किसी से गीले है, शिकवे है, वो आपका प्यार है और आज उसका जन्मदिन है तो इससे बढ़िया मौका नहीं हो सकता है मनाने के लिए। इसलिए पेश कर रहे है-
अनुक्रम
Birthday Sad Shayari
#दिल में बहती हैं गम की नदियाँ जन्मदिन
मनाये हुए बीत गई सदियाँ कभी आओ वापस
इस संसार में तो हरी भरी करना मेरी वादियाँ!!!
#दुनियां की खुशियाँ आपको मिल जाये
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं!!!
#ना वजह हैं अब कोई ना ख्वाहिश हैं आज के
दिन को मनाने की किसी और का तो पता नहीं
हमारी तो चाहत भी नहीं मुस्कुराने की!!!
#प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको खुशियाँ
से भरे पल मिले आपको कभी किसी गम का
सामना ना करना पड़े ऐसा आने वाला कल मिले आपको!!!
Dard Birthday Sad Shayari
#बहुत दूर हैं तुमसे पर दिल तुम्हारे पास
हैं जिस्म पड़ा हैं यहाँ पर रूह तुम्हारे पास
हैं जन्मदिन हैं तुम्हारा पर जश्न हमारे पास
हैं जुदा हैं एक दुसरे से हम पर फिर भी तुम
हमारे पास और हम तुम्हारे पास हैं!!!
#टूटे हुए सपने और रूठे हुए अपनों ने मार दिया
वरना ख़ुशी खुद मुझसे मुस्कुराना सिखने आई थी!!!
#आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारे हो
जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो दूरियों के
होने से कोई फर्क नहीं पड़ता आप कल भी हमारे
थी और आज भी हमारे हो!!!
#उसके इन्तेजार में दिन बीत गया उसके
इन्तेजार में हर पल बीत गया जो कहते थे
हम होंगे तेरे साथ हर जन्मदिन पर जब
मैंने पूछा तो उसने कहा वो कल बीत गया!!!
#इस ज़माने में वफ़ा की तलाश ना कर मेरे
दोस्त वो वक्त और था जब मकान कच्चे और
लोग सच्चे हुआ करते थे!!!
#मैं मेरे जन्मदिन पर खुद से ही खुद का
सबसे अच्छा वर्जन बनने का वादा करता हूँ!!!
#फूलों की वादियों में बसेरा हो आपका तारो
की दुनियां में खुबसूरत सवेरा हो आपका
हमारी दुआ हैं आपके जन्मदिन पर ऐ मेरे
अजीज दोस्त हमसे भी प्यारा जीवन हो आपका!!!
#नसीब और ऊँचे हो तुम्हारे सबका प्यार यूँ ही
मिलता रहे तुम्हे दुआ हैं रब से हर सफलता मिले
तुम्हे जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं!!!
My Birthday Sad Shayari in Hindi
#मानता हु की Breakup होते हैं
लेकिन कभी Birthday के दिन रोये हो!!!
#जन्मदिन हैं आपका देते हैं हम यह दुआ
एक बार जो मिल जाये हम होंगे न कभी
जुदा साथ देंगे जीवन भर का यह हैं हमारा
वादा जान लुटा देंगे तुझ पर हैं ये अपना इरादा!!!
#आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये आपकी मुस्कान
दिल की राहत बन जाये खुदा खुशियों से इतना खुश करदे
आपको की आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये!!!
#यही दुआ करता हूँ खुदा से जन्मदिन पर मिले
हजारों खुशियाँ चाहे उनमे शामिल हम न हो!!!
#बिन तेरे हमसे जिया नहीं जाता यह होता था
वादा आज तू छोड़कर चली गई हद कर दी तूने
हद से ज्यादा!!!
#वक्त भी जाए ठहर हर लम्हा भी रुक जाये
हमारे नसीब की उम्र आपको ही लग जाये!!!
#आपके रास्ते इतने आसान हो कि आपके
दुश्मन भी परेशान यही दुआ करते हैं ऊपर
वाले से की आपकी कमियाबी जल्द सरेआम हो जाये!!!
#दुआ हैं हमारी इस दिन साथ निभाए आपकी किस्मत
चाहे हो कोई भी स्थिति उसे देदे आप शिकस्त!!!
