जन्म-मरण प्रकृति का अनिवार्य नियम है, जो आया है, उसका जाना निश्चित है। लेकिन किसी के आने पर बहुत खुशी होती है, पर किसी के जाने से उतनी ही दुख भी होता है। ऐसे में हमें जरूरत होती है कि इस स्थिति से ग्रसित दोस्त या फ़ैमिली मेम्बर को संभाले। इसके लिए Condolence Message बेहद काम आ सकते है। जिन्हें आप उनके Whatsapp पर शेयर कर सकते है-
अनुक्रम
Condolence Message in Hindi
#1.मुमकिन है की तुम खुद को कभी तनहा पाओ
याद बस यह रखना कि
उम्मीदें उनको भी थी तुमसे जो आज हैं चले गये।
#2.परिवार में हुई दुःखद घटना
के बारे में मुझे आज ही पता चला ।
सुन कर बहुत दुःख हुआ ।
ईश्वर आपको और परिवार वालों
को शक्ति और हिम्मत दे ।
#3.जिन्हें अब गर्दिश-ए-अफ़्लाक पैदा कर नहीं सकती
कुछ ऐसी हस्तियाँ भी दफ़्न हैं गोर-ए-ग़रीबाँ में।
#4.मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर है,
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुख होता है।
हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि
दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें।
#5.परिवार में हुई दुखद घाटन के बारे में मुझे आज ही पता चला। सुनकर बहुत दुख हुआ।
ईश्वर आपको और आपके परिवार वालों को शक्ति और हिम्मत दे।
#मत सहल हमें जानो फिरता है फ़लक बरसों
तब ख़ाक के पर्दे से इंसान निकलते हैं।
Rest in Peace Message in Hindi
#6.दुख कितना भी बड़ा क्यों ना हो
धैर्य और संतुलन रखिए
समय आपको हारने नहीं देगा।
#7.एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा
Death Message in Hindi
#8.जीवन कि यह एक सच्ची कहानी है,
मृत्यु एक दिन सबको आनी है।
#9.हज़ारों साल नर्गिस अपनी बे-नूरी पे रोती है
बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदा-वर पैदा
#10.दुःख कितना भी बड़ा क्यों ना हो
धैर्य और संतुलन रखिये
समय आपको हारने नहीं देगा ..
#11.उनके निधन से गहर दुख हुआ,
यह हम सभी के लिए एक अपुराणीय क्षति है
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे और
परिजनो को बल प्रदान करें।
#12.जब अपने चले जाते हैं तो दुःख होता है
मगर सच यह भी है कि शरीर नशवर है
हमें यही दुआ करनी चाहिए कि
जो जीव – आत्मा आज हमारे बीच नहीं है
प्रभु उसे मोक्ष प्रदान करें ..
#13.इन आंसूयों को बह लेने दीजिये
दर्द में ये दवा का काम करते है
सीने में सुलग रहे है अंगारों जो
ये उन्हें बुझाने का काम करते है…..
