हर जन्मदिन के साथ बीतता साल हमारे अनुभव के खजाने को बढ़ाता जाता है। ये अनुभव आगे जिंदगी में लक्ष्य, सपना और कर्त्वय पूरा करना आसान करता है। सुविचार भी अनुभव से ही गढ़े होते है, जिसमें गोता लगाना तो बनता है, इसलिए हम पेश कर रहे है-
Happy Birthday Suvichar
#हम आपके जन्मदिन देते हैं यह दुआ
हम और तुम मिलकर होंगे कभी ना जुदा
जीवनभर साथ देंगे अपना हैं ये वादा
तुझपर अपनी जान भी देंगे अपना हैं ये इरादा!!!
#फुल खिलखिला उठे हैं पहाड़ों में परिया गा रही हैं
मंगल बहारो में सुनने में आया हैं आज हैं जन्मदिन
उसका जो एक हौं लाखों करोडो और हजारो में!!!
#हो पूरी दिल की ख्वाइशें आपकी मिले खुशियों
का जहाँ सारा आप दुआओं में मांगों एक तारा
और खुदा बरसा दे आसमान सारा!!!
#उगता सूरज हर दुआ दे आपको खिलता हुआ फुल
महक दे आपको हम तो कुछ देने के काबिल नहीं देने
वाला हर खुशिया दे आपको!!!
#दिल से निकली ये दुआ हमारी जिंदगी में मिले
आपको खुशिया सारी गम न दे खुदा कभी आपको
चाहे थोड़ी खुशियाँ कम हो जाये हमारी!!!
#दीपक में अगर नूर न होता तन्हा दिल इतना मजबूर
न होता हम आपको खुद Birthday Wish करने आते
अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता!!!
#हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी और मिले
खुशियों का जहाँ आपको जब कभी आप मांगे आसमान
का एक तारा तो भगवान दे दे सारा आसमां आपको!!!
#सूरज की रौशनी लेकर आया और चिडियों ने
गाना गाया फूलों ने हंस हंस कर बोला मुबारक
हो तुम्हारा जन्मदिन आया!!!
#ये दुआ हैं हर पल खुदा से हमारी पर जिस पे आसमान
के फ़रिश्ते भी फक्र हैं करते आप की जिंदगी हद से ज्यादा
कीमती हैं जन्मदिन आप हमेशा मन्ये यूँ ही हंसते हंसते!!!
#दुआएँ खुशियाँ मिले आपको खुदा से रहमत और
प्यार मिले आपको आपके होंठों पर बनी रहे हमेशा
मुस्कान इतनी खुशियाँ मिले आपको!!!
#ऊपर जिसका अंत नहीं उसे ब्रह्मांड कहते हैं
जिसकी ममता का कोई मोल नहीं उसे माँ कहते हैं!!!
#फूलों ने अमृत का जाम भेजा हैं सूरज ने गगन
से सलाम भेजा हैं मुबारक हो आपको नया जन्मदिन
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा हैं!!!
#आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका चाँद की
धरती पर मुकाम हो आपका हम तो रहते हैं छोटी सी
दुनियाँ में पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका!!!
#इतनी सी मेरी दुआ काबुल हो जाये की तेरी हर दुआ
काबुल हो जाये तुझे मिले जन्मदिन पर लाखो खुशियाँ
और जो तुम चाहों रब से वो पल भर में मंजूर हो जाये!!!
#फूलों सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा
खुशियाँ चूमे कदम तुम्हारे बहुत सारा प्यार
और आशीर्वाद हमारा!!!
#बार बार यह दिन आये बार बार यह दिल गाये
तू जिए हजारो साल यही हैं मेरी आरजू!!!
#सूरज रौशनी लेकर आया और चिडियों ने गाना गाया
फूलों ने हंस हँसकर बोला मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया!!!
#हम दुनिया के सबसे खुशनसीब माँ
बाप हैं जो हमें तुम्हारा जैसा बेटा मिला!!!
#भगवन सबकी बुरी नजर से बचाए आपको
चाँद सितारों से सजाये आपको दुःख क्या
होता हैं ये आप बिल्कुल भूल ही जाओ खुदा
जिंदगी में इतना हँसाए आपको!!!
#हँसते रहे आप करोडो के बिच खिलते रहे
आप लाखो के बिच रोशन रहे आप हजारों के
बिच जैसे रहता हैं आसमान सूरज के बिच!!!
