी !!
#आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे,
यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं की,
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे।
Read Also: Best 51 Mummy Papa Marriage Anniversary Wishes in Hindi 2023
#वो चाँद है मगर आपसे प्यारा तो नहीं,
परवाने का शमा के बिन गुजारा तो नहीं,
मेरे दिल ने सुनी है एक मीठी सी आवाज,
कहीं आपने मुझे पुकारा तो नहीं।
हैप्पी एनिवर्सरी!
#मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर न आए,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं …
सालगिरह मुबारक!!
Read Also: शादी की सालगिरह पर धन्यवाद संदेश [Best 51 Thanks MSG 2023]
#विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।