#14.जाने वाले कभी नहीं आते
जाने वालों की याद आती है
बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रूट ही बदल गई
इस शख्स सारे शहर को वीरान कर गया।
RIP Quotes in Hindi
#15.जिन्हें अब गर्दिश-ए-अफ़्लाक पैदा कर नहीं सकती
कुछ ऐसी हस्तियाँ भी दफ़्न हैं गोर-ए-ग़रीबाँ में
#16.कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई
कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए
#17.लोग अच्छे हैं बहुत दिल में उतर जाते हैं
इक बुराई है तो बस ये है कि मर जाते हैं
#18.मत सहल हमें जानो फिरता है फ़लक बरसों
तब ख़ाक के पर्दे से इंसान निकलते हैं
#19.रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं
Rip Status in Hindi
#20.सब कहाँ कुछ लाला-ओ-गुल में नुमायाँ हो गईं
ख़ाक में क्या सूरतें होंगी कि पिन्हाँ हो गईं
#21.उठ गई हैं सामने से कैसी कैसी सूरतें
रोइए किस के लिए किस किस का मातम कीजिए
#22.वे सूरतें इलाही किस मुल्क बस्तियाँ हैं
अब देखने को जिन के आँखें तरसतियाँ हैं
#23.ये हिजरतें हैं ज़मीन ओ ज़माँ से आगे की
जो जा चुका है उसे लौट कर नहीं आना
#24.अब नहीं लौट के आने वाला
घर खुला छोड़ के जाने वाला
#25.मैं जो कह सकता हूं वह यह घटना है।
मेरे विचार मेरी भविष्य की प्रार्थनाओं में होंगे
#26.मुझे बहुत ही दुःख महसूस हुआ है
भगवान उनकी आत्मा को शांति दें
#27.मुझे आपके नुकसान के लिए बहुत खेद है
लेकिन उनका प्यार हमेशा आपकी यादों में रहेगा
#28.हम आपके हालिया नुकसान के बारे में बहुत दुखी हैं और,
आप और आपके परिवार के लिए
हम ईमानदारी से संवेदना व्यक्त करना चाहते हैं।
#29.बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया
ख़ालिद शरीफ़
#30.हम आपके कठिन समय में आपके लिए प्रार्थना करते हैं
भगवान उनकी आत्मा को शांति दें
Death Condolence Message in Hindi
#31.कृपया अपने नुकसान के लिए हमारी दिल से सहानुभूति स्वीकार करें
#32.इस घटना के बारे में जानना हमारे लिए बेहद दुखी है,
भगवान् आपको साहस प्रदान करे
#33.कृपया अपने नुकसान के लिए हमारी सबसे दिल से सहानुभूति स्वीकार करें।
इस कठिन समय के दौरान हमारे विचार आपके और आपके परिवार के साथ हैं।
#34.जीवन शाश्वत है, और प्रेम अमर है
और मृत्यु केवल एक सीमा है,
और एक सीमा कुछ भी नहीं है,
बस हमारी दृष्टि की सीमा है
#35.मुझे इस नुकसान के लिए खेद है,
आप इसमें अकेले नहीं हैं
मेरे विचार और प्रार्थनाएं
हमेशा तुम्हारे साथ हैं
Friend Death Quotes in Hindi
#36.मेरे पास पर्याप्त शब्द नहीं हैं
भगवान् आपको साहस प्रदान करे
#37.मेरी सबसे बड़ी उम्मीद है कि आप अपनी मुस्कुराहट देखें और जान लें कि आप खुश हैं।
मुझे पता है कि जीवन कभी-कभी क्रूर होता है,
इसलिए यही कारण है कि मैं यह दिखाने के लिए यहां हूं
कि जब कोई परवाह करता है तो जीवन अच्छा हो सकता है!
#38.जब हम अपने जीवन में इस तरह के एक विशेष व्यक्ति को खो देते हैं,
समय रुकता प्रतीत होता है हालांकि,
यह महत्वपूर्ण है कि हम आपके चेहरे पर एक मुस्कान से शुरू करें,
ताकि हम उसकी आत्मा को खुश कर सकें,
जैसे ही हम नहीं कर सकते
#39.हालांकि कोई शब्द वास्तव में आपको खोने में मदद नहीं कर सकता है,
बस जानते हैं कि आप हर विचार और प्रार्थना में बहुत करीब हैं।
#40.अगर आँसू सीढ़ी बना सकते हैं,
और एक लेन यादें,
मैं स्वर्ग तक चलेगा
और आपको फिर से घर लाओ
Condolence Message on Death of Father in Hindi
#41.यादें हमें बता सकती है कि हम क्या थे,
उन लोगों के साथ कंपनी में जिन्हें हम प्यार करते थे;
यह हमें यह जानने में मदद नहीं कर सकता कि हममें से प्रत्येक क्या है,
#42.अकेले, अब बन जाना चाहिए
फिर भी, कोई भी व्यक्ति वास्तव में अकेला नहीं है;
जो लोग अब तक गूंज नहीं रहते हैं
हमारे विचारों और शब्दों के भीतर,
और उन्होंने क्या किया है
हम क्या कर रहे हैं में बुना हुआ
#43.हमारी गहरी संवेदनाएं
सहानुभूति के साथ
हमारे विचार आपके और आपके परिवार के साथ हैं
प्यार मेमोरी में
आप हमारे विचारों और प्रार्थनाओं में हैं
सबसे यादगार यादें
आप की सोच और आपको आशा और आराम की पेशकश
आपको याद रखने वाली यादों में शांति और प्रेम मिल सकता है।
#44.प्यार इतना परायों से मुझको मिला,
न आफ्नो से बाकी है कोई गीला।
हर चुनौती से दो हाथ मैंने किए,
आंधियों में जलाए हैं बुझते दीये।
#45.उनके निधन का समाचार एक अव्यक्त
रिक्तता के वास्तविक आभास जैसा हैं.
