जीवन मिला है तो मृत्यु भी स्वीकार करना पड़ेगा। पर जहां जीवन से खुशी मिलती है और मृत्यु पर दुख। ऐसी स्थिति में अगर रिशतेदारों, दोस्तों और प्रियों का साथ मिले तो मृत्यु दुख की दर्द कम हो सकता है। वही आप दुनिया से गए अपने प्रियजन की death anniversary मना सकते है। उस दिन उनके कामों और आपके जीवन में उनके योगदान को याद कर सकते है। यही सच्ची श्रद्धांजलि हो सकती है। इसलिए हम इस पोस्ट Death Anniversary quotes share कर रहे, जिनहे आप Facebook & Whatsapp पर शेयर कर सकते है-
अनुक्रम
Death Anniversary Quotes in Hindi
#परिवार में हुई दुःखद घटना
के बारे में मुझे आज ही पता चला ।
सुन कर बहुत दुःख हुआ ।
ईश्वर आपको और परिवार वालों
को शक्ति और हिम्मत दे ।
#ये हिजरतें हैं ज़मीन ओ ज़माँ से आगे की
जो जा चुका है उसे लौट कर नहीं आना
Father Death Quotes in Hindi
#यह खबर सुनने के लिए वास्तव में चौंकाने वाली है
मेरे आँसू रुक नहीं रहे हैं
आपकी माताजी की आत्मा को शांति मिले ।
हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं
#दुःख कितना भी बड़ा क्यों ना हो
धैर्य और संतुलन रखिये
समय आपको हारने नहीं देगा..
#जब हम अपने जीवन में इस तरह के एक विशेष व्यक्ति को खो देते हैं,
समय रुकता प्रतीत होता है हालांकि,
यह महत्वपूर्ण है कि हम आपके चेहरे पर एक मुस्कान से शुरू करें,
ताकि हम उसकी आत्मा को खुश कर सकें,
जैसे ही हम नहीं कर सकते
#उनके निधन से गहरा दुःख हुआ.
यह हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति हैं.
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शन्ति दे और
परिजनों को बल प्रदान करें.
#हमारी गहरी संवेदनाएं
सहानुभूति के साथ
हमारे विचार आपके और आपके परिवार के साथ हैं
प्यार मेमोरी में
आप हमारे विचारों और प्रार्थनाओं में हैं
सबसे यादगार यादें
आप की सोच और आपको आशा और आराम की पेशकश
आपको याद रखने वाली यादों में शांति और प्रेम मिल सकता है।
Remembrance Death Anniversary Quotes
#जाने वाले कभी नहीं आते
जाने वालों की याद आती है
#बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया
#दर्द में ये दवा का काम करते हैं,
सीने में सुलग रहे हैं अँगारे जो
ये उन्हें बुझाने का काम करते हैं।
#हज़ारों साल नर्गिस अपनी बे-नूरी पे रोती है
बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदा-वर पैदा
#अच्छे लोग दिलों में इस तरह उतर जाते हैं,
कि मरने के बाद भी अमर हो जाते हैं।
#अच्छे लोगों को भगवान् सचमुच अपने पास ही रखना चाहते हैं
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और
आपको धैर्य प्रदान करें
हमारी संवेदनाएं आप सभी के साथ हैं
सादर चरण स्पर्श।
Uncle Death Anniversary Quotes
#एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा
#बात कड़वी मगर सच हैं,
मृत्यु ही जीवन का सत्य हैं।
#जाने वाले कभी नहीं आते
जाने वालों की याद आती है
#ये हिजरतें हैं ज़मीन ओ ज़माँ से आगे की
जो जा चुका है उसे लौट कर नहीं आना।
#रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं
Death Anniversary Prayer Quotes
#मैं जो कह सकता हूं वह यह घटना है,
मेरे विचार मेरी भविष्य की प्रार्थनाओं में होंगे।
#होनी को कौन टाल सकता हैं,
ईश्वर की इच्छा के सामने
इंसान बेबस होता हैं,
आपकी माता जी की आत्मा को शन्ति मिले.
