भाई का जन्मदिन है तो पार्टी तो बनती है, लेकिन उससे भाई को विश करना भी जरूरी है, इसलिए हम पेश कर रहे है –
अनुक्रम
Brother Birthday Shayari
#भाई हैं तू मेरा सबसे न्यारा मुबारक हो
तुझे जन्मदिन यह प्यारा नजर न लगे खुशियों
को कभी तेरी ना गम की कोई शिकन आये उस
चेहरे पे जो हैं इस दुनियां में सबसे प्यारा!!!
#ऐसी क्या दुआ दू आपको जो आपके लबो पर
खुशियों के फुल खिला दे बस ये दुआ हैं मेरी
सितारों सी रोशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे!!!
#एक मैं Cute एक मेरा भाई Cute
बाकि पूरी दुनिया डरावनी भुत!!!
Big Brother Birthday Shayari
#बीते हर दिन ख़ुशी से तुम्हारा खुशनुमा तुम्हारी हर रात हो
जिस तरफ भी तुम्हारे कदम पड़े वहाँ फुलों की बहार हो!!!
#रहो सदा खुश आप ना करो कभी कोई पाप
जिंदगी में आपकी पोजीशन रहे टॉप!!!
#रिश्ता हम भाई बहन का कभी मीठा कभी
खट्टा कभी रूठना कभी मनाना आज हैं
जन्मदिन भाई तुम्हारा तो लाना बड़ा सा केक
एक साथ मनाएंगे खुशियों का दिन ये हमारा!!!
#ऐसी क्या दुआ दूँ भाई जो आपके लम्हों पर ख़ुशी
के फुल खिला दे बस ये दुआ हैं मेरी सितारों सी
रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे!!!
#सब से अलग हैं भैया मेरा सब से प्यारा हैं भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में मेरे लिए
तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा!!!
#जिंदगी का जो सबक तुमने मुझे सिखाया वह
किताबों में भी न था माँ और पापा के बाद तुम्ही
थे जिसने हर सफ़र पर मेरा हाथ थामे रखा!!!
#उगता हुआ सूरज दुआए दे तुम्हें
खिलता हुआ फुल खुशियाँ दे तुम्हे!!!
Heart Touching Birthday Wishes For Brother
#सितारों से आगे भी कोई जहान होगा
जहाँ के सारे नजरों की कसम आपसे
प्यारा वहाँ भी कोई न होगा!!!
#आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका चाँद
की धरती पर मुकाम हो आपका हम तो रहते हैं
छोटी सी दुनियां में पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका!!!
#ऐ खुदा मेरी दुआओं में इतना तो असर हो मेरे
भाई के चेहरे पे हमेशा मुस्कराहट हो!!!
#डिजे वाले बाबु गाना बजाओ रसमलाई,
रसगुल्ले, केक सब ले आओ आज भाई
का जन्मदिन हैं धूमधाम से मनाओ!!!
#बड़ा भाई जिंदगी में सब को नसीब नहीं होता हैं
बड़ा भाई उन्ही को मिलता हैं जो खुशनसीब होता हैं!!!
#ऐसी क्या दुआ दू आपको जो आपके लबों पर खुशियों
के फुल खिला दे बस ये दुआ हैं मेरी सितारों सी रौशनी
खुदा आपकी तकदीर बना दे!!!
#भाई तू मेरा सबसे प्यारा मुबारक हो तुमको यह
जन्मदिन तुम्हारा लगे ना किसी की नजर आपकी
खुशियों को उदासी से दूर रहे आपका चेहरा प्यारा प्यारा!!!
#जन्मदिन के शुभ अवसर पर भेंट करूँ क्या उपहार तुम्हें
बस इसे ही स्वीकार कर लेना लाखों लाखों प्यार तुम्हे!!!
#खुशियों की बहार लेकर आयेंगे सबको साथ लेकर आयेंगे
जब भी पुकार लेंगे आप जिंदगी से सांसे उधार लेकर आयेंगे!!!
#आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका चाँद की
धरती पर मुकाम हो आपका हम तो रहते हैं छोटी सी
दुनिया में पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका!!!
#2 रूपये सकल के तू हैं कम अक्ल के इतनी
बदबू मत फैला आज तो काट ले बाल बगल के!!!
#जन्मदिन मुबारक हो भाई भगवान करे ये साल आपके
जीवन में ढेर सारी खुशियाँ लाये तुम सच में इसके लायक हो!!!
#जन्मदिन के ये खास लम्हे मुबारक आँखों में बसे
नए ख्वाब मुबारक जिंदगी जो लेकर आई हैं आपके
लिए आज वो तमाम खुशियों की हँसी सौगात मुबारक!!!
#मेरे दोस्त भी हो तुम मेरा सहारा भी हो तुम
जीवन के इस सफ़र को हमसफर भी हो तुम
मेरे लिए हर पल रहते हो फिक्रमंद खुशनसीबी
हैं मेरी की तुम सा भाई मिला मुझे!!!
#दुनियाँ की खुशियाँ आपको मिल जाये अपनों
से मिलके आपका मन खिल जाये चेहरे पर
दुःख की कभी शिकन भी न हो!!!
#आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका चाँद की
धरती पर मुकाम हो आपका हम तो रहते हैं छोटी सी
दुनियां में पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका!!!
#हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश तुम्हारी और मिले खुशियों
का जहान तुम्हे अगर आज तुम मांगों आसमान का एक
तारा तो भगवान दे दे सारा आसमान तुझे!!!
#पुरे साल में एक दिन जो बहुत खास आता हैं
भाई का जन्मदिन खुशियों की सौगात लाता हैं!!!
#मेरी दुआ हैं की हर कदम पर आपको कामयाबी हो
हर सफलता पे आपका नाम हो किसी भी मुश्किल में
आप हार न माने हमारी दुआ हर दम आपके साथ हो!!!
#जिंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे भर
दे रंग जो आपके जीवन के पलों में आज
वो हँसी मुबारक बाद ले लो हमसे!!!
#मेरे दोस्त भी हो तुम मेरा सहारा भी हो तुम
जीवन के इस सफ़र के हमसफ़र भी हो तुम मेरे
लिए हर पल रहते हो फिक्रमंद खुशनसीबी हैं मेरी
की तुम सा भाई मिला मुझे!!!
#भाई शुभ दिन आये ये आपकी जिंदगी में हजार बार
हम आपको जन्मदिन मुबारक करते रहे बार बार!!!
#जीवन में आपको कभी किसी चीज की कमी ना हो
जो मांगे आप भगवान से वो सब कुछ दे आपको!!!
#फूलों के जैसे महके जिंदगी तुम्हारी तारो के जैसे चमके
जीवन तुम्हारा दिल से दुआ हैं लम्बी हो उम्र आपकी हमारे
और पुरे परिवार की और से जन्मदिन की बधाई!!!
#भाई शुभ दिन आये ये आपकी जिंदगी में हजार बार
हम आपको जन्मदिन मुबारक करते हैं बार बार!!!
#भाई तुम्हे जिंदगी में बहुत ख़ुशी मिले
सिर्फ तुम अपनी बर्थडे पार्टी याद रखना!!!
#मेरा दिल दुआ करता हैं की आप हमेशा खुश रहे
कहीं भी दुखी न हो आपका दिल सागर की तरह
गहरा हो और हमेशा खुशियों से भरा हो!!!
#फूलों ने अमृत का जाम भेजा हैं तारो ने गगन
को सलाम भेजा हैं खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी
यह दिल से हमने पैगाम भेजा हैं!!!
#उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको खिलता हुआ फुल
खुशबु दे आपको हम तो कुछ देने के काबिल नहीं हैं
ऊपर वाला हजार खुशियाँ दे आपको!!!
#मैं ऊपर वाले का आभारी हूँ की मुझे
तुम जैसा बड़ा भाई मिला!!!