ईश्वर पूज्य श्री —- को अपनी कृपाछाया
में शांतिपूर्ण स्थान प्रदान करें.
ॐ शांति ॐ
condolences Quotes in Hindi
#46.यह खबर सुनने के लिए वास्तव में चौंकाने वाली है
मेरे आँसू रुक नहीं रहे हैं
आपकी माताजी की आत्मा को शांति मिले ।
हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं
#47.हम आपके और आपके परिवार के लिए प्रार्थना करेंगे।
भगवान जो करता है, उसके पीछे कुछ न कुछ छिपा होता है,
हो सकता है कि इस बार उसने आपको माँ के लिए फैसला किया हो,
ताकि वह आराम कर सके,
भगवान आपको माताजी की आत्मा को शांति दें।
Rip Message in Hindi
#48.होनी को कौन टाल सकता है,
ईश्वर की इच्छा के सामने
इंसान बेबस होता हैं,
आपकी माता जी की आत्मा को शांति मिले
ईश्वर इस दुख की घड़ी में आपको धैर्य और शक्ति दें।
#49.वक्त के साथ जख्म तो भर जाएंगे,
मग जो बिछड़े सफर जिंदगी में
फिर ना कभी लौट कर आएंगे।
#50.हम आपके और आपके परिवार के लिए प्रार्थना करेंगे।
भगवान जो करता है उसके पीछे कुछ न कुछ छिपा होता है,
हो सकता है कि इस बार उसने आपकी माँ के लिए फैसला किया हो,
ताकि वह आराम कर सके,
भगवन आपकी माताजी की आत्मा को शांति दें
Death Wishes in Hindi
#51.बात कड़वी मगर सच हैं,
मृत्यु ही जीवन का सत्य हैं।
आपके पिता जी आत्मा को शांति मिले।
#52.दुखद समाचार प्राप्त हुआ,
इस दुख भरे समय में
ईश्वर आपको और आपके
परिवार को शक्ति और साहस दें।
भगवान आपके पिता की आत्मा को शांति दें।
#53.अंकलजी के जाने का दुःख जितना आपको है
उतना शायद ही किसी को हो
पर दुःख की इस घड़ी में
आप अकेले बिल्कुल नहीं हैं
हम सब आपके साथ हैं ..
#54.यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैं
और परिवर्तन एक नियम है
शरीर तो मात्र एक साधन है
इस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हैं..
आपके पिता स्वर्ग में खुश रहे।
#55.जीवन एक संयोग मात्र है
सुख और दुःख कर्मवार आते हैं
ईश्वर आपको हिम्मत और
दिवंगत आत्मा को शान्ति दें।
#56.बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया
हम उम्मीद करते है कि आप इस दुख की घड़ी में अपने दोस्तो, परिवार और खुद को संभालने में कामयाब हुए होंगे। इसके साथ अपनी Sympathy Facebook, Twitter & Whatsapp पर भी शेयर कर सकते है।