ईश्वर इस दुःख की घड़ी में आपको धैर्य और शक्ति दे।
#अगर आँसू सीढ़ी बना सकते हैं,
और एक लेन यादें,
मैं स्वर्ग तक चलेगा
और आपको फिर से घर लाओ।
#उतना शायद ही किसी को हो
पर दुःख की इस घड़ी में
आप अकेले बिल्कुल नहीं हैं
हम सब आपके साथ हैं।
#आपके माताजी/पिताजी के निधन का दुखद समाचार मिला,
सुनकर हमे भी बहुत दुख हुआ, ईश्वर करे उनकी आत्मा को शांति दे।
और आपको यह कठिन समय से गुजर ने के लिए साहस दे।
#मुझे इस नुकसान के लिए खेद है,
आप इसमें अकेले नहीं हैं
मेरे विचार और प्रार्थनाएं
हमेशा तुम्हारे साथ हैं
मेरे पास पर्याप्त शब्द नहीं हैं
भगवान् आपको साहस प्रदान करे
#रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं।
Mother Death Anniversary Quotes in Hindi
#भगवान दिवंगत आत्मा को शन्ति दे,
भावभीनी श्रद्धांजलि – ॐ शान्ति
#यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैं
और परिवर्तन एक नियम है
शरीर तो मात्र एक साधन है
इस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हैं..
#मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं.
हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि
दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें.
#कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई
कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए
#बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया
#दुःखद समाचार प्राप्त हुआ.
इस दुःख भरे समय में
ईश्वर आपको और आपके
परिवार को शक्ति और साहस दे.
First Death Anniversary in Hindi
#एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा
#यह खबर सुनने के लिए वास्तव में चौंकाने वाली है
मेरे आँसू रुक नहीं रहे हैं
आपकी माताजी की आत्मा को शांति मिले ।
हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं
#हज़ारों साल नर्गिस अपनी बे-नूरी पे रोती है
बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदा-वर पैदा
#बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया।
#मत सहल हमें जानो फिरता है फ़लक बरसों
तब ख़ाक के पर्दे से इंसान निकलते हैं
#रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं
Death Anniversary Message in Hindi
#इस दुःख भरी घड़ी में हम ईश्वर
से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शन्ति दें।
#वे सूरतें इलाही किस मुल्क बस्तियाँ हैं
अब देखने को जिन के आँखें तरसतियाँ हैं
#जीवन शाश्वत है, और प्रेम अमर है
और मृत्यु केवल एक सीमा है,
और एक सीमा कुछ भी नहीं है,
बस हमारी दृष्टि की सीमा है
#अंकलजी के जाने का दुःख जितना आपको है
उतना शायद ही किसी को हो
पर दुःख की इस घड़ी में
आप अकेले बिल्कुल नहीं हैं
हम सब आपके साथ हैं ..
Missing Grandma Quotes Death in Hindi
#हम आपके और आपके परिवार के लिए प्रार्थना करेंगे।
भगवान जो करता है उसके पीछे कुछ न कुछ छिपा होता है,
हो सकता है कि इस बार उसने आपकी माँ के लिए फैसला किया हो,
ताकि वह आराम कर सके,
भगवन आपकी माताजी की आत्मा को शांति दें
#अब नहीं लौट के आने वाला
घर खुला छोड़ के जाने वाला
#अब नहीं लौट के आने वाला
घर खुला छोड़ के जाने वाला
#एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा
Missing Dead Brother Quotes in Hindi
#अकेले, अब बन जाना चाहिए
फिर भी, कोई भी व्यक्ति वास्तव में अकेला नहीं है;
जो लोग अब तक गूंज नहीं रहते हैं
हमारे विचारों और शब्दों के भीतर,
और उन्होंने क्या किया है
हम क्या कर रहे हैं में बुना हुआ
#जब अपने चले जाते हैं तो दुःख होता है
मगर सच यह भी है कि शरीर नशवर है
हमें यही दुआ करनी चाहिए कि
जो जीव – आत्मा आज हमारे बीच नहीं है
प्रभु उसे मोक्ष प्रदान करें ..
इस मौके पर Death Anniversary Message Facebook, Twitter & Whatsapp पर जरूर शेयर करे।