1 ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई मगर
वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता नोटों
में भी लिपट कर सोने में सिमटकर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खुबसूरत कोई कफ़न नहीं होता!!!
2 शेरो के पुत्र शेर ही जाने जाते हैं
लाखो के बीच फौजी पहचाने जाते हैं!!!
3 चीर देंगे फाड़ देंगे धरती में गाद देंगे जो भी माँ
भारती पर उंगली उठाएगा छाती पर तिरंगा गाड देंगे!!!
4 जो खतरों में लड़ा करे वो खिलाडी होते हैं
लेकिन जो गर्दन कटने के बाद भी दुश्मन
को मारा करे वो फौजी होते हैं!!!
5 दुश्मन को गोली के निशाने पर लिए बैठा हूँ
मेरी जिंदगी को मैं मौत के मुहाने पर लिए बैठा हूँ
दफ़न कर दूंगा हर कोशिश में दुश्मन ऐ हिन्द की
मेरे देश की दुआओं का मैं तूफ़ान लिए बैठा हूँ!!!
6 हम सोये सुकून से इसलिए हमारे
फौजी भाई खेल जाते हैं अपने ही खून से!!!
7 गद्दार ने फिर से कोई खेल खेला हैं
आज फिर से खाकी लाल हुई हैं!!!
8 सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं
वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चूका रहा हैं!!!
9 सिर्फ लडकियाँ ही घर नहीं छोडती साहब
लड़के भी छोड़ते हैं और वो फौजी कहलाते हैं!!!
10 आजादी की हम कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी कभी बदनाम नहीं होने देंगे
एक बूंद भी बची हो तब तक जो लहू की भारत
माता का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे!!!
11 जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं
एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं!!!
12 अब वो दिन दूर नहीं जब तिरंगा लहराएगा
कर देना खाली पाकिस्तान ये ऐलान आएगा!!!
13 घर को याद कर वो भी रोते होंगे हम तो
चैन से सो जाते हैं ना जाने वो कब सोते होंगे!!!
14 जब भी दिल धडके धड़कन हिंदुस्तान की हो जब
भी साँस में साँस हो ये हवाएं हिंदुस्तान की हो जनाब
हम वतन के लिए शहीद भी हो जाए तो कोई गम नहीं
बस शर्त हैं की जहाँ दफ़न करो वो मिट्टी हिंदुस्तान की हो!!!
15 शेर सा जिगर और गजब का शौक रखता हूँ
अपने देश की खातिर हथेली पर जान रखता हूँ!!!
16 कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं कुछ नशा
मातृभूमि की शान का हैं हम लहरायेंगे हर जगह
ये तिरंगा नशा ये हिंदुस्तान की शान का हैं!!!
17 मौत आएगी मौत को भी देख लेंगे सामना
करके तो देख दुश्मन उसे हम सर से काट देंगे!!!
18 भारत माता की मोहब्बत में खुद को
कुर्बान कर बैठेंगे मरंगे अपनी वतन की
मिट्टी के लिए चाहे मौत से शर्त लगा बेठंगे!!!
19 जिद पर अड़ जाये तो रुख मोड़ दे तुफानो का
अभी तेवर ही कहाँ देखा हैं आपने फौजी भाइयो का!!!
20 एक फौजी कितना भी बुढा हो जाए कहलाता जवान ही हैं!!!
21 चलो फिर से आज वो नजारा याद कर ले
शहीदों के दिल में थी वो जवाला याद कर ले
जिसमे बहकर आजादी पहुँची थी किनारे पे
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर ले!!!
22 चीर के बहा दूँ लहू दुश्मन के सीने का
यही तो मजा हैं फौजी होकर जीन का!!!
23 पाना हैं जो मुकाम वो मुकाम अभी बाकी हैं
करना हैं एक काम जो शरहद के नाम अभी बाकी हैं!!!
24 आओ झुककर सलाम करे उनको जिनके
हिस्से में ये मुकाम आता हैं कितने खुशनसीब
हैं वो लोग जिनका खून वतन के काम आता हैं!!!
25 मैगनीज का कवर होना और फौजी की
Lover होने के लिए नसीब चाहिए!!!
26 गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूँ
मेरी नन्ही सी चिड़ियाँ को चहकना छोड़ आया हूँ
मुझे छाती से पानी तू लगा लेना ऐ भारत माँ मैं
अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ!!!
27 देश की महक हर फौजी की वर्दी से आती हैं
उसकी हर धड़कन जय हिन्द के गाने गाती हैं!!!
28 हमने यारी की तो यारी निभाएंगे भी
तुम ने गद्दारी की तो तुम्हे मिटायेंगे भी!!!
29 कुत्तो की बड़ी तादाद से शेर मरा नहीं करते
और भारतीय फौजी किसी के बाप से डरा नहीं करते!!!
30 फ़रिश्ते तो सिर्फ आसमान में रहते हैं
जमीन पर जो रहते हैं उन्हें जवान कहते हैं!!!
31 वा छोरी खुशकिस्मत होया करे
जिसका पति फौजी होया करे!!!
32 फौजी हैं जिंदगी हमारी अंत इसी में होगा
बारूद बन कर चिता जलेगी कफ़न वर्दी का होगा!!!
33 मत कर मोहब्बत फौजी से उसका ठिकाना
दूर होता हैं फौजी बेवफा नहीं उसका जाना जरुरी होता हैं!!!
34 वीर शहीद जो ओढ़ कर आये हैं कफ़न
उनको देश और देशवासियों का शत-शत नमन!!!
35 लफ्ज अलग हैं लेकिन जज्बात तो एक ही हैं
मोहब्बत कहूँ या वर्दी बात तो एक ही हैं!!!
36 हर फौजी के लिए परिवार बाद में देश पहले आता हैं
मोहब्बत की ऐसी मिसाल रखते हैं अपने परिवार से ज्यादा
अपने देश से प्यार करते हैं!!!
37 मेरे देश के फौजी जैसा पूरी दुनिया में कोई जवान नहीं
सांसे सरहदों पर गिरवी हैं उसकी पर गिरवी उसका ईमान नहीं!!!
38 दुःख काम गर्व ज्यादा होता हैं परिवार को फौजी की मौत पर
ऐसे सपूतो को जन्म देकर माँ का कोख भी धन्य हो जाता हैं!!!
39 अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा नहीं सकते
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका नहीं सकते!!!
40 आसान कोणी फौजी बनना दूसरा की
खुशिया खातर मरना पड़ा करे!!!
41 वो नशा कहाँ तेरे बाबु सोना के प्यार में
जो नशा हिना एक फौजी के किरदार में!!!
42 हर किसी को नहीं चढ़ता फौजी बनने का
नशा जिगरा चाहिए जवानी बर्बाद करने का!!!
43 हर फौजी को लड़की मिलती हैं पर
हर लड़की को फौजी नहीं मिलता पगली!!!
44 बाजी लगा ददेंगे अपनी जान की
जब बात चलेगी हिंदुस्तान की!!!
45 पगली तेरी याद तो आती हैं पर
वतन के मोहब्बत में दम ज्यादा हैं!!!