यदि चंद्रहास का पर्यायवाची ढूंढ रहे हो तो आज हम चंद्रहास के पर्यायवाची शब्द के बारे में बताएँगे| जो अक्सर स्कूल और सरकारी नौकरियों की परीक्षाओ में पूछा जाता हैं| इस लेख में आपको चंद्रहास का पर्यायवाची शब्द हिंदी और इंग्लिश दोनों में दिया गया हैं जिससे आपको समझने में आसानी होगी|
Chandrahas Ka Paryayvachi Shabd
चंद्रहास का पर्यायवाची शब्द – कृपाण, खडग, शायक, तलवार, असि, करवाल|
Chandrahas Ka Paryayvachi Shabd – Kripann, Khadag, Shayak, Talvar, Asi, Karval.
चंद्रहास के पर्यायवाची शब्द के प्रयोग को और अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचे दिए गए उदाहरणों को पढ़ सकते हैं-
1 कुछ पुराने शास्त्रों के अनुसार यह माना जाता हैं की शिवाजी महाराज को देवी भवानी द्वरा तुलजा भवानी मंदिर में दुष्ट राजाओ से लड़ने के लिए चन्द्रहास नामक तलवार दी गई थी|
2 बंगाली लेखक सौरव चक्रवती ने चन्द्रहास नामक डार्क फंतासी उपन्यास लिखा था|
मैं आपको बता दूँ की ये जरुरी नहीं होता की आपके परीक्षा में चंद्रहास का पर्यायवाची शब्द ही पूछे, चंद्रहास के सभी पर्यायवाची शब्दों में से समानार्थक शब्द किसी से भी पूछे जा सकते हैं इसलिए आप सभी को पढ़े|