Rose Day और Propose Day के ठीक बाद Chocolate Day आता है, जो बताता है कि जब प्यार जैसी सुहावने और मनमोहक काम की शुरुआत हो गई हो तो मुंह मीठा तो करना तो बनता है।
यह दोनों दिलों के मिठास को डबल कर देता है। जिससे दोनों और करीब आ जाते है और उनमें और भी ज्यादा प्यार उमड़ता है। ऐसे में इस important day को celebrate करना तो बनता है, जिसकी शुरुआत आप अपने Whatsapp Status के साथ कर सकते है।
इसलिए हम आपके साथ इस पोस्ट में Best 50 Chocolate Day Status पेश कर रहे है, जो आपकी भावनायों को प्रदर्शित करने में हेल्प करेगा –
अनुक्रम
Chocolate Day Status
#1.एक छोटी सी लड़ाई से हम अपना प्यार ख़तम कर लेते है!
इससे तो अच्छा है की चॉकलेट से हम अपनी लड़ाई ख़त्म कर दें.
हैप्पी चॉकलेट डे!
#2.चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है
ऐ जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैंने
चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है
Happy Chocolate Day
Read Also: Best 50 Chocolate Day Wishes Shayari 2021
#3.वह प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना
बड़ी मसूमियत से यु नज़रे मिलाना
जो देखू मैं उसको तो उसका शर्माना
मेरे दिल में हज़ारो उमंगें जगाना
बस उसे एक चॉकलेट से पटाना अच्छा लगता है….
#4.मेरे दिल की धड़कन हो तुम #Perk के चॉकलेट का रेपर हो तुम,
रहना हमेशा यूँ ही मेरे साथ क्युकी तुम मेरी #Favorite चॉकलेट हो.
#5.किसने कहा पगली तुझसे की हम तेरी खूबसूरती पर मरते है,
हम तो उस चॉकलेटी अदा पर मरते है जिस अदा से तू हमे देखती है |
हैप्पी चॉकलेट डे!
#6.खूब सारा प्यार,
और चॉकलेट की मिठास,
आपके जीवन में भी मिठास भर जाये।
#7.ज़रुरत है मुझे कुछ नए,
नफरत करने वालों की,
पुराने वाले तो अब चॉकलेट की तरह चाहने लगे हैं मुझे |
हैप्पी चॉकलेट डे!
#8.देखो सब कुछ आपस में तुमसे बाँट सकती हूँ
मगर चाकलेट माँगा तो गोली मार दूंगी….
Read Also: Best 50 Chocolate Day Quotes 2022
#9.मीठा यार और यार से भी प्यार मीठा
मीठा प्यार और प्यार से मीठा अपनी यारी
Happy Chocolate Day
#10.हुए बदनाम मगर फिर भी न सुधर पाए हम,
फिर वही शायरी, फिर वही इश्क, फिर वही तुम |
हैप्पी चॉकलेट डे!
Chocolate Day Messages
#11.खुशबु आ रही है कही से ताजे चॉकलेट की
शायद खिडकी खुली रह गयी होगी उनके मकान की |
हैप्पी चॉकलेट डे!
#12.रब करे आपका प्यार ऐसे ही
बना रहे मेरे लिए, जिसमे
मुझे लाइफ का हर वो तसते मिला है,
जो अलग अलग चॉकलेट में होता है..!
#13.आपके जीवन में भरे
खुशियां अपार ऐसे,
खूब भरी होती है मिठास
चॉकलेट में जैसे।
#14.भगवान का दिया हुआ सब कुछ है,
दौलत है, सोहरत है, ईज्जत है,
पर एक चॉकलेट नहीं है
हैप्पी चॉकलेट डे!
#15.जो तू चाहे वो तेरा हो,
रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो,
जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला,
कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो |
हैप्पी चॉकलेट डे!
Read Also: Best 30 Chocolate Day Images 2022
#16.ये चाकलेट डे, प्रपोज डे, रोज डे,
सब ये शादी से पहले के चोचले है,
शादी के बाद खाना दे , नास्ता दे ,
रजाई दे उधर सरक दे, सोने दे….
