हेलो दोस्तों , कैसे हो आप? आशा हैं की आप सभी खुश होंगे| आज इस पोस्ट में आपका तहे दिल से स्वागत करता हूँ। आप इस पोस्ट में Best Couple Shayari को जानेंगे,
जिसे आप अपने Friends के साथ Whatsapp तथा अन्य Social Media Platform पर शेयर भी कर सकते है।
यह साल 2023 का है, इसलिए मैं आपको इस बात की गारंटी देता हूँ, आपको इस पोस्ट में Latest Quotes & Shayari मिलेगी, जो आपको कहीं ओर देखने को नहीं मिलेगी, तो चलिये इस पोस्ट को शुरू करते है-
Best Couple Shayari

#धड़कनों को कुछ तो काबू में रख ऐ दिल,
अभी तो पलके झुकाई है मुस्कुराना अभी बाकी है उनका!!!
#माना की दिल मेरा एक है,
मगर जिसको ये दिल दिया है वो करोड़ों में एक है!!!
#कहने को तो मेरा दिल एक है लेकिन जिसको दिल दिया है वो हजारों में एक है!!!
#प्यार कहते है आशिक कहते है,
कुछ लोग उसे बंदगी कहते हैं,
मगर जिसके साथ हमे मोहब्बत है,
हम उन्हे अपनी जीवनसागिनी कहते है!!!
#तेरी एक हसी पे ये दिल कुर्बान कर जाऊ,
एतराज ना हो आकर तो तेरा दिल चुरा ले जाऊ,
ना बहने दू कभी इन आंखो से आसू,
तू कहे तो तेरे सारे सितम सह जाऊ!!!
#मै तुम और वक्त तीनों एक जगह हो,
इतनी गुंजाइश शायद अब मुमकिन न हो!!!
#किसी न किसी को किसी पर एतबार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा बेशमार यार हो जाता हैं!!!
#नूर भी गुरुर भीऔर दूर भी,
पता नहीं तुम चांद पर गई हो या वो तुम पर!!!
# कभी लफ्ज़ भूल जाऊ,
कभी बात भूल जाऊ,
तुझे इस कदर चाहु की,
अपना ज्ञान भूल जाऊ!!!
#इस प्यार का अंदाज कुछ ऐसा है,
हम क्या बताए ये राज कैसा है,
कौन कहता हैं कि आप चांद जैसे हो,
सच तो ये है कि खुद चांद आप जैसा है!!!
#अजीब सी बेताबी है तेरे बिना,
रह भी लेते है और रहा भी नही जाता!!!
#होठों पे नाम है तेरा,
दिल में याद है तेरी,
जमाने से हमे क्या लेना देना,
जब तुझमें बसी है जान मेरी!!!
#अब आ भी जाओ ना बाहों में मेरी,
तुम्हे चलना ही कितना हैं,
बस मेरी धड़कनों से गुजरकर,
इस दिल में ही उतरना है!!!
#आग सूरज में होती हैं,
पर जलना जमी को पड़ता हैं,
मोहब्बत निगाहों से होती हैं,
पर तड़पना दिल को पड़ता हैं!!!
# पता नही क्यों तुमसे हमे इतनी मोहब्बत हो गई,
की हर चीज से ज्यादा मुझे तेरी आदत हो गई!!!
#मुझसे नफरत हो करनी है तो इरादे मजबूत रखना,
जरा से भी चुके तो मोहब्बत हो जाएगी!!!
#चेहरे से हसीन तो बहुत मिल जाते है,
मगर जिनके दिल खूबसूरत हो ऐसे लोग सिर्फ
किस्मत से ही मिला करते हैं!!!
#चेहरे पर बनावट का गुस्सा आंखो में छलकता प्यार है,
इस शोक की आदत को क्या चाहिए तकरार भी है और
इकरार भी है!!!
#महफूज रखो इश्क अपना कही दुनिया वाले
इससे जुदा न कर दे!!!
#तेरे खयाल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल ओ नजर को रूला रूला के देखा है,
तू नही तो कुछ भी नही है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है!!!
#इतना प्यार हो गया हैं मुझे आपसे,
एक पल भी अकेले जीने का मन नही करता!!!
#मेरी बाहों में बहकने की सजा भी सुन लो,
अब बहुत देर में आजाद करूंगा तुझको!!!