#खुदा न करे के तुम्हे कोई गम मिले जब भी आये
गम तुम्हारी तरफ खुदा करे के उस रास्ते में पहले हम मिले!!!
#तमन्नाओ से भरी हो आपकी जिंदगी ख्वाहिशों
से भरा हर पल दामन भी छोटा लगे इतनी
खुशियाँ दे आपको ये नया आने वाला कल!!!
#आ तेरी उम्र मैं लिख दूँ चाँद सितारों से
तेरा जन्मदिन मैं मनाऊँ फूलों से बहारो से
हर एक खूबसूरती दुनियां से मैं ले आऊ
सजाऊँ ये महफ़िल मैं हर हसीं नजारों से!!!
Broken Heart Dard Birthday Sad Shayari
#ऐ रब मेरी दुआओं में असर इतना रहे मेरी
बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे!!!
#आता हैं जन्मदिन साल में एक बार रहता हैं हर
किसी को इसका इन्तजार क्योंकि सबको अपना ये
खास दिन हैं भाता खट्टी मिट्ठी खुशियाँ देकर जो जाता!!!
#सुना हैं May मैं पैदा होने वाले लोग
बहुत Sad और Kind होते हैं!!!
#सबसे हँसी चेहरे की तरह तुम्हारा दिल भी बहुत
प्यारा हैं तुम्हे Birthday Kiss देने का मौका न
जाने मुझे कब मिलेगा!!!
#जब से आप मेरी जिंदगी में आये हो तब से मेरे जीने
का अंदाज बदल गया हैं अब जिंदगी बहुत छोटी लगने
लगी हैं और जीने का सही तरीका भी समझ आ गया हैं!!!
#गम कितना हैं हम आपको दिखा नहीं सकते हैं
जख्म कितने गहरे हैं ये आपको दिखा नहीं सकते
हैं जरा हमारे इन आंसुओं को तो देख लो ये आंसूं
गिरे हैं कितने ये हम आपको गिना नहीं सकते हैं!!!
Alone Sad Birthday Shayari
#रहेंगे तेरे दिल में हरदम हमारा प्यार कभी न होगा कम
चाहे कितनी भी आये जिंदगी में खुशियाँ और गम रहेंगे
हम दोनों साथ साथ हरदम!!!
#खुशबु बनकर तेरी सांसो में समां जायेंगे सुकून
बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे महसूस करने की
कोशिश तो कीजिये दूर रहते हुए भी पास नजर आयेंगे!!!
#बस चाँद से मेरी इतनी हैं गुजारिश मेरा ये प्यारा
सा पैगाम उसके नाम कर दे दे रहा हूँ मैं जन्मदिन
की बधाई सरेआम महफ़िल में उसकों बतला दे!!!
#न शिकायत करते हैं हम न गिला करते हैं हम
तुम खुश रहो सिर्फ ये दुआ करते हैं हम!!!
#दूर हैं तो क्या हुआ आज का दिन तो हमें
याद हैं तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो
हमारे साथ हैं तुम्हे लगता हैं हम सब भूल
जाते हैं पर देख लो तुम्हारा जन्मदिन तो हमें याद हैं!!!
#रिश्ते निभाना हर किसी के बस की बात नहीं अपना
दिल दुखाना पड़ता हैं किसी और की ख़ुशी के लिए!!!
Sad Birthday Shayari For Ex-Girlfriend
#वक्त भी जाये ठहर हर लम्हा भी रुक जाये
हमारे नसीब की उम्र आपको ही लग जाये!!!
#आप मुझे किसी और से ज्यादा बेहतर जानती
हो आप मेरी Ex Girlfriend हो लेकिन आज का
दिन मैं चाह कर भी नहीं भूल सकता!!!
#कभी कभी मुझे लगता हैं की मैं आगे बढ़ गयी हूँ
कभी कभी मुझे लगता हैं की मैं अभी भी आपको प्यार
करती हूँ मेरे दिल में खालीपन हैं काश आपको पता होता!!!
#पहले मुझे आपसे अलग होकर बिलकुल अच्छा
नहीं लगा पर अलग होने के बाद मुझे अच्छा लगा
की हम दोनों ने एक साथ अच्छी यादें साझा की!!!
#मुझे परवाह नहीं हैं की एनी लोग क्या कहते हैं मैं अभी
भी अपनी EX Girlfriend के साथ एक दोस्त के रूप में हूँ!!!