Chocolate Day Status for Whatsapp
#17.बिन पुकारे हमें साथ पाओगे
करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे
मतलब ये नहीं की रोज याद करना
बस याद रखना उस वक्त
जब अकेले अकेले चॉकलेट खाओगे
Happy Chocolate Day
#18.बार बार पूछने से जवाब बदल थोड़ी जायेगा,
बता तो दिया ज़िन्दगी हो तुम |
हैप्पी चॉकलेट डे!
#19.इस स्वीट से दिन मे,
अपने स्वीट से फ्रेंड को ,
स्वीट सी चॉकलेट, मेरी और से
#20.हम जिंदगी की भागदौड़ मे इतने बिजी हो हो गए,
पता ही नहीं चला चॉकलेट 60 की कब हो गए
हैप्पी चॉकलेट डे!
#21.मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए
तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए
Happy Chocolate Day
#22.ऐ खुदा हिचकियों में कुछ तो फर्क डालना होता
अब कैसे पता करूँ कि कौनसी वाली याद कर रही है |
हैप्पी चॉकलेट डे!
#23.भगवान बुरी नज़र 👀 से बचाये,
चोकलेट से मिठे मेरे यार को 🐜 चिंटियाँ ना खा जाये….
#24.प्यार की मिठास,
हो चॉकलेट बस पास,
फिर हम मनाये
ये दिन तुम्हारे साथ खास
Chocolate Day Status in Hindi
#25.सुन पगली मेरा StaTus
तुझे Ð से ÐeeWanaनही,
Ð से ÐarLingबना सकता है |
हैप्पी चॉकलेट डे!
#26.चाहे उनसे कितना भी झगड़ा क्यों ना हुआ हो.
लेकिन उसका एक SMS आते ही साला Dil चॉकलेट हो जाता हे |
हैप्पी चॉकलेट डे!
#27.आज चॉकलेट डे है
चॉकलेट तो खिलाओ
मिठी-मिठी कोई बात तो सुनाओ
Happy Chocolate Day
#28.जिस हसीना को 🍫चॉकलेट चाहिए वो बिंदास ले लो,
लेकिन मुझ गरीब को अपना प्यार दे दो….
हैप्पी चॉकलेट डे
#29.हर बार दिल को मीठा कर जाता है,
प्यार आपका चॉकलेट की तरह.
हैप्पी चॉकलेट डे
#30.दोस्ती के वादों को यूँ ही निभाते रहेंगे
हम हर वक़्त आपको यूँ ही सताते रहेंगे,
मर भी जायेंगे तो क्या ग़म है,
हम आंसू बन कर
आपकी आँखों में आते रहेंगे।
हैप्पी चॉकलेट डे!
#31.फ्री में हम किसी को गाली तक नहीं देते,
चॉकलेट तो बहुत दूर की बात है पगली |
हैप्पी चॉकलेट डे!
#32.आज है चॉकलेट डे, चॉकलेट तो खिलाओ
मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ
कब से तड़प रहे है हम आपके प्यार में,
आज तो हमे अपने गले से लगाओ….
#33.स्वीट से दिन में अपने स्वीट से दोस्त को
स्वीट सी चॉकलेट मेरी ओर से
Happy Chocolate Day
Chocolate Day Messages For Boyfriend
#34.खुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते
सदा खुशियां हो तेरे रास्ते
हंसी तेरे चेहरे पे रहे
इस तरह खुशबू
फूल का साथ निभाती है जिस तरह ।
हैप्पी चॉकलेट डे!
#35.जी भर के खाओ
जी भर के लो मजा,
ये चॉकलेट डे
इसके स्वाद का पूरा लो मजा.
हैप्पी चॉकलेट डे
#36.पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं,
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैं,
हो जायें आप भी इनमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह चॉकलेट के साथ आपको जगा रही है |
हैप्पी चॉकलेट डे!
#37.फाइव स्टार की तरह दिखते हो,
मँच की तरह शरमाते हो,
कैंडी की तरह जब तुम मुस्कुराते हो,
किट-केट की कसम,
तूम बहुत सुंदर नजर आते हो….”हैप्पी चॉकलेट डे”
#38.प्यार का त्यौहार है आया
संग अपने खुशियां लाया
आओ मिल कर मनाए इसे
कोई भी रंग न रहे फीका
पर सबसे पहले कर लो मुंह मीठा
Happy Chocolate Day
#39.मुस्कुरा देता हूँ अक्सर देखकर पुराने MSG तेरे,
तू झूठ भी कितनी सच्चाई से लिखती थी |
हैप्पी चॉकलेट डे!