#सफर बहुत छोटा था तुम्हारे साथ बेशक,
मगर यादगार बन गए तुम जिंदगी भर के लिए!!!
#माना की तुम जीते हो जमाने के लिए,
एक बार जीके तो देखो हमारे लिए,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देगे आपको पाने के लिए!!!
#पलके झुका कर आपको सलाम करते हैं,
दिल की दुआ आपके नाम करते है,
कुबूल हो अगर तो मुस्कुरा देना,
हम यू प्यार सा दिल आपके नाम करते है!!!
#ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी तकलीफ दे,
मगर सुकून भी उसी की बाहों में मिलता है!!!
#तेरी मेरी शादी सीधी सादी पंडित ना शहनाई,
इस सब का क्या काम जहा श्री श्याम ने बंशी बजाई !!!
#मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है,
मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है,
जो उसे मोहब्बत समझे,
वह सबसे बड़ा गधा है!!!
#अगर प्यार सच्चा हो तो जोड़ी अपने आप
भगवान बना देता हैं!!!
#ख्वाहिश इतनी हैं कि कुछ ऐसा मेरे नसीब में हो
वक्त चाहें जैसा भी हो बस तू मेरे करीब हो!!!
#आपको पाकर अब खोना नही चाहते इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते यह आलम हैं आपके मिलने का आंखों में नींद हैं मगर सोना नहीं चाहते!!!
#तू ही मेरा प्यार हैं तू ही मेरी बंदगी
तू ही मेरा ख्वाब हैं तू ही मेरी जिन्दगी!!!
#प्यार करना सिखा हैं नफरतों का कोई जगह नहीं
बस तू ही तू हैं इस दिल में दुसरा कोई और नहीं!!!
#मैं लब हुं मेरी बात हो तुम
मैं तब हूं जब मेरे साथ हो तुम!!!
#दिल में सबको आने देता हूं शक ना कर लेकिन
तू जहां बसती हैं वहां किसी को नहीं जानें देता!!!
#इश्क की राह में खूबसूरत क्या हैं एक मैं हूं
एक तुम हो और जरूरत क्या हैं!!!
#मेरे सीने में एक दिल हैं उस दिल की धड़कन हो तुम!!!
#नसीब से मिलते हैं दिल से चाहने वाले और वो नसीब मुझे मिला हैं!!!
#जो उम्र भर ना मिल सकें उसे उम्र भर चाहना इश्क हैं!!!
#हो जा मेरी कि इतनी मोहब्बत दुंगा तुझे
लोग हसरत करेंगे तेरे जैसा नसीब पाने के लिए!!!
#सब पूछते हैं मुझसे क्यों रातों को मैं जागता हूं
और दिन में खोया हुआ सा रहता हुं चुप रहूं या कह दु अब सब से कि इस बैचेन दिल की वजह तुम हो!!!
#सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती
वक्त के साथ खामोश हो जाती हैं!!!
#जिन्दगी शुरू होती हैं रिश्तों से रिश्ते शुरू होते हैं प्यार से प्यार शुरू होता हैं अपनों से और अपने शुरू होते हैं आपसे!!!
#इन सांसों को तेरी जरूरत का अहसास हैं इन लबों को सिर्फ तेरी ही प्यास हैं तू मिले या ना मिले जिन्दगी में मुझे मेरे दिल को तो सिर्फ तेरी ही आस हैं!!!
#चेहरे पर बनावट का गुस्सा आंखों से छलकता प्यार हैं
इस शौक इस आदत को क्या चाहिए टकरार भी हैं और इकरार भी हैं!!!
#भगवान मुझे जिन्दगी दे रहा हैं और तुम मुझे प्यार!!!
#तेरी मोहब्बत ने हमें बेनाम कर दिया हमें हर खुशी से अनजान कर दिया हमने तो कभी नही चाहा था हमे मोहब्बत हो लेकिन उसकी पहली नजर ने हमें नीलाम कर दिया!!!
#न चांद को चाहत न तारों की फरमाइश हर पल में हो तू मेरे साथ बस यहीं हैं मेरी ख्वाइश!!!
इस लेख को अपने दोस्तों एंव सहपाठियों के साथ Whatsapp, Instagram तथा अन्य Social Media Platform के माध्यम से Share जरुर करे|