घर में आई नई भाभी नई खुशहाली और नई ऊर्जा लाती है। जीवन और घर में नया रंग और मनोरम लगने लगता है। तब आप इन आनंददायी भावों को भाभी के साथ शेयर करना चाहिए, इसलिए पेश कर रहे है-
अनुक्रम
Bhabhi Quotes
#सफलता के मार्ग पर नाम हो आपका
आसमान की सीमा पर मुकाम हो आपका
खुशियाँ और कामयाबी मिले इतनी की
सारा जहाँ हो आपका
#दुआ है की आप हमेशा खुश रहो
भैया के साथ हमेशा मस्त रहो
कुछ भी बात हो तो याद करना
ये देवर आपका उसी वक्त हाजिर हो जायेगा
#भैया के अच्छे कर्म थे कि आप
जैसी पत्नी मिली उनको
Bhabhi Shayari Status
#भैया और भाभी की जोड़ी रहे सलामत,
यही दुआ में खुदा से करता हूँ
भाभी मारे बेलन भैया को
बस उस वक्त का इन्तजार करता हूँ।
#नजरे नीचे रख,
भाभी मैं हूँ तेरी
#कुछ तो बात थी भाभी आप में,
तभी भैया आप पर फिसले थे।
#आप जैसी भाभी किस्मत वालों को मिलती हैं
जिनको भी मिलती हैं उनकी किस्मत खिलती हैं
#बारिश में फिसलना था सुना था
लेकिन भाभी आप पर कोई फिसल जाये
वो पहली बार देखा है।
#भाभी हो आप जैसी जो खुशियाँ बटोर कर लाये
किस्मत हैं हमारी जो आप हमारे घर आये
यह खुशियाँ आपके जीवन को संवार दे
आपके जन्मदिन पर यही कामना हम आपके लिए लेकर आये
Bhaiya Bhabhi Quotes in Hindi
#दोस्त तो बहुत आये जीवन में
लेकिन भाभी आपसे सुन्दर और
हसमुख दोस्त आज तक नहीं मिला।
#रब रखे आपको खुशियों से लबालब
जीवन में ना आए कभी कोई कमी,
आप हो इतनी क्यूट और मीठी
कि होना चाहिए आपका नाम स्वीटी।
#अपनी भाभी के साथ प्यार दोस्ती और अपनापन का रिश्ता रखो
क्यूंकि वो अपनी नन्द में अपनी बहन को तलाश करती हैं
# भाभी कम माँ हो आप,
हमारे घर का ताज हो आप
आप हो तो घर में खुशिया है
इसलिए हमारे दिल की धड़कन हो आप।
#भाई से न चला है घर-संसद,
भाभियाँ चलाती है घर-परिवार
#लक्ष्मी की मूरत ममता की सूरत
लाखो में एक हमारी भाभी
Bhabhi Funny Quotes
#भाभी के हाथ में बेलन और भैया से उनका मिलान हो,
कड़क उठेगी आसमान में बिजली भाभी का मूड खुदा
से भी भयानक हो।
#कभी-कभी जो मेरी मीठी डांट को भी सहती हैं
वो हैं मेरी प्यारी भाभी जो मुझको भैया कहती हैं
#हमारी तो दुआ है कोई गिला नहीं,
वह फूल जो आज तक खिला नहीं,
खुदा करे आज के दिन आपको
वह सब कुछ मिले, जो आज तक
किसी को कभी मिला नहीं।
#प्रिय नन्द जी, आप जल्दी से रिश्ता लेकर
आओं वरना मैं आपके भाई को भगा के ले जाउंगी
#दुआ मिले आपको इतनी कि जीवन हो जाए सफल,
हौसला मिले इतना कि मुश्किल हो जाये आपकी हल।
Bhabhi Ke Liye Shayari In Hindi
#दिल खोल कर दो उन्हें स्नेह व प्यार
क्योंकि माँ के बाद ही है भाभी
#उस रत भैया ने भी आपका घूँघट उठाया होगा,
अरे भाभी बताओ न आपने उस रात अपना भी दम दिखाया होगा
#दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहां भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
#मुस्कान आपकी कोई चुरा ना पाए,
कोई ग़म आपको कभी रुला ना पाये,
खुशियों के फूल खिले जीवन में ऐसे कि
कोई आंधी-तूफ़ान भी उन्हें हिला ना पाये।
#चाँद सा चेहरा है उनका और खूसबूरत का पूरा संसार है,
हाँ वो भाभी है मेरी जिनसे जुडी मेरी अपनी जान है।
# कर देना माफ़ अगर आपको कभी सताया हो,
किया करूँ भाभी आप भाभी काम दोस्त ज्यादा हो।
#भाभी छोटी हो या बड़ी, भाभी कहलाती है,
चलता है उसी से पीहर, वह है घर की लीडर