#40.खुशी का त्यौहार,
प्यार का आया त्यौहार,
ले न जाये कोई चॉकलेट
उसे पहले मुँह मीठा कर लो यार
#41.हम दोनों ही डरते थे एक दुसरे से बात करने में
मुझे इश्क था इसलिए और उसे इश्क ना हो जाए इसलिए.
हैप्पी चॉकलेट डे!
Chocolate Day Message For Girlfriend
#42.मैं डेरी हूँ तू मिल्क है प्रिये,
मैं किट हूँ तू कैट है प्रिये,
मैं फाइव हूँ तू स्टार है,
वैसे ही मैं स्वीट तो तू मेरी स्वीटहार्ट प्रिये….
“हैप्पी चॉकलेट डे”
#43.अब छुपाओ बाते अपने दिल की
बड़ी खुबसूरत लगती हो तुम
जब पहनती हो साड़ी सिल्क की,
अब तो बाहों में भर लो क्युकि
लाया हूँ चाकलेट डेरी-मिल्क की….
#44.सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार
लाया है मेरे जीवन में बहार
इस प्यार की मिठास है एक बार
चॉकलेट डे पर करती हूं प्यार का इज़हार
Happy Chocolate Day
#45.जो होती हो किसी दर पे दुआ कबूल,
यकींन मानो उस दर पे मेरी जुबां पे सिर्फ तुम्हारा जिक्र होगा |
हैप्पी चॉकलेट डे!
#46.दिल हमारा Chocolate की तरह नाजुक,
तुम उसमे Dry Fruits का तड़का,
लाइफ होगी Fruit & Nut जैसी,
अगर मिल जाए Girlfriend तेरे जैसी।
हैप्पी चॉकलेट डे
#47.दिखावे की मोहब्बत से बेहतर हैं हमसे नफरत किजिए जनाब !
हम सच्चे जज़्बातों की बड़ी कदर करते हैं, आज चॉकलेट डे है !
हैप्पी चॉकलेट डे!
#48.मिठास भरी हुई हर ओर है,
लगे है जैसे खूबसूरत शमा पुर-जोर में है,
ढूँढा तोह पाया, आपकी है ये मिठास,
जो Chocolate की तरह छाई हर ओर है
Happy Chocolate Day
#49.काश एक ख़्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर
वो आ कर गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर!
हैप्पी चॉकलेट डे!
#50.दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक..
तुम उसमे ड्राई फ्रिउट्स का तड़का…
लाइफ होगी फ्रूट एंड नट जैसी ….
अगर मिल गयी गर्लफ्रेंड तेरी जैसी।
Chocolate Day MSG For Lover
#51.मिल रहे हो न खो रहे हो तुम
दिन ब दिन बेहद चॉकलेट जैसे दिलचस्प हो रहे हो तुम |
हैप्पी चॉकलेट डे!
#52.आज चॉकलेट डे पर चॉकलेट तो खिलाओ,
मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ..
कब से तड़प रहे हैं हम आप के प्यार में,
आज तो हमे अपने गले से लगाओ….
#53.हर रिश्ते में विश्वास रहने दो
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो ।
हैप्पी चॉकलेट डे!
#54.मेरी एक छोटी सी बात मान लो,
लंबा सफर है हाथ थाम लो बदले में चॉकलेट लेलो?”
हैप्पी चॉकलेट डे!
#55.गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको चॉकलेट डे का यह प्यारा त्यौहार,
हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है |
हैप्पी चॉकलेट डे!
#56.वजह नफरतों की तलाशी जाती है,
मोहब्बत तो बेवजह ही हो जाती है |
हैप्पी चॉकलेट डे!
#57.सुनो जान 9 फरवरी को आऊंगा
दिल में छुपी बाते बताऊंगा.
वादा रहा फिर ना दूर जाऊंगा,
तुझे सीने से लगा कर चाकलेट खिलाऊंगा….
“Beautiful Chocolate day”
#58.वो खुद पर गुरूर करते है,
तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते है,
वो आम हो ही नहीं सकते वो चॉकलेट है |
हैप्पी चॉकलेट डे!
Chocolate Day के special Occasion पर अपने प्रिय के साथ Status शेयर करे और अपने प्यार को और मजबूत बनाए।