यदि बिजली का पर्यायवाची ढूंढ रहे हो तो आज हम बिजली के पर्यायवाची शब्द के बारे में बताएँगे| जो अक्सर स्कूल और सरकारी नौकरियों की परीक्षाओ में पूछा जाता हैं| इस लेख में आपको बिजली का पर्यायवाची शब्द हिंदी और इंग्लिश दोनों में दिया गया हैं जिससे आपको समझने में आसानी होगी|
Bijali Ka Paryayvachi Shabd
बिजली का पर्यायवाची शब्द – वज्र, चपला, ऐरावती, दामिनी, शती, घनप्रिया, इंद्रवज्र, चंचला, सौदामनी, बीजुरी, क्षणप्रभा, घनवल्ली, शया, ताडित, विद्युत्, कुलिश|
Bijali Ka Paryayvachi Shabd – Vajra, Chapla, Aerawati, Damini, Shati, Ghanapriya, Indravajra, Chanchla, Soudamani, Beejuri, Kshanaprabha, Ghanavallee, Shayaa, Taadit, Vidyut, Kulish.
बिजली के पर्यायवाची शब्द के प्रयोग को और अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचे दिए गए उदाहरणों को पढ़ सकते हैं-
1 दिल्ली में केजरीवाल सरकार सभी को मुफ्त में बिजली देती हैं|
2 बिजली कोयले से उत्पन्न की जाती हैं|
3 स्मार्ट बिजली एप के द्वरा भी बिजली बिल का भुगतान किया जा सकता हैं|
4 हाल ही में राजस्थान सरकार ने 50 यूनिट मुफ्त बिजली देना शुरू किया हैं|
5 उपभोक्ताओं को बिजली बिल का भुगतान करने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्राप्त हैं|
मैं आपको बता दूँ की ये जरुरी नहीं होता की आपको बिजली का पर्यायवाची शब्द ही पूछे, बिजली के सभी पर्यायवाची शब्दों में से समानार्थक शब्द किसी से भी पूछे जा सकते हैं इसलिए आप सभी को पढ़े|