Hindi-Biography.com
    Facebook Twitter Instagram
    Hindi-Biography.comHindi-Biography.com
    • Home
    • Technology
    • Social Media
    • Entertainment
    • Fashion
    • Lifestyle
    • Travel
    Hindi-Biography.com
    Home»Family»Best 51 Bhatiji Status Shayari Quotes in Hindi [भतीजी 2023]
    bhatiji status in hindi

    Best 51 Bhatiji Status Shayari Quotes in Hindi [भतीजी 2023]

    0
    By Ravi Kumar on Jan 4, 2023 Family, Status

    बेटी चाहे भाई की हो, पर भतीजी को लेकर चाचा के दिल में भी कम प्यार नहीं उमड़ता है, क्योंकि छोटी सी भतीजी के दिन-भर की अट्ठ्खेलियां इतने मनमोहक और मासूम होते है कि सबसे चेहरे पर एक खुशनुमा आभा फैल जाती है, जो सीधे दिल से कनैक्शन बनाती है। अगर आप भी प्यारी-सी भतीजी के चाचा है तो अपनी भावनयों को रोकें नहीं, उसे शब्दों में ब्याँ करे, बहुत अच्छा लगेगा

    अनुक्रम

    • Bhatiji Shayari
      • Chacha Bhatiji Status

    Bhatiji Shayaribhatiji status in hindi

    #उदास चेहरों पर भी वो हँसी ले आती है,
    अपनी हरकतों से वो सब का दिल लुभाती है,
    चाँद की तरह वो घर में रौशनी फैलाती हैं,
    इसीलिए तो वो मेरी भतीजी प्यारी कहलाती है !

    #भतीजी को मेरा ढेर सारा प्यार,
    उसे देना मेरा दुलार,
    मेरा आशीर्वाद उसके साथ रहेगा,
    उसके जीवन मे सबकुछ बेस्ट होगा।

    #एक प्यारी सी परी मेरे घर में आई
    उसके आने से खुशियाँ भी मुस्काई
    वो लमहे सारे मेरी जिंदगी में हंसी के थे
    आँसू जो थे आँखों में सारे खुशी के थे

    Chacha Bhatiji Status

    #आँखों में चमक और मुस्कान निराली,
    मेरी भतीजी लाखों में सबसे प्यारी !

    #मां के रूप में भतीजी ने जन्म लिया है,
    एक पिता पर बेटी ने उपकार किया है,
    उनके जीवन को फिर से खुशियों से भर दिया है।

    #मां के स्पर्श में प्यार है,
    पिता के स्पर्श में दुलार है,
    वो हमेशा खुश रहे,
    ऐसा हमारा आशीर्वाद है।

    • [Best 151] New Born Baby Status Quotes Shayari in Hindi 2023

    #चाचा की मार में भी प्यार झलकता हैं डांट में उनका
    मुझे तजुर्बा झलकता हैं जब डगमगा कर गिरने वाला
    होता हूँ चाचा की बातों में हौसला झलकता हैं!

    #जरूरी नहीं कि रोशनी चिरागों से हो,
    मेरे घर में तो गुड़ियाँ ही रौशन है
    पाला है जिसे नाजो से मैंने,
    मेरी गुड़िया मेरी नाजो हसन है
    ये दौलत भी ले लो ये शोहरत भी ले लो,
    जमाने की हर चाहत भुलानी है
    तेरी मुस्कुराहट के संग ही अब
    जिंदगी की हर खुशियाँ बितानी है।

    • [Best 51] Bhabhi Quotes in Hindi-Bhaiya Status-Shayari 2023

    #मेरी प्यारी भतीजी का रोना,
    फिर चुप होकर मुस्कराना,
    मुझे बड़ा ही प्यारा लगता है…

    #प्यारी भतीजी की भीनी-भीनी खुशबू
    सारे घर को खुशियों से महका रही है।
    बेटी होने पर आपको ढेर सारी बधाइयाँ।

    #मुझे चाचा बना दिया,
    भाभी ने लड़की को जन्म दिया,
    हमारे घर को एक प्यारा-सा बच्ची देकर,
    घर की खुशियों को बढ़ा दिया।

    #देखो आ गई जिसका था इंतजार,
    लाई है साथ में खुशियों की बहार,
    देखने आया है उसे मेरा पूरा परिवार,
    उसे हमारा भी आशीर्वाद और प्यार।

    • [Best 51] Anniversary Wishes For Bhaiya-Bhabhi in Hindi 2023

    #तेरे आने से खिलखिला उठा है ये घर आँगन,
    खुशियों की सौगात हर किसी के चेहरे पर लाया है,
    मुझसे भी छोटा कोई अब हमारे घर आया है।

    #भतीजी की मुस्कान जैसे सूरज और चाँद,
    सलामत रहे हमेशा तुम्हारी मुस्कान
    यही दुआ है कोई ना आयें तुम पर आँच !

    #कब से था इंतजार,
    आज हुई है खुशियों की बहार,
    मुबारक हो आपको
    सुनाई दी है नन्ही भतीजी की किलकारी

    #भतीजी के रूप में परी आई है,
    अपने साथ कामयाबी लाई है,
    उसके आने की खुशी में हमने
    अपने मोहल्ले में मिठाई बंटवाई है।

    #ना हमसे डरती हैं ना हमसे शर्माती हैं बात कोई भी
    हो वो हमसे बोल देती हैं हँसते खेलते पूरा दिन बिताती है
    शाम को थकने के बाद वो तो हमें ही समझाती हैं!!!

    #अपनी प्यारी-सी मुस्कान से
    हर गम को दूर कर देती है,
    मेरी प्यारी भतीजी पूरे घर को
    खुशियों से भर देती है।

    #लालच ऐसी देती हैं हमें,
    आखिर हम पिघल ही जाते हैं
    जब दिखाती है अपनी मासूमियत
    एक लालच में हम भी उसके लिए
    एक चॉकलेट लेने चले जाते हैं

    #बाल बनाते नहीं आते, फिर भी मेरे बाल बनाती है,
    छोटी बच्ची होकर भी, नानी माँ जैसे डांट लगाती है !

    #भतीजी को कभी किसी चीज के लिए न रोकना,
    उसे कोई काम करने के लिए न टोकना।

    #ना डरती है, ना शर्माती है,
    हर बात सीधे बोल जाती है,
    सारा दिन खेल में बिताती है,
    अपने आगे पीछे हमें भगाती है !

    #उसे देख के प्यार के मायने समझ आए
    मासूम-सी बोली सुनकर मन हर्षाए
    पर लोकडाउन के कालचक्र में ऐसा फंसे
    कई महीनों से अपनी गुड़ियाँ को मिल ना पाये
    कब होगी मुलाक़ात मेरी लाड़ो से यही सोचते है
    इन दूरियों के मिटने की बस हम राह देखते है।

    #मर्जी होने पर लेता है नींद
    वरना हर वक्त करता है मुझे तंग,
    लगता है मेरी भतीजी
    बड़ा होकर बनेगी दबंग।

    #सबसे प्यारी लगती है हमारी गुड़ियाँ
    सबसे न्यारि लगती है हमारी गुड़ियाँ
    इसलिए सबकी खुशियों की चाबी लगती है
    हमारी गुड़ियाँ।

    • Contact us
    • About Us
    • Privacy Policy
    Hindi-biography.com © Copyright 2023, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.