#जरुर तुमको किसी ने दिल से पुकारा होगा
एक बार तो चाँद ने कभी तुमको निहारा होगा
मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन खुदा ने
जब जमीन पर तुमको उतारा होगा!!!
#हर मुश्किल आसान हो हर पल में खुशियाँ
हो हर दिन आपका खुबसूरत हो ऐसा ही
आपका पूरा जीवन हो!!!
#हर दिन से प्यारा लगता हैं हमें ये खास दिन
जिसे हमें बिताना नहीं चाहते आपके बिन वैसे तो
दिल सदा दुआ देता हैं आपको फिर भी कहते हैं
मुबारक हो आपको ये जन्मदिन!!!
#तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी ख्वाहिशों से भरा
हो हर पल दामन भी छोटा लगने लगे इतनी
खुशियाँ दे आपको आने वाला कल!!!
#जीवन के रास्ते हमेशा गुलजार रहे चेहरे पर आपके
सदा ही मुस्कान रहे देता हैं दिल यह दुआ आपको
जिंदगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे!!!
#आज का खास दिन मुबारक हो आपको प्यारे प्यारे
ख्वाब मुबारक हो आपको जिंदगी के साथ जो आई हैं
खुशियाँ खूब सारी वो खुशियाँ की बहार मुबारक हो आपको!!!
#तोहफा ऐ दिल दे दूँ या दे दूँ चाँद तारे जन्मदिन पे
तुझे क्या दूँ ये पूछे मुझसे सारे जिंदगी तेरे नाम कर
दू भी तो कम हैं दामन में भर दूँ हर पल ख़ुशी के मैं तुम्हारे!!!
#वक्त भी जाये ठहर हर लम्हा भी रुक जाये
हमारे नसीब की उम्र आपको ही लग जाये!!!
#जन्मदिन के शुभ अवसर पर भेटं करू क्या उपहार दूँ तुम्हे
बस ऐसे ही स्वीकार कर लेना लाखो लाखो प्यार तुम्हे!!!
#सुनो गुलसन तो तुम ही हो मेरे दुनिया का मैं क्या करूँ
नैनो में बस गए हो तुम नजरो का मैं क्या करूँ!!!
#खुदा से दुआ करते हैं की आपकी जिंदगी में
कोई गम ना हो जन्मदिन पर मिले जहाँ की
खुशियाँ भले उनमे शामिल हम ना हो!!!
#खाव्बों का बिछौना खुशियों की चादर हो दुआओं का आसमाँ
प्यार का सागर हो जन्मदिन पर आपके हैं यही दुआ खुदा से
की हर कही आपकी चर्चा आप का आदर हो!!!
#दुआ मिले बड़ो से खुशियाँ मिले जग से साथ मिले
अपनों से रेहमत मिले रब से जिंदगी में आप को बेपनाह
प्यार मिले खुश रहे आप दुनियां में ज्यादा सब से!!!
#ये दुआ हैं आपके जन्मदिन पर हमारी ना टूटे कभी
दोस्ती ये हमारी सारी जिंदगी देंगे खुशियाँ होगी प्यारी प्यारी!!!
#आपने हर चुनौतियों का सामना हंसकर किया हैं
आपने हर जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाई हैं!!!
#खुद के हुनर पर इतना काम कर साडी दुनिया
को नजर आये तेरा सफ़र यह संघर्ष तेरी कहानियाँ
बनेंगे एक दिन बस तुम आगे बढ़ता जा इस रास्ते पर!!!
#जीवन में आशीर्वाद मिले बड़ो से सहयोग मिले छोटो से
ख़ुशी मिले दुनियां से प्यार मिले सब से यही दुआ हैं मेरी रब से!!!
#हर राह आसान हो हर राह पर खुशियाँ हो हर
दिन खुबसुरत हो ऐसा ही आपका हर जन्मदिन हो!!!
#चाँद से प्यारी चाँदनी चाँदनी से भी प्यारी रात
रात से प्यारी जिंदगी और जिंदगी से भी प्यारे आप!!!
#फूलों की मुस्कान आपके चेहरे पर रहे झरनों
सा तराना आपकी आवाज में रहे आपके जन्मदिन
पर यही शुभकामनायें हैं आपके चेहरे की मुस्कान
सदा बनी